भारत आज के दौर में स्पेस टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में कई सारे सफल परीक्षण कर रहा है. हर दिन नए-नए स्पेस प्रोजेक्ट भारत के अच्छे स्पेस वैज्ञानिक सफलता पूर्वक पूरा कर रहे है.
ऐसे में युवाओं के लिए स्पेस साइंस में करियर बनाने के लिए कई सारे विकल्प है. अगर आपको भी अनंत अंतरिक्ष में रूचि है. आप भी ग्रह-नक्षत्र और दूसरे ग्रहों पर रिसर्च करने में रूचि रखते है. या स्पेस साइंस में आपकी पकड़ है. तो इसमें अपना शानदार भविष्य बना सकते है. तो आइये जानते है कैसे आप स्पेस साइंस में करियर बना सकते है....
क्या है स्पेस साइंस स्टडी?
सबसे पहले आपको ये समझना बहुत ही जरुरी होगा कि ये स्पेस साइंस क्या होता है? इस कोर्स में किस चीज की पढ़ाई करायी जाती है? स्पेस साइंस, साइंस की कई सारी शाखाओं की ही तरह एक अहम भाग है. इसमें आपको अंतरिक्ष से जुड़ी चीजों के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाती है. आपको ग्रह-नक्षत्रों, तारों, धूमकेतु, आकाशगंगा, ग्लैक्सी आदि के बारे में बताया जाता है. अगर आप की भी गहरी रूचि अंतरिक्ष के अनसुलझे रहस्यों में है. तो आपके लिए ये स्ट्रीम सबसे बेस्ट है. इसके अंदर आप अंतरिक्ष के कई सारे रहस्यों को ढूढ़ने का काम करते है. आपको स्पेस साइंस में एस्ट्रोनॉमी व एस्ट्रोफिजिक्सए प्रामेट्ररी एटमॉस्फियर और एयरोनॉमीए अर्थ साइंसेस और सोलर सिस्टम आदि की शिक्षा दी जाती है. स्पेस साइंस के मुख्य भाग इस प्रकार से है...
- कॉस्मोलॉजी
- स्टेलर साइंस
- प्लेनेटरी साइंस
- एस्ट्रोनॉमी
- एस्ट्रोलॉजी
कैसे बनाये इसमें अपना करियर?
स्पेस साइंस में अपना करियर बनाने के लिए आपको 11वीं और 12वीं में मैथ के साथ साइंस लेना होगा. इसके बाद अपना ग्रेजुएशन बीएससी से करना होगा.
बीएससी करते समय आपके पास मैथ और फिजिक्स का होना अनिवार्य है. ग्रेजुएशन की डिग्री मिलने के बाद आप एस्ट्रोनॉमी थ्योरी या एस्ट्रोनॉमी ऑब्जर्वेशन कोर्स का कोर्स कर सकते है. इसके अलावा आप अपना मास्टर्स और पीएचडी भी इस क्षेत्र में कर सकते है.
क्या है जॉब और फ्यूचर?
स्पेस साइंस में डिग्री लेने के बाद आपके पास कई सारे जॉब और करियर के ऑप्शन होते है. इस फील्ड में शानदार नौकरी के साथ अच्छी सैलरी पैकजे भी मिलता है. बशर्ते आपके पास अंतरिक्ष में चल रही हलचल को जानने और समझने का जज्बा होना चाहिए. तभी आ एक बेहतरीन भविष्य इस क्षेत्र में बना सकते है. स्पेस साइंस में आप इन पदों पर जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है.....
- स्पेस साइंटिस्ट
- क्वालिटी एश्योरेंस स्पेशलिस्ट
- एस्ट्रोनॉमर
- जियोलॉजिस्ट
- एस्ट्रोफिजिसिस्ट
- मैटेरियोलॉजिस्ट
- रडार टेक्नीशियन
- रोबोटिक टेक्नीशियन
- सेटेलिट टेक्नीशियन