Skin Tips: मानसून के मौसम में एक्ने और पिंपल से छुटकारा पाने के लिए लगाइए ओट्स स्क्रब

Use Different Kinds of Scrubs in This Monsoon Season for Skin Infection

मानसून ने तेजी से पूरे देश में दस्त दे दी हैं. जिसके कारण देश के कई राज्यों में भारी बारिश हो रहे हैं. बारिश में नमी की वजह से की सारे स्किन इन्फेक्शन फैलाने वाले बैक्टेरिया सक्रिय हो जाते हैं. 

जिनकी वजह से चेहरे पर पिंपल, एक्ने,ब्लैकहेड्स और व्हीटहेड्स हो जाते हैं. नमी की वजह से हमारी स्किन कोई काफी नुकसान पहुंचता हैं. इनको सुरक्षित रखने के लिए स्क्रब्स करने की काफी जरूरत होती हैं. इसलिए अगर हम अपने चेहरे पर ओट्स से बने स्क्रब्स को लगाते हैं. तो इससे हमारे स्किन एक्ने और पिंपल फ्री हो जाती हैं. ओट्स स्क्रब्स से चेहरे पर काफी निखार आता हैं. चलिए जानते है कि इसको कैसे इस्तेमाल करते हैं. ओट्स स्क्रब्स अलग-अलग चेहरे के हिसाब से बनाया जाता हैं. जैसे ऑयली फेस के लिए, ड्राई फेस के लिए, ब्लैकहेड्स के लिए आदि. 

ऑयली स्किन के लिए कैसे बनाये ओट्स स्क्रब्स?

हमारी स्किन कई बार बहुत ज्यादा ऑयली हो जाती हैं. जिसकी वजह से चेहरे के पोर्स में गंदगी जमा हो जाती हैं. जो धीरे-धीरे पिंपल का रूप ले लेते हैं. ऐसे में ऑयली स्किन के लिए हमें एक चम्मच ओट्स पाउडर चाहिए. इसमें गर्म पानी मिलाकर इसका पेस्ट बना लेना हैं. इसके बाद जब ये ठंडा हो जाये तो से हमें चेहरे और गर्दन पर लगाकर 2 से 4 मिनट तक स्क्रब करना हैं. इसके बाद इसे 10 मिनट तक लगे रहने देना हैं. पहर साफ पानी से मुंह धुल लेना हैं. इसका इस्तेमाल करने से डेड सेल्स खत्म हो जाते हैं. 

ब्लैकहैड के लिए ओट्स और गुलाब जल स्पेशल 

अगर हमारे चेहरे पर ब्लैकहेड्स हो गए हैं. तो ऐसे में हमें गुलाब जल स्पेशल ओट्स स्क्रब्स का इस्तेमाल करना चाहिए. इसे बनाने के लिए एक चम्मच ओट्स पाउडर में एक चम्मच गुलाब जल मिलाकर पेस्ट तैयार करना हैं. इसके बाद अच्छे से अपने स्किन पर लगाकर स्क्रब करना हैं. ठीक 10 मिनट बाद साफ पानी से मुंह धुल लेना हैं. गुलाब जल स्पेशल ये स्क्रब चेहरे से ब्लैकहेड्स हटाने के साथ-साथ चेहरे पर निखार लाता हैं. 

जब सेंसिटिव स्किन हो तब कैसा स्क्रब बनाये?

हमारी स्किन बहुत सेंसिटिव होती हैं. ऐसे में खास तौर पर एलोवेरा युक्त ओट्स स्क्रब बनाना चाहिए. इसके लिए एक चम्मच ताजा एलोवेरा जेल में ओट्स पाउडर मिलाये. इस पेस्ट को अच्छे से लगाकर धीरे-धीरे स्क्रब करने से चेहरा बेदाग़ और सुंदर दिखाई देता हैं. 

ओट्स स्क्रब में विटामिन ई और एंटी ऑक्सीडेंट पाये जाते हैं. जो चेहरे पर जमी गंदगी को साफ करने में हमारी मदद करती हैं. इसके साथ-साथ ओट्स में एंटी बैक्टेरियल गुण पाये जाते हैं. जो स्किन की देखभाल करके हमको सुंदर बनाते हैं.