दिल्ली यूनिवर्सिटी देश की जानी-मानी यूनिवर्सिटी हैं. यहां पर देश के कई राज्यों समेत विदेशों से भी हर साल हजारों बच्चे एडमिशन लेने आते हैं. पिछले साल की ही तरह इस साल भी कोविड के केस तेजी से बढ़े थे.
जिससे एक बार फिर से डीयू के एडमिशन प्रोसेसे को लेट कर दिया. अब ऑफिसियल रिपोर्ट के मुताबिक इस साल 1 अक्टूबर को डीयू का पहला कटऑफ आने वाला हैं. जिस के बाद से दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिला शुरू हो जायेगा. तो आइये जानते है कि डीयू में कटऑफ आने के बाद एडमिशन की अन्य प्रक्रियाओं के बारे में....
डीयू की पूरी कटऑफ लिस्ट
इस साल डीयू का कटऑफ एक बार फिर से लेट आ रहा हैं. पिछले साल भी एडमिशन प्रोसेस में बहुत ज्यादा देरी हुई थी. लेकिन अब डीयू ने आधिकारिक तौर पर ये घोषणा कर दी हैं कि वो पहला कटऑफ 1 अक्टूबर को निकालेगी. डीयू ने ये भी बताया है कि 25 अक्टूबर को स्पेशल कटऑफ भी जारी होगी. साथ ही सीट बचने पर स्पेशल ड्राइव की कटऑफ 13 नवंबर 2021 तक आती रहेगी. तो आइये जानते हैं डीयू के पूरे कटऑफ लिस्ट के बारे में..
- पहला कटऑफ: 01 अक्टूबर 2021
- दूसरा कटऑफ: 09 अक्टूबर 2021
- तीसरा कटऑफ: 16 अक्टूबर 2021
- स्पेशल कट ऑफ लिस्ट: 25 अक्टूबर, 2021
- चौथी कटऑफ: 30 अक्टूबर 2021
- पांचवी कटऑफ: 08 नवंबर 2021
- सीट बचने पर स्पेशल ड्राइव लिस्ट: 13 नवंबर 2021
कैसी होती है एडमिशन प्रक्रिया?
एक बार कटऑफ निकलने के बाद आप ऑनलाइन एडमिशन लेंगे या सेंटर पर जा कर ऐसी कोई घोषणा नहीं हुई हैं. लेकिन हम आपको बता दें कि आमतौर पर अगर आपका नम्बर किसी कटऑफ में मैच हो जाता हैं. तो आप उस कॉलेज में एडमिशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. पिछले साल ऑनलाइन तरीके से एडमिशन के लिए कॉउन्सिलिंग हुई थी. लेकिन इस बार की स्थिति के बारे में अभी तक कोई सूचना नहीं मिली है. इस साल बोर्ड एग्जाम न होने की वजह से डीयू के कटऑफ हाई जाने की उम्मीदें ज्यादा है. साथ ही कटऑफ से संबंधित सारी जानकारी आप दिल्ली यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पता कर सकते हैं. जोकि du.ac.in हैं.