आज हर कोई घर बनवाते समय उसके अंदर के इंटीरियर पर खासा ध्यान दे रहा है. ताकि उनका घर अंदर और बाहर दोनों तरफ से खूबसूरत और अट्रैक्टिव दिखाई दे.
किसी भी घर की खूबसूरती उसके इंटीरियर डिजाइनिंग में छुपी होती है. अगर घर को आपने अच्छे इंटीरियर डिज़ाइनर के देख रेख में डिज़ाइन करवाया है. तो काफी ज्यादा लोगों को आकर्षित करती है. साथ ही देखने वाले लोगों को खूब पसंद आता है. इसकी वजह से आजकल मार्किट में इंटीरियर डिज़ाइनर की डिमांड्स तेजी से बढ़ रही है. ऐसे में इंटीरियर डिजाइनिंग एक बेहतर करियर ऑप्शन के तौर पर उभर रहा है. आप भी इस फील्ड में अपना शानदार करियर बना सकते है. तो आइये जानते है कि इंटीरियर डिजाइनिंग में करियर बनाने के शानदार तरीकों के बारे में....
इन इंटीरियर डिजाइनिंग के इन कोर्सज में ले सकते है एडमिशन
अगर आप भी इंटीरियर डिजाइनिंग में अपना शानदार करियर बनाना चाहते है तो आपको 10+2 के बाद इंटीरियर डिजाइनिंग के कई सारे कोर्सेज में से किसी एक में एडमिशन लेना होता है. इंटीरियर डिजाइनिंग के लिए आप सर्टिफिकेट, डिप्लोमा और ग्रेजुएशन का कोर्स कर सकते है. सर्टिफिकेट कोर्सेज 6 महीने से एक साल में पूरे होते है. तो वही डिप्लोम में 1-2 साल और ग्रेजुएशन का प्रोग्राम 3-5 साल का होता है.
भारत में इंटीरियर डिजाइनिंग के टॉप कोर्सेज और कॉलेज
1. सर्टिफिकेट – इंटीरियर डिज़ाइन
इंटीरियर डिज़ाइन एंड डेकोरेशन
2. पीजी सर्टिफिकेट कोर्स – इंटीरियर डिज़ाइन
3. डिप्लोमा – इंटीरियर डिज़ाइन
इंटीरियर डिज़ाइन एंड आर्किटेक्चर
4. पीजी डिप्लोमा – इंटीरियर डिज़ाइन
5. बीए – इंटीरियर डिज़ाइन
इंटीरियर आर्किटेक्चर एंड डिज़ाइन
6. बीएससी – इंटीरियर डिज़ाइन
7. बीआर्क. – इंटीरियर डिज़ाइन
8. बैचलर ऑफ़ इंटीरियर डिज़ाइन
9. बैचलर ऑफ़ डिज़ाइन – इंटीरियर डिज़ाइन
10. एमए/ एमएससी – इंटीरियर डिज़ाइन
11. मास्टर ऑफ़ डिज़ाइन/ एमआर्क. – इंटीरियर डिज़ाइन एंड प्लानिंग
ये सभी कोर्सेज आप भारत के इन संस्थानों के पूरा कर सकते है...
आप इन सभी कोर्सेज को भारत के इन यूनिवर्सिटीज और कॉलेजेज से कम्पलीट कर सकते है....
- नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी, नई दिल्ली
- इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंडियन इंटीरियर डिज़ाइनर्स, नई दिल्ली
- क्राइस्ट यूनिवर्सिटी, कोचीन
- स्कूल ऑफ़ इंटीरियर डिज़ाइन, अहमदाबाद
- साउथ डेल्ही पॉलिटेक्निक फॉर वीमेन, दिल्ली
- सेंट फ्रांसिस इंस्टीट्यूट ऑफ़ आर्ट एंड डिज़ाइन, मुंबई
- IIT, बॉम्बे
- पर्ल एकेडमी, दिल्ली
- आर्क एकेडमी ऑफ़ डिज़ाइन, जयपुर, राजस्थान
- करियर स्कोप और जॉब अवसर
इंटीरियर डिजाइनिंग का कोर्स करने के बाद आपके पास कई सारे जॉब ऑप्शन होते है. जो आपको एवरेज 3 लाख के पैकेज से लेकर 10 लाख तक का पैकेज दिला सकते है. इस कोर्स के बाद आप इन क्षेत्रों में जॉब करते हुए अपना बेहतर करियर बना सकते है....
- कॉर्पोरेट डिज़ाइनर
- हेल्थकेयर डिज़ाइनर
- यूनिवर्सल डिज़ाइनर
- इंटीरियर डिज़ाइनर – होम डेकोर
- इंटीरियर डिज़ाइनर – किचन एंड बाथ