अगर आपके पास भी पॉलिटकल मुद्दों की बेहतर नॉलेज है और आप ने Political Science से ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन में डिग्री हासिल की है. तो आपके लिए इस फील्ड में कुछ शानदार करियर ऑप्शन है.
इस फील्ड में कुछ खासपोस्ट पर अच्छी सैलरी में जॉब कर सकते है. Political Science में आपको देश दुनिया की राजनीति के साथ इंटरनेशनल रिलेशन्स के बारे में विस्तार से पढ़ाया जाता है. इसके बावजूद कई सारे लोगों को लगता है कि Political Science से ग्रेजुएशन करना बेकार है क्योंकि उन्हें इसके बाद मिलने वाले कुछ शानदार करियर के अवसरों के बारे में ठीक से जानकारी नहीं होती है. अगर आप भी ऐसी ही दुविधा में है. तो आपकी ये परेशानी हम दूर कर देते है. आज हम आपको Political Science ग्रेजुएशन के बाद बेहतरीन जॉब अवसरों के बारे में हम विस्तार से बताने जा रहे है. तो आइये जानते है....
सिविल सर्विसेज की तैयारी और जॉब
अगर आपने Political Science में ग्रेजुएशन किया है तो आप सिविल सर्विसेज में अपना शानदार करियर बना सकते है. इसके लिए आईएएस (Indian Administrative Service) और आईएफएस (Indian Foreign Services) में आवेदन कर सकते है. ये दोनों नौकरियां सरकारी होती है और इसमें अच्छी सैलरी पैकेज होने के साथ-साथ फ्यूचर स्कोप ज्यादा होता है.
LLB
Political Science में ग्रेजुएशन के बाद आप लॉ के क्षेत्र में जा सकते है. आप ग्रेजुएशन के बाद LLB भी कर सकते है. इसके लिए आपको ऑल इंडिया बार का एग्जाम क्लियर करना होता है और इसके बाद आपको LLB में एडमिशन मिल जाता है. जहां से आप इंडियन जुडिशरी सिस्टम में काम कर सकते है.
पीएचडी और रिसर्च
Political Science में ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद आप इसी फील्ड में बतौर रिसर्चर अपना करियर बना सकते है. इसके लिए आपको Political Science में पीएचडी करनी होगी. एक बार पीएचडी करने के बाद आप गवर्नमेंट सेक्टर बतौर रिसर्चर अच्छा काम कर सकते है.
पत्रकारिता
इंडियन मीडिया में आज भी राजनीतिक विशेषज्ञ की काफी जरूरत होती है. अगर आपने Political Science में डिग्री ली है और आपको जमीनी स्तर की राजनीति का गहरी जानकारी है. तो आप बहुत ही आराम से मीडिया में बतौर राजनीतक विश्लेषक काम कर सकते है. Political Science के बाद पत्रकारिता में आपके लिए बेहतर करियर ऑप्शन होता है.
सोशल सेर्विएज
Political Science करने के बाद कई सारी संस्थाओं के साथ जुड़कर काम कर सकते है. आपके पास एनजीओ के साथ भी मिलकर सोसाइटी वेलफेयर के लिए आप बढ़िया काम कर सकते है.