10th के बाद ऐसे बना सकते हैं अपना शानदार करियर, जानिए इनके बारे में

Top Career Options after 10th

अक्सर कई सारे लोग 10th पास करने के बाद ये सोचने लगते हैं कि अब क्या करें? भारत में 10th के लोग आगे की क्लासेज में एडमिशन लेते हैं. 

लेकिन कई सारे लोगों इस बात से काफी परेशान रहते हैं कि आगे कौन सा कोर्स करें? बेहतर करियर के लिए 11th में कौन सा स्ट्रीम करें? ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे कोर्सेज और 10th के बाद अच्छे विकल्पों के बारे में जिन्हें करके आप अपना बेहतर करियर बना सकते हैं. तो आइये जानते हैं उन सभी कोर्सेज और विकल्पों के बारे में... 

10th के बाद 11th में ये सब्जेक्ट चुन सकते 

अगर आपने अपनी 10th की पढ़ाई पूरी कर ली हैं. तो आप 11th में अपने रूचि के हिसाब से कई सारे स्ट्रीम में एडमिशन ले सकते हैं. 11th में आपके पास कई सारे सब्जेक्ट्स के विकल्प होते हैं. 

साइंस स्ट्रीम: अगर आपको विज्ञान में रूचि हैं, तो आप 10+2 में विज्ञान के विषयों को चुन सकते हैं. जैसे फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स और बायोलॉजी जैसे विषयों को चुन सकते हैं. इस में अपनी 12th करने के बाद आपके करियर के लिए इंजिनीरिंग और मेडिकल साइंस के बेहतरीन ऑप्शन खुले होते हैं. मेडिकल लाइन में जाने के लिए आपको फिजिक्स और केमिस्ट्री के साथ बायोलॉजी लेना पड़ता हैं, जबकि इंजीनियरिंग के लिए आपको बायोलॉजी के जगह मैथ लेनी होती हैं. 

कॉमर्स स्ट्रीम: अगर आपको बैंक में या चार्टेड अकाउंटेंट में अपना करियर बनाना हैं. तो आप 11th में कॉमर्स स्ट्रीम के सब्जेक्ट्स ले सकते हैं. इसमें आपको इकॉनमी आदि के बारे में पढ़ाया जाता हैं. इसके बाद अपना शानदार करियर बैंकिंग या बिजिनेस में बना सकते हैं. इसके लिए आप बीबीए जैसी कोर्सेज कर सकते हैं. 

आर्ट्स स्ट्रीम: इन दोनों के अलावा आप 10th के बाद आर्ट्स स्ट्रीम चुन सकते हैं. इसमें आपको राजनितिक शास्त्र, समाजशास्त्र, इतिहास आदि के बारे में पढ़ाया जाता हैं. इसके बाद आप अपना करियर सिविल सर्विसेज, पॉलिटिक्स, हिस्ट्री आदि में बना सकते हैं. आप बतौर प्रोफेसर कई सारे यूनिवर्सिटीज में बीए, एमए, पीएचडी करने के बाद पढ़ा सकते हैं. 

10th के बाद व्यवसायिक कोर्सेज 

इसके अलावा आप 10th के बाद कई सारे करियर ओरिन्टेड डिप्लोमा कोर्सेज भी कर सकते हैं. जिसके बाद आप अच्छी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं. जोकि इस प्रकार है... 

होटल मैनेजमेंट: आप 10th के होटल मैनेजमेंट के फील्ड में सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्सेज कर सकते हैं. जिसमें आपको एक होटल के आर्गेनाइजेशन के अंदर हर एक चीजों को अच्छे मैनेज करने की कला सिखाई जाती हैं. 

कंप्यूटर कोर्सेज: आप अगर कम्प्यूटर्स में रूचि रखते हैं. तो इससे जुड़े कई सारे टेक्निकल कोर्सेज कर सकते हैं. जिनके बाद आपको अच्छी नौकरी मिल जाती हैं. 

इंजिनीरिंग डिप्लोमा: अगर आप इंजिनीरिंग करना चाहते हैं, तो 10th के बाद आप इसमें पॉलिटेक्निक डिप्लोमा कर सकते हैं. जिसके बाद आपके टेक्निकल डिग्री हो जायेगा. जिससे आपको आसानी से जॉब मिल सकता हैं.