बहुत डिमांड में है ये कोर्सेज, लाखों में मिलती है सैलरी, जानिए करियर बनाने का सही तरीका

Top 4 Most demanding Courses after 12th

हर कोई चाहता है कि उसके पास एक बेहतरीन जॉब हो. जिसमें अच्छी खासी सैलरी हो, ताकि वो अपने परिवार के साथ सुख-शांति से बेहतरीन जीवन बिता पाये. 

इसलिए आज के दौर में हर कोई कुछ ऐसे कोर्सजे में पढ़ाई कर रहा है. जिसमें शानदार करियर बनाने का स्कोप और पैसा दोनों हो. अगर आप भी 12वीं के बाद ये कुछ खास कोर्सेज चुनते है, तो आपके पास भी फ्यूचर में बढ़िया भविष्य बनाने का बेहतरीन विकल्प होगा. तो आइये जानते है वो कोर्सजे कौन से है... 

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस 

एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बारे में आज हर कोई जानता है. इस का डिमांड पिछले कई सालों में खूब तेजी से बढ़ा है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का डिमांड सॉफ्टवेयर डिजाइनिंग से लेकर आईटी, ई-कॉमर्स, टेक्नोलॉजी और मेडिकल साइंस के भी क्षेत्रों में इस्तेमाल हो रहा है. ऐसे में आपके करियर के रूप में ये एक शानदार विकल्प हो सकता है. 

साइबर सिक्योरिटी 

साइबर सिक्योरिटी का काम ऑनलाइन बढ़ रहे अपराधों को कम करना है. ऐसे में आप साइबर सिक्योरिटी में अपना करियर बना सकते है. आजकल साइबर क्राइम में तेजी से इजाफा हुआ है. ये साइबर हर एक सेक्टर में होने के चांस रहते है. ऐसे में आपके लिए इस फील्ड में करियर के बेहतरीन विकल्प है. 

डाटा एनालिटिक्स 

डिजिटल मीडिया में डाटा एनालिटिक्स के पोस्ट पर आज के समय में योग्य और टैलंटेड कैंडिडेट्स की डिमांड बढ़ गई है. डाटा एनालिटिक्स में कंपनियां चीजों के सेल्स का पहले से अनुमान लगाकर कर रिसर्च करके अपनी स्ट्रैटेजी को और मजबूत करती है. ऐसे में उन्हें डाटा एनालिटिक्स में पारंगत और अच्छे कैंडिडेट्स चाहिए होते है. इसलिए ये बेहतर करियर ऑप्शंस में से एक है. 

नर्सिंग 

बीएससी नर्सिंग का कोर्स आज के समय में हर कोई करना चाहता है. आज के दौर में आये दिन आ रही बीमारियों की वजह से हेल्थ सेक्टर में लोगों की डिमांड बढ़ती जा रही है. डॉक्टर से लेकर नर्स और कम्पोंडर तक हर किसी की डिमांड तेजी से है. कोरोना वायरस के बाद हेल्थ सेक्टर में वैकेंसी तेजी से आयी है. इसलिए नर्सिंग में डिप्लोमा और कोर्स करना सबसे बेहतर विकल्प है.