शास्त्रानुसार इन 9 कामों को करने से रहती है घर में खुशहाली

शास्त्रानुसार इन 9 कामों को करने से रहती है घर में खुशहाली

आइए जानते है शास्त्रों में बताएं गए 9 ऐसे ही काम.


1. कुलदेवता पूजन और श्राद्ध


2.जूठा व गंदगी से रखें घर को दूर


3. इन पांच को खाना खिलाएं

पहली रोटी गाय के लिए निकालें.

 मछली को आटा खिलाएं. 

कुत्ते को रोटी दें.

पक्षियों को दाना डालें और चीटिंयों को चीनी व आटा खिलाएं. 


4. अन्नदान 

 दान करने से सिर्फ एक पीढ़ी का नहीं सात पीढिय़ों का कल्याण होता है.

5. वेदों और ग्रंथों का अध्ययन 


6. तप 

आत्मा और परमात्मा के मिलन के लिए तप मन, शरीर और विचारों से कठिन साधना करें.


7. पवित्र विवाह 

विवाह संस्कार को शास्त्रों में सबसे महत्वपूर्ण संस्कार माना गया है.


8. इंद्रिय संयम 

कर्मेंन्द्रियों और ज्ञानेन्द्रियों पर संयम रखना.

9. सदाचार 

अच्छा विचार और व्यवहार। ऐसा करने से घर में हमेशा मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है.