हिंदी के महान सूफ़ी गायक आमिर ख़ुसरो का परिचय
आमिर ख़ुसरो को बचपन से ही कविता लिखे का शौक था. चौदहवीं सदी के लगभग दिल्ली के निकट रहने वाले एक प्रमुख कवि, शायर, गायक और संगीतकार थे।
मध्य एशिया की लाचन जाति के तुर्क सैफुद्दीन के पुत्र अमीर खुसरो का जन्म सन् 1253 ई. में हुआ था।
इनका जन्म उत्तर-प्रदेश के एटा जिले के पटियाली नामक ग्राम में गंगा किनारे हुआ था. इनकी माँ माँ दौलत नाज़ एक हिन्दू राजपूत घराने से थी. सन 1264 ई. में जब ख़ुसरो सात वर्ष के थे, तब इनके पिता 85 वर्ष की आयु में एक लड़ाई में शहीद हो गए थे. ख़ुसरो को खड़ी बोली हिन्दी का प्रथम कवि कहा जाता हैं. आमिर ख़ुसरो का पूरा नाम अबुल हसन यमीनुद्दीन था.
-अमीर खुसरू
खुसरो दरिया प्रेम का,सो उलटी वा की धार
जो उबरो सो डूब गया जो डूबा हुवा पार