नो टाइम टू डाई से लेकर डॉक्टर नो तक, ये हैं जेम्स बॉन्ड सीरीज की 5 बेहतरीन फिल्में

From No Time To Die To Doctor No, 5 Best James Bond Movies Ever

शायद ही कोई ऐसा शख्स हो जिसने जेम्स बॉन्ड सीरीज की एक भी मूवी नहीं देखी हो. जेम्स बॉन्ड सीरीज की सारी फिल्में ब्रिटेन के एक खुफिया एजेंट मिस्टर बॉन्ड की कहानी पर आधारित हैं.

जिसे लोग जेम्स बॉन्ड के नाम से जानते हैं. जेम्स बॉन्ड एक एक्शन थ्रिलर फिल्म शृंखला हैं. जिस पर अबतक कुल 25 फिल्में बनाई गयी है. हाल ही इस सीरीज के मोस्ट अवेटेड फिल्म नो टाइम टू डाई को रिलीज किया गया है. आज हम आपको जेम्स बॉन्ड सीरीज की 5 बेहतरीन फिल्मों के बारे में आपको बताने जा रहे हैं.. 

नो टाइम टू डाई 

नो टाइम टू डाई जेम्स बॉन्ड फ्रेंचाइज की बेहतरीन और सबसे खास फिल्मों में से एक हैं. ये फिल्म इस लिए खास है क्योंकि जेम्स बॉन्ड का इस फिल्म के लास्ट में डेथ सीन दिखाया गया है. इसी के साथ इतने सालों से सबके पसंदीदा डैनियल क्रैग जो इस श्रृंखला की फिल्मों में बॉन्ड का किरदार निभा रहे थे. उनकी ये जेम्स बॉन्ड फ्रेंचाइज की आखिरी फिल्म है. इसके बाद वो कभी जेम्स बॉन्ड का रोल नहीं करेंगे. 

डॉक्टर नो 

साल 1962 में जेम्स बॉन्ड श्रृंखला की पहली फिल्म बनाई गयी थी. जिसमें हॉलीवुड सुपरस्टार शॉन कॉनरी बॉन्ड की भूमिका में थे. दरअसल जेम्स बॉन्ड एक फिक्शनल करैक्टर है. जो ब्रिटिश के जासूसी विभाग में काम करने वाला सबसे ताकतवर, हैंडसम, तेज और शातिर दिमाग वाला एजेंट हैं. ये फिल्म इयान फ्लेमिंग  के नावेल जेम्स बॉन्ड पर आधारित थी. 

no time to die

कसीनो रोयाल (2006)

साल 2006 में आयी कसीनो रोयाल से ही हॉलीवुड एक्टर डैनियल क्रैग ने जेम्स बॉन्ड सीरीज की फिल्मों में जेम्स का किरदार निभाना शुरू किया था. ये फिल्म इस लिए खास है क्योंकि इस फिल्म से जेम्स बॉन्ड को 007 का रैंक दिया जाता हैं. जिसके बाद उसके पास राइट टू किल का अधिकार हो जाता हैं. फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया. साथ ही इसकी बॉक्स-ऑफिस कमाई उस समय 599 मिलियन डॉलर के आस-पास हुई थी. डैनियल क्रैग को जेम्स की भूमिका में जबरदस्त पॉपुलैरिटी मिली थी. जिसके बाद उन्हें बॉन्ड के ही नाम से जाना -जाने लगा. 

क्वाटंम ऑफ सोलेस (2008)

क्वाटंम ऑफ सोलेस जेम्स बॉन्ड सीरीज की बाइसवीं फिल्म थी. जबकि बतौर जेम्स डैनियल क्रैग की ये दूसरी फिल्म थी. दर्शकों ने इस फिल्म को काफी पसंद किया था. इस पार्ट में मुख्य रूप से जेम्स अपनी गर्लफ्रेंड वेस्पर लायंड की मौत का बदला लेने के लिए और खुफिया मिशन को अंजाम देने के लिए मैदान में उतरता हैं. 

स्पेक्टर (2015)

साल 2015 में आयी जेम्स बॉन्ड सीरीज की इस फिल्म में जेम्स की भिड़ंत स्पेक्टर ग्रुप के अपराधियों से होता हैं. इस फिल्म में जेम्स बॉन्ड की भूमिका में एक बार फिर से डैनियल क्रैग नजर आये थे. फिल्म इस लिए भी खास है क्योंकि इस फिल्म में जेम्स की हत्या हो जाती है और लोगों को लगता है कि जेम्स बॉन्ड सच में मर गया है. इस फिल्म के बाद जेम्स बॉन्ड को मरा हुआ मानकर लोग उसके स्थान पर नया जेम्स बॉन्ड बनाते हैं.