डॉ॰ नरेन्द्र कोहली प्रसिद्ध हिन्दी साहित्यकार हैं.
अहिल्या इनका नया उपन्यास है.
नरेंद्र कोहली का जन्म 6 जनवरी 1940 को संयुक्त पंजाब के सियालकोट नगर, भारत मे हुआ था जो अब पाकिस्तान मे है.
इन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से 1963 में एम.ए. और 1970 में पीएच.डी. की उपाधि प्राप्त की. ये एक जाने माने उपन्यासकार, कहानीकार, नाटककार तथा व्यंग्यकार हैं.
जनवरी, 2017 में उन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया गया.
1963 से लेकर 1995 तक उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय मे अध्यापन कार्य किया और वहीं से 1995 में पूर्णकालिक लेखन की स्वतंत्रता प्राप्त करने के लिए स्वैच्छिक अवकाश ग्रहण किया.
रचनाएं
उपन्यास:
पुनरारंभ
आतंक
आश्रितों का विद्रोह
साथ सहा गया दुख
मेरा अपना संसार
दीक्षा
अवसर
जंगल की कहानी
संघर्ष की ओर
युद्ध ( दो भाग)
अभिज्ञान
आत्मदान
प्रीतिकथा