ऋतिक रोशन की इन 5 फिल्मों ने पार किया है 100 करोड़ का आंकड़ा, इस तरह बन गए बॉक्स-ऑफिस के किंग

5 Movies of Hrithik Roshan Has made Him The King Of Box-Office,

बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऋतिक रोशन की खूबसूरती को देखकर कई सारे लोग उनके दीवाने हैं. इनकी खूबसूरती और आँखों की वजह से इनकी तुलना ग्रीस के देवता से की जाती है.

war

ऋतिक रोशन इंडस्ट्री में अपने लुक्स के साथ-साथ बेहतरीन स्क्रीन प्रेजेंस और डांस मूव के लिए जान जाते है. ऋतिक ने साल 2000 में आयी फिल्म कहो न प्यार है से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. इस फिल्म से ही ऋतिक को काफी लोकप्रियता हासिल हुई थी. इसके बाद से ऋतिक ने एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्मों में काम किया. आज हम आपको ऋतिक रोशन की उन 5 फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं. जिन्होंने बॉक्स-ऑफिस पर 100 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई करने का रिकॉर्ड बनाया है. 

वॉर 

साल 2019 में आयी फिल्म वॉर सुपरहिट फिल्मों में से एक थी. इस फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया था. फिल्म में ऋतिक रोशन मेजर कबीर के रोल में नजर आते हैं. फिल्म में उनके साथ टाइगर श्रॉफ और वाणी कपूर मुख्य भूमिका में नजर आये थे. ये फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर हिट रही थी. साथ ही इस फिल्म ने लगभग 317 करोड़ की कमाई की थी. 

krrish 3

कृष 3 

साल 2013 में आयी इस फिल्म का निर्देशन राकेश रोशन ने किया था. ये फिल्म कोई मिल गया फ्रेंचाइज का तीसरा पार्ट था. जिसमें ऋतिक रोशन, प्रियंका चोपड़ा, कंगना रनौत और विवेक ओबेरॉय जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में दिखा दिए थे. इस फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया था. साथ ही इस फिल्म ने बॉक्स-ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी. 95 करोड़ की लागत में बनी इस फिल्म ने 393 करोड़ की कमाई की थी. 

bang bang

बैंग-बैंग 

साल 2014 में आयी इस फिल्म का निर्देशन भी सिद्धार्थ आनंद ने किया था. ये हॉलीवुड फिल्म नाईट एंड डे की हिंदी रीमेक थी. जिसमें ऋतिक रोशन के साथ कटरीना कैफ और डैनी डेंग्जोंग्पा मुख्य भूमिका ने नजर आये थे. इस फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर 181 करोड़ की कमाई की थी. फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया था. ये उस समय की ब्लॉकबास्टर हिट फिल्म थी. 

super 30

सुपर 30 

सुपर 30 की कहानी गणितज्ञ आनंद शर्मा की जीवन पर आधारित फिल्म है. जिसमें ऋतिक मुख्य भूमिका में नजर आये थे. इस फिल्म में ऋतिक की एक्टिंग से लेकर फिल्म की स्क्रिप्टिंग तक हर चीज लोगों को पसंद आयी थी. इस फिल्म ने 141 करोड़ की कमाई की थी. 

agneepath

अग्निपथ 

साल 1990 में बनी फिल्म अग्निपथ का सीक्वल एक बार फिर से साल 2012 में बनाया गया था. इस फिल्म में ऋतिक रोशन  के साथ संजय दत्त बतौर विलेन के किरदार में नजर आये थे. फिल्म ने बॉक्स-ऑफिस पर अच्छी कमाई की. साथ ही ऋतिक और संजय दत्त की सीधी भिड़ंत ने सभी को आकर्षित किया था. उस समय इस फिल्म ने 115 करोड़ की कमाई की थी.