बॉलीवुड में सीक्वल के नाम पर इस सुपरहिट फिल्मों बना दिया कबाड़ा, दर्शकों नहीं आया मजा
- Anurag Shukla |
- 11 Nov 2021
बॉलीवुड में कई सारी फिल्में सुपरहिट होती है. जिसके बाद उनका सीक्वल बनाने का विचार डायरेक्टर और प्रोडूसर दोनों के मन में आता है. जिसमें से कई सारी फिल्मों का सीक्वल भी बनाये जाते हैं.
लेकिन इन सीक्वल में से कुछ फ़िल्में ऐसी होती है, जो पहली फिल्म की तरह सुपरहिट साबित हो. जैसे एक था टाइगर का सीक्वल टाइगर जिन्दा हैं, रेस 2, डॉन 2, धूम के सीक्वल. मगर कुछ सुपरहिट फिल्मों के सीक्वल ऐसे भी होते हैं, जो बॉक्स-ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप होते हैं. जिसकी कहानी दर्शकों को पसंद नहीं आती है. आज हम आपको बॉलीवुड के कुछ ऐसे ही सीक्वल के बारे में बताने जा रहे हैं. जो बॉक्स-ऑफिस पर औंधे मुँह गिर पड़े थे.
स्टूडेंट्स ऑफ़ द ईयर 2
साल 2012 में बनी धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म स्टूडेंट्स ऑफ़ द ईयर से ही आलिया भट्ट, वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. दर्शकों ने इस फिल्म को काफी पसंद किया था. इसके बाद साल 2019 में इस फिल्म का सीक्वल स्टूडेंट्स ऑफ़ द ईयर 2 बनाया गया था. जिसमें टाइगर श्रॉफ, अनन्या पांडे और तारा सुतारिया लीड रोल में दिखाई दिए थे. बावजूद इसके ये फिल्म पूरी तरह फ्लॉप हुई थी. इसमें टाइगर, तारा और अनन्या की एक्टिंग तो लोगों को बेहद बकवास लगी थी.
वेलकम बैक
साल 2007 में आयी फिल्म वेलकम सुपरहिट फिल्म थी. जिसमें नाना पाटेकर, अनिल कपूर, अक्षय कुमार, फिरोज खान, परेश रावल और संजय मिश्रा जैसे बेहतरीन एक्टर शामिल थे. इस फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया था. लेकिन साल 2015 में आयी फिल्म वेलकम बैक को देखकर फैंस काफी उदास हो गए थे. ये फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतारी थी. हालांकि इस फिल्म में भी बड़े-बड़े कलाकार शामिल थे. मगर फिल्म में अक्षय कुमार की कमी साफ झलक रही थी.
हंगामा 2
साल 2003 में प्रियदर्शन के निर्देशन में बनी फिल्म हंगामा एक कल्ट क्लासिक फिल्म थी. जिसे डायलाग से लेकर स्टोरी आज तक हर किसी को पसंद आता है. हालही में जुलाई 2021 को हंगामा मूवी का सीक्वल हंगामा 2 के नाम से रिलीज़ किया गया था. जिसे लोगों ने सिरे से नकार दिया. इस फिल्म में परेश रावल, आशुतोष राणा, शिल्पा शेट्टी जैसे बड़े कलाकार थे. इसके बावजूद भी फिल्म की कहानी ने दर्शकों को काफी निराश किया और ये फिल्म फ्लॉप हो गयी.
हाउसफुल 3
साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित फिल्म हाउसफुल के अन्य दोनों सीक्वल को लोगों ने खूब पसंद किया था. जिसकी बदौलत फिल्म हिट साबित हुई थी. लेकिन इस फ्रेंचाइज की तीसरी और चौथी फिल्म यानी हाउसफुल 3 और 4 बॉक्स-ऑफिस पर पूरी तरह फ्लॉप हो गयी थी. लोगों को फिल्म की कहानी और स्टार की कॉमिक टाइमिंग दोनों पसंद नहीं आयी थी.
सड़क 2
साल 1991 में आयी फिल्म 'सड़क' ब्लॉकबस्टर हिट थी. इस फिल्म की कहानी से लेकर गाने तक काफी ज्यादा पसंद किये गए थे. इसके बाद साल 2020 में इस फिल्म का सीक्वल यानी 'सड़क 2' बनाया गया था. इस फिल्म में संजय दत्त, पूजा भट्ट आदित्य रॉय कपूर और आलिया भट्ट मुख्य भूमिका में नजर आये थे. लेकिन ये फिल्म फ्लॉप हो गई थी. दर्शकों को ये फिल्म पसंद नहीं आयी थी.