लिखना एक कला है और इंसान इसे धीरे धीरे सिख सकता हैं. एक बेहतर लेखक वही होता है जो एक बेहतर पाठक होता है, क्योंकि एक पाठक ही लेखन की विधा, उतार-चढ़ाव और शब्दों का प्रयोग अच्छे से समझ सकता हैं.
एक बेहतर लेखक बनने के लिए आपको इन बातों का ख़ास ध्यान देना होगा.
1. आप जिस भी लैंग्वेज में लिखना चाहते है आप शौक से लिखिए लेकिन जरुरी है कि आपको उस भाषा का ज्ञान होना चाहिए. शब्दों पर अच्छी पकड़ का होना बहुत जरूरी हैं.
2. आपके पास बेहतरीन नॉलेज होना चाहिए जिससे आप अपने लेख को बहुत ही इंटरेस्टिंग और आकर्षित बना सकें.
3. लिखते समय आप एक ऐसी शैली का उपयोग करे जो पाठक को बांध कर रखें.
4. लेख में सस्पेंस होना चाहिए जिससे पढ़ने वाले में उत्सुकता बना रहे.
5. लेख रोचक और रसीला होना चाहिए जिससे पाठक बोर न हो.
6. लेख में हास्यात्मकता, गंभीरता, संवेदना आदि का मेल होना चाहिए जिससे पाठक खुद को उससे कनेक्ट कर सके.
7. किसी भी प्रकार की राइटिंगत्रुटि नहीं होनी चाहिए.
8. लेख आपका होना चाहिए किसका चुराकर अपना न कहे.
9. लेख अगर फैक्ट्स आधारित है तो उसमें फैक्ट्स सही होने चाहिए.
10. आपका लेख किसी भी प्रकार का तनाव न पैदा करे.