मर्डर मिस्ट्री बनी ये 5 थ्रिलर फिल्में देखकर घूम जाएगा माथा, क्या कोई ऐसे भी मर्डर कर सकता है?

5 Best Movies Of Bollywood Which Are Based On True Murder Mystery

बॉलीवुड में आये दिन कई सारी फिल्में बनती है. जिनमें से कुछ काल्पनिक होती है. तो कुछ सत्य घटना पर आधारित होती है. इंडस्ट्री में काफी समय से सत्य घटना पर कई सारी फिल्में बनती रही हैं. 

जिनमें से कुछ ऐतिहासिक तो कुछ हाल-फ़िलहाल की घटनाओं से प्रेरित होती है. ऐसी ही कुछ फिल्में देश में हुए कुछ असली मर्डर केस पर भी बनाये गए है. जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया. इन फिल्मों को देखकर आपका दिमाग घूम जायेगा. आप यही सोचोगे कि कोई ऐसे भी मर्डर कर सकता हैं. तो आइये जानते हैं इन फिल्मों के बारे में.... 

तलवार 

साल 2015 में आयी इस फिल्म का निर्देशन मेघना गुलजार द्वारा किया गया है. जो देश के सबसे चर्चित आरुषि तलवार के मर्डर मिस्ट्री पर आधारित है. साल 2008 में नोएडा में रहने वाली आरुषि तलवार और उनके नौकर की हत्या कर दी गयी थी. फिल्म में इसी कहानी को दो एंगल से दिखाया गया है. लेकिन आज भी इस मर्डर केस की गुत्थी सुलझी नहीं है. लोगों को समझ नहीं आया कि असल में मर्डर किसने किया. इस फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स ने काफी पसंद किया था. 

नो वन किल्ड जेसिका 

ये फिल्म दिल्ली के फेमस जेसिका हत्याकांड पर आधारित है. इसमें जेसिका के मर्डर केस को दिखाया गया है. जिसमें दिखाया गया है कि जेसिका को मनु शर्मा ने इसलिए गोली मार दी थी क्योंकि उसने टाइम खत्म होने के बाद ड्रिंक सर्व करने से मना कर दिया था. जेसिका की हत्या करने वाला शख्स एक पूर्व मिनिस्टर का बीटा था. साथ ही जिस जगह वारदात को अंजाम दिया गया. वहां पर 300 से ज्यादा लोग मौजूद थे. फिल्म में विद्या बालन और रानी मुखर्जी सहभूमिका में है. इसे राजकुमार गुप्ता ने डायरेक्ट की थी.

rustom

मैं और चार्ल्स 

ये फिल्म बिकनी किलर के नाम से वर्ल्ड फेमस मर्डरर शोभराज चार्ल्स की कहानी पर आधारित है. इस फिल्म में रणदीप हुड्डा और ऋचा चड्डा जैसे कलाकार मौजूद है. जिसका निर्देशन प्रवाल रमन ने किया था. शोभराज एक सीरियल किलर था, जो विदेशी महिलाओं को अपना शिकार बनाता था. 

रुस्तम 

साल 1959 का सबसे चर्चित नानावटी केस पर आधारित इस फिल्म को बनाया गया था. जिसमें एक इंडियन नेवी का अफसर रुस्तम पावरी एक व्यक्ति का मर्डर कर दिया था. फिल्म में अक्षय कुमार, इलियाना डी क्रूज पवन मल्होत्रा जैसे कलाकार शामिल थे. 

शाहिद 

साल 2013 में बनी इस फिल्म में वकील और मानवाधिकार कार्यकर्ता शाहिद के मर्डर केस पर आधारित है. जिसमें राजकुमार राव मुख्य भूमिका में थे. इस फिल्म के लिए राजकुमार राव को नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया था. फिल्म की कहानी और एक्टिंग को क्रिटिक्स ने खूब पसंद की थी.