अक्सर कई सारे लोग 12th पास करने के बाद ये सोचने लगते हैं कि अब क्या करें? हमारे देश 12th के लोग आगे की क्लासेज में एडमिशन लेते हैं.
लेकिन कई सारे लोगों इस बात से काफी परेशान रहते हैं कि आगे कौन सा कोर्स करें? बेहतर करियर के लिए ग्रेजुएशन किस फील्ड में करें? ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे कोर्सेज और अच्छे विकल्पों के बारे में जिन्हें करके, आप अपना बेहतर करियर बना सकते हैं. तो आइये जानते हैं उन सभी कोर्सेज और विकल्पों के बारे में...
12th के बाद करियर ओरिएंटेड कोर्सेज
बाहरवीं सफलता से पास करने के बाद कई सारे टीनएजर्स को ऐसी समस्या आती हैं. वो काफी दुविधा में रहते हैं कि की फील्ड में ग्रेजुएशन करें? क्या करना बेहतर रहेगा? ऐसे में सही मार्गदर्शन न होने की वजह से वो कई बार गलत फील्ड में एडमिशन ले लेते हैं. जिससे उन्हें आगे चलकर करियर चुनने और जॉब्स में मुश्किलें आती है.
इंजीनिरिंग: अगर आपने विज्ञान अपनी बाहरवीं की पढ़ाई पूरी की हैं, तो आप 12th करने के बाद आपके करियर के लिए इंजिनीरिंग के क्षेत्र में बेहतरीन ऑप्शन खुले होते हैं.इंजीनियरिंग के लिए आपको मैथ के साथ फिजिक्स और केमिस्ट्री लेना होता हैं. 12th के बाद आप बी.टेक करके किसी भी जगह बतौर इंजीनियर शानदार जॉब कर सकते हैं. इंजिनीरिंग में आप सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और कंप्यूटर साइंस ट्रेड चुन सकते हैं.
मेडिकल साइंस: अगर आपने अपना 12th बायोलॉजी से किया हैं, तो आप मेडिकल साइंस में शानदार करियर बना सकते हैं. इसके लिए आपको नीट का एग्जाम क्लियर करके एमबीबीएस का कोर्स करना होता हैं. इसके अलावा आप बी. फार्मा, एम फार्मा, डी फार्मा जैसे कोर्सेज भी कर सकते हैं.
कॉमर्स स्ट्रीम: अगर आपको बैंक में या चार्टेड अकाउंटेंट में अपना करियर बनाना हैं. तो आप 12th में कॉमर्स स्ट्रीम के सब्जेक्ट्स ले सकते हैं. इसमें आपको इकॉनमी आदि के बारे में पढ़ाया जाता हैं. इसके बाद अपना शानदार करियर बैंकिंग या बिजिनेस में बना सकते हैं. इसके लिए आप बीबीए जैसी कोर्सेज कर सकते हैं.
आर्ट्स स्ट्रीम: इन दोनों के अलावा अगर आप ने 12th आर्ट्स स्ट्रीम से की है. तो आप अपना करियर सिविल सर्विसेज, पॉलिटिक्स, हिस्ट्री आदि में बना सकते हैं. आप बतौर प्रोफेसर कई सारे यूनिवर्सिटीज में बीए, एमए, पीएचडी करने के बाद पढ़ा सकते हैं.
12th के बाद प्रफेशनल कोर्सेज
इसके अलावा आप 12th के बाद कई सारे करियर ओरिन्टेड डिप्लोमा कोर्सेज भी कर सकते हैं. जिसके बाद आप अच्छी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं. जोकि इस प्रकार है...
होटल मैनेजमेंट: आप 12th के होटल मैनेजमेंट के फील्ड में सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्सेज कर सकते हैं. जिसमें आपको एक होटल के आर्गेनाइजेशन के अंदर हर एक चीजों को अच्छे मैनेज करने की कला सिखाई जाती हैं.
कंप्यूटर कोर्सेज: आप अगर कम्प्यूटर्स में रूचि रखते हैं. तो इससे जुड़े कई सारे टेक्निकल कोर्सेज कर सकते हैं. जिनके बाद आपको अच्छी नौकरी मिल जाती हैं. इसमें आप कोडिंग, सॉफ्टवेयर डेवेलपर, वेब डिजाइनिंग का कोर्स कर सकते हैं.
इंजिनीरिंग डिप्लोमा: अगर आप इंजिनीरिंग करना चाहते हैं, तो 12th के बाद आप इसमें पॉलिटेक्निक डिप्लोमा कर सकते हैं. जिसके बाद आपके टेक्निकल डिग्री हो जायेगा. जिससे आपको आसानी से जॉब मिल सकता हैं.