बॉलीवुड की इन मेगाबजट फिल्मों का हुआ था बुरा हाल, दिवाली के दिन ही निकला था बॉक्स-ऑफिस पर दिवाला
- Anurag Shukla |
- 01 Nov 2021
बॉलीवुड में कई सारी फिल्मों हर साल बनाई जाती हैं. जिसमें से कुछ फिल्में लो बजट में बनकर तैयार होती है, तो कुछ फिल्मों को बड़े सुपरस्टार्स के साथ मेगाबजट में बनाया जाता है.
हालांकि इतने पैसे लगाने के बाद भी कुछ फिल्में बॉक्स-ऑफिस पर अपना जलवा बिखरने में नाकामयाब हो जाती हैं. अक्सर इंडिया में फिल्मों को रिलीज़ करने के लिए फेस्टिव सीजन को काफी महत्व दिया जाता है. ताकि ये फिल्में इन दिनों रिलीज़ होकर अच्छी कमाई कर सकें. लेकिन इनमें से कई फिल्में फेस्टिव सीजन में रिलीज़ होने के बाद भी कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा पाती. आज हम आपको ऐसी ही मेगाबजट की फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं. जिनका दिवाली के दिन ही निकल गया था बॉक्स-ऑफिस पर दिवाला....
ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान
साल 2019 में आयी ये फिल्म शुरुआती दिनों में भारत की पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन कही जाने लगी थी. लेकिन जब ये फिल्म दिवाली 2019 में दिवाली के समय पर रिलीज़ की गयी. तो दर्शकों और फैंस की सारी उम्मीदें टूट गयी थी. इस फिल्म में आमिर खान, अमिताभ बच्चन, कटरीना कैफ, फातिमा सना शेख जैसे बड़े एक्टर्स शामिल थे. साथ ही इस फिल्म को 300 करोड़ रुपए की लागत में बनाया गया था. लेकिन बॉक्स-ऑफिस पर इसका पूरा कलेक्शन सिर्फ 335 करोड़ पर ही सिमट गया था.
मिशन कश्मीर
इस फिल्म को साल 2000 में विधु विनोद चोपड़ा के निर्देशन में बनाया गया था. इसमें ऋतिक रोशन, संजय दत्त, प्रीति जिंटा जैसे कई दिग्गज कलाकार शामिल थे. इसको भी काफी महंगे बजट में बनाया गया था, लेकिन दर्शकों को इसकी कहानी समझ नहीं आयी और ये फिल्म बॉक्स-ऑफिस कलेक्शन के मामले में पिछड़ गयी. इसको भी दिवाली के मौके पर ही रिलीज़ किया गया था.
सांवरिया
साल 2007 में संजयलीला भंसाली के निर्देशन में बनी ये फिल्म भी फ्लॉप साबित हुई थी. इस फिल्म से ही रणबीर कपूर अऊर सोनम कपूर ने एक साथ अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. सांवरिया को संजयलीला भंसाली का ड्रीम प्रोजेक्ट भी माना जा रहा था. लेकिन दिवाली के मौके पर बनी ये फिल्म दर्शकों की उमीदों पर खरी नहीं उतरी थी.
मैं और मिसेज खन्ना
साल 2009 में दिवाली के मौके पर रिलीज़ हुई इस फिल्म को भी दर्शकों ने पसंद नहीं किया था. इस फिल्म में सलमान खान, करीना के साथ ऊके छोटे भाई सोहले खान भी मुख्य भूमिका में नजर आये थे. बावजूद इसके इस फिल्म की कहानी दर्शकों को आकर्षित नहीं कर सकी.