नोकिया ने अपने दो स्मार्टफोन 2.4 और 3.4 भारत में करने वाला हैं. जिसके फीचर बहुत ही अच्छे हैं और ये एक ऑन बजट फ़ोन हैं. जिसे कोई भी आसानी से ख़रीद सकता हैं. इसके फीचर इस प्रकार से हैं.
Nokia 3.4 specifications, features
1. Nokia 3.4 में 6.39इंच स्क्रीन है जो HD+ रिजॉल्यूशन है.
2. फोन की स्क्रीन का रिजॉल्यूशन 720 x 1600 पिक्सल्स का है.
3. इसका एस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है.
4. फोन में पंच होल के साथ 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है.
5. फोन के बैक में ट्रिपल रियर कैमरा है.
6. इसमें प्राइमरी कैमरा सेंसर 13 मेगापिक्सल का है.
7. इसका दूसरा सेंसर 5 मेगापिक्सल का और तीसरा सेंसर 2 मेगापिक्सल का है.
8. फोन में Qualcomm Snapdragon 460 प्रोसेसर है.
9. फोन में 3/4GB रैम और 32GB/64GB स्टोरेज ऑप्शन है.
10. फोन में 4,000mAh बैटरी है, जो स्टैंडर्ड 10 वॉट चार्ज सपोर्ट के साथ आती है.
11. अनुमान लगाया जा रहा है कि इसका दाम 13,690 रुपए होगा. सम्भवतः ये 16 जनवरी 2021 को रिलीज़ होगा.
Nokia 2.4 specifications
1. Nokia 2.4 में MediaTek Helio P22 प्रोसेसर दिया गया है.
2. फोन में 6.5इंच स्क्रीन है. फोन के बैक में ड्यूल कैमरा सेटअप है.
3. इसमें प्राइमरी कैमरा सेंसर 13 मेगापिक्सल का है. वहीं दूसरा सेंसर 2 मेगापिक्सल का दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर है.
4. फोन में 4,500mAh बैटरी है, जो Android 10OS के साथ आता है.
5. 2/3GB रैम और 32GB/64GB स्टोरेज ऑप्शन है.
6. नोकिआ 2.4 का दाम ₹ 10,399 रुपए होगा और ये 4 जनवरी 2021 को फ्लिपकार्ट पर रिलीज़ होगा.