Song Writer या Lyricist कैसे बने? जानिए पूरी डिटेल्स

How To Become A Song Writer or Lyricist?

आप में से शायद ही कोई ऐसा हो जिसे गाने सुनने पसंद न हो. हर कोई अपनी पसंद और टेस्ट के हिसाब से हिंदी, इंग्लिश, पंजाबी, और अन्य भाषाओं के गीत सुनना पसंद करते हैं. 

संगीत दिमाग को शांत रखने का सबसे बेहतरीन कारक माना जाता है. मनोविज्ञान के अनुसार संगीत आपको ताजगी का एहसास दिलाता है. ताकि आपका मन एकदम शांत हो और बोरियत से दूर रहे. कई सारे ऐसे लोग भी होते हैं जिन्हें गाना सुनने के साथ-साथ लिखना भी पसंद होता है. वो खुद म्यूजिक कंपोजर या राइटर बनना चाहते हैं. जो गीत कोई सिंगर गाता है, वो असल में कोई और संगीत लिखने वाला लिखता है. इसलिए सांग राइटर यानि लिरिसिस्ट बहुत पहले से ही एक बेहतरीन प्रोफेशन के तौर पर प्रतिष्ठित हैं. हिंदी सिनेमा में कई सारे बेहतरीन गीत लिखने वाले हुए हैं. जैसे साहिर लुधियानवी, गुलज़ार, जावेद अख़्तर , गोपालदास नीरज, शैलेन्द्र, लता मंगेशकर, हरिवंश राय बच्चन, शौक़त परदेशी, निलेश मिश्रा और किशोर कुमार जी जैसे कई सारे जानी-मानी हस्तियों ने बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक गीत लिखें हैं. अगर आप भी बतौर Song Writer या Lyricist अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो आज हम आपको इसके बारे में हर एक जानकारी देने जा रहे हैं.. 

Song Writer या Lyricist क्या करता है?

एक Song Writer या Lyricist फिल्मों, टीवी शोज, रेडियो कार्यक्रमों, नाटकों, विज्ञापनों, वेब सीरीज और नुक्कड़ नाटकों के लिए गीत लिखने का काम करते हैं. जो भी गीत हम सुनते है. उन्हें कई बार गाने वाला सिंगर दूसरा होता है और उन्हें लिखने वाला दूसरा. आम-बोलचाल की भाषा में इन्हें संगीतकार कहा जाता है. जो गीतों को शब्दों में पिरोने का काम करते है. 

एक संगीतकर मौके की नजाकत को देखते हुए गीत लिखता है. जिसकी वजह से वो अधिक बार समसामयिक विषयों और फिल्मों आदि में मौके या सीन के अनुकूल गीत लिखते हैं. तभी तो बतौर ऑडियंस आप उससे कनेक्ट कर पाते है. साथ ही कुछ ऐसे भी लिरिसिस्ट होते हैं, जो गाना भी खुद लिखते है और उन्हें गाते भी खुद ही हैं. 

song writer profession

Song Writer या Lyricist बनने के योग्यता से ज्यादा जरुरी होती है स्किल्स 

Song Writer या Lyricist बनने के लिए आपको किसी भी प्रकार को कई कोर्स करने की जरूरत नहीं होती हैं. अगर आपके अंदर स्किल्स है और आप अच्छेगीत लिख सकते हैं. तो आप बहुत ही आराम से संगीतकार बन सकते है. लेकिन अपने अंदर के स्किल्स और हुनर को और बेहतर करने के लिए आप कई सारे म्यूजिक कोर्स कर सकते हैं. जहां पर आपके अंदर की प्रतिभा को निखरने का मौक मिल जाता हैं. 

Song Writer या Lyricist बनने के लिए जरुरी होते हैं ये स्किल्स 

  1. सफल सांग राइटर बनने के लिए आपके पास गहन चिंतन करने की क्षमता होनी चाहिए. अगर आप विषयों पर अच्छे से सोच सकते हैं, तभी आप एक बेहतर संगीत को शब्दों में पिरो कर अच्छा गाना लिख सकते हैं. 
  2. आपके अंदर क्रिएटिविटी होनी चाहिए. जीवन के हर एक उतार-चढ़ाव और समसामयिक हालात को अगर आप गीत के जरिए कलात्मक तरीके से प्रस्तुत करना जानते हैं. तो आप एक अच्छे लिरिसिस्ट बन सकते हैं. एक संगीतकार के लिए जरुरी है कि चीजों को दिल की गहराई से महसूस करें. 
  3. गीत लिखने के टेक्निकल अस्सपेक्टस पता होने चाहिए. बतौर सांग राइटर अगर आपको इसके के टेक्निकल अस्सपेक्टस की जानकारी है. तभी ही आप किसी भी प्रकार के सीन के लिए एक बेहतर गीत लिखने में सफल हो पाएंगे. 

Song Writer या Lyricist बनने के लिए कुछ प्रतिष्ठित कोर्सेज 

अगर आप एक बेहतर जीत सभी टेक्निकल पहलुओं का ध्यान देकर लिखना चाहते हैं. तो आपको म्यूजिक में डिग्री जरूर लेना चाहिए. इसके लिए कई सारे कोर्सेज चलते है. आप Song Writer या Lyricist बनने के लिए ये कॉरेसज कर सकते हैं... 

  1. बैचलर्स ऑफ़ आर्ट्स इन म्यूजिक 
  2. बैचलर्स ऑफ़ आर्ट्स इन म्यूजिक कंपोजर 
  3. बैचलर्स ऑफ़ आर्ट्स इन म्यूजिक वोकल 
  4. बैचलर्स ऑफ़ आर्ट्स इन म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट्स