BA LLB के बाद आप भी बना सकते है इन क्षेत्रों में शानदार करियर

Career Scopes after BA LLB

भारत में वकील बनने के लिए कई सारे लोग BA LLB में एडमिशन लेते है और इस फील्ड में अपना ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद वकील बन जाते है. वकील का प्रोफेशन भारत में जाने-माने प्रतिष्ठि कामों में से एक है.

 इस फील्ड में करियर बनाने के लिए आपके पास कई सारे विकल्प होते है. साथ ही एक वकील होने के नाते आपको देश के कानून की काफी ज्यादा नॉलेज होती है. जिसकी वजह से आपके पास पावर आ जाती है. अगर आप भी काला कोट पहनकर बेहतरीन वकील बनने में रूचि रखते है. तो ये आर्टिकल आप के लिए है. आज हम आपको BA LLB में एडमिशन से लेकर इसमें फ्यूचर स्कोप तक हर एक चीज की जानकारी देने जा रहे है. इसे जानने के बाद आप भी BA LLB करके अपना सुनहरा भविष्य इस फील्ड में बना सकते है. 

BA LLB में एडमिशन कैसे ले?

BA LLB में दाखिला आपको 12वीं के बाद से ही मिल जाती है. लेकिन अगर आप 12वीं के बाद LLB करते है. तो ये कोर्स पूरे 5 सालों के लिए होता है. वही अगर आप ग्रेजुएशन के बाद इस कोर्स को करते है. तो आपको सिर्फ 3 साल ही पढ़ना होता है. BA LLB में एडमिशन लेने के लिए आपको ऑल बार कॉउन्सिल का एग्जाम क्लियर करना होता है. जिसके बाद ही आपका एडमिशन BA LLB में होता है. 

BA LLB के बाद करियर

एक बार BA LLB में एडमिशन मिल गया तो उसके बाद आपकी पढ़ाई पूरी होने पर आप एक ग्रेजुएट वकील हो जाते है. कॉलेज से निकलने के बाद आपके पास कई सारे करियर विकल्प उपलब्ध होते है. जोकि इस प्रकार से है... 

वकालत करना 

एक बार BA LLB की डिग्री पूरी होने के बाद आप देश के किसी भी अदालत से अपनी लॉ की प्रैक्टिस कर सकते है. इसके लिए आपको उस राज्य/जिले के बार कॉउन्सिल में अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके बाद एक एग्जाम होता है, जिसे पास करके आप देश के किसी भी अदालत से अपना लॉ प्रैक्टिस कर सकते है. 

कॉर्पोरेट जॉब 

आज कॉर्पोरेट सेक्टर में लोग लीगल मसलों को सुलझाने के लिए कंपनी में लॉ फर्म का गठन कर रहे है. जो उन्हें लीगल मैटर्स से बाहर निकालते है. साथ ही कंपनी के लीगल एडवाइजर के रूप में काम करते है. इसलिए BA LLB पूरा होने के बाद आप कॉर्पोरेट सेक्टर में इन जॉब्स के लिए अच्छे से अप्लाई कर सकते है. 

जज की जॉब 

अगर आपने अपना BA LLB कर लिया है और साथ ही आपके पास बतौर अधिवक्ता आप ने उच्च न्यायालय में तकरीबन 7 से 10 साल तक काम किया है. तो आप न्यायपालिका द्वारा होने वाली परीक्षा को पास करके आप जज बन सकते है. इसके लिए आपकी आयु 45 वर्ष से अधिक न हो और आप उस राज्य के मूल निवासी होने चाहिए. 

LLM कर सकते है 

लॉ में पोस्ट ग्रेजुएशन को LLM कहते है. अगर आपको एजुकेशन सेक्टर में जाना है. तो आप BA LLB करने के बाद इसमें पोस्ट ग्रेजुएशन कर सकते है. इसके बाद आप UGC-NET या CET का एग्जाम क्लियर करके बतौर लॉ के प्रोफेसर किसी भी यूनिवर्सिटी में आराम से जॉब कर सकते है.