इरफ़ान खान ने दूरदर्शन के इन 5 लोकप्रिय सीरियल्स में भी काम करके पायी थी लोकप्रियता
- Anurag Shukla |
- 12 Nov 2021
भले ही इरफ़ान खान अब इस दुनिया में नहीं हैं. लेकिन उनके अभिनय का जादू आज भी उनकी सुपरहिट फिल्मों के जरिए मौजूद है. इरफ़ान खान ने बॉलीवुड इंडस्ट्री के साथ-साथ हॉलीवुड में भी बतौर लीड एक्टर काम किया था.
उन्होंने जुरासिक वर्ल्ड, द वारियर, लाइफ ऑफ़ पाई जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया था. इरफ़ान खान इंडस्ट्री में अपने दमदार अभिनय के दम पर लाखों लोगों को अपना दीवाना बना लेते थे. साल 2020 में इरफ़ान खान इस दुनिया से रुखसत हो गए. इरफ़ान खान ने अपनी शुरूआती दौर में टीवी शोज में काम किया था. जहां पर इनके अभिनय को लोगों ने काफी पसंद किया था. आज हम आपको उन 5 लोकप्रिय धारावाहिक के बारे में बताने जा रहे हैं. जिसमें इरफ़ान खान ने मुख्य भूमिका निभाई थी.
भारत एक खोज
इरफ़ान ने श्याम बेनेगल के पॉपुलर शो भारत एक खोज के सिर्फ एक एपिसोड में काम किया था. इन्होंने शो में बंदायूनी की भूमिका निभाई थी. जबकि इसी शो में कुलभूषण खरबंदा ने अकबर की भूमिका निभाई थी.
श्रीकांत
साल 1987 में ये शो दूरदर्शन पर प्रसारित होता था. ये हिंदी के महान लेखक शरत चंद्र चटर्जी के उपन्यास श्रीकांत पर आधारित था. इस टीवी शो में इरफ़ान खान के साथ फारुख शेख, सुजाता मेहता और मृणाल कुलकर्णी मुख्य रोल में नजर आये थे. इस सीरियल में इरफ़ान नकारात्मक रोल किया था. जो लोगों को काफी पसंद आया था.
बनेगी अपनी बात
बनेगी अपनी बात कॉलेज और युवाओं की कहानी पर आधारित शो था. जिसमें इरफ़ान ने एक मिडल ऐज पिता कुमार का किरदार निभाया था. इस सीरियल की कहानी सुतापा ने लिखा था. बाद में सुतापा से ही इरफ़ान ने शादी कर ली थी. इस शो में इनके रोल को काफी पसंद किया गया था.
चंद्रकांता
साल 1994 में प्रसारित सीरियल चंद्रकांता सबसे ज्यादा लोकप्रिय था. ये बाबू देवकीनंदन खत्री के तिलस्मी उपन्यास चंद्रकांता संतति पर ही आधारित था. इसमें इरफ़ान खान ने दो जुड़वा भाइयों का किरदार निभाया था. इरफ़ान इस शो में बद्रीनाथ और सोमनाथ के किरदार में दिखाई दिए थे. इस शो से इरफ़ान को काफी मकबूलियत हासिल हुई थी. इस सीरियल के कुछ 133 एपिसोड थे. जो साल 1994 से 1996 तक प्रसारित किया गया था.
चाणक्य
इरफ़ान ने दूरदर्शन के सीरियल चाणक्य में सेनापति भद्रशाल की भूमिका में नजर आये थे. इस शो में इनके साथ मनोज जोशी, संजय मिश्रा, नीना गुप्ता जैसे सह कलाकार भी शामिल थे. इसमें कुछ 47 एपिसोड थे.