उर्दू शायरी जगत के सबसे प्रसिद्ध शायर फैज़ अहमद फैज़ दोनों मुल्कों में सबसे ज़्यादा पसंद किये जाते हैं.
जन्म- 1911, गांव काला कादर, सियालकोट (पाकिस्तान)
शख़्सियत परिचय- फैज़ अहमद फैज़ का जन्म भले ही पाकिस्तान में हुआ हो लेकिन उनकी शख्सियत ऐसी हैं की पूरे विश्व में उनके चाहने वाले और उनके ग़ज़लों को पढ़ने वाले लोग हैं. फैज़ साहब एक ऐसे शायर हैं जिन्होंने उर्दू शायरी को एक नए रूप में पेश किया हैं. अपनी नज़्मों के माध्यम से उन्होंने दुनिया को बताया हैं की शायरी महज़ इश्क़ तक ही सीमित नहीं हैं बल्कि और भी बहुत से विषय हैं जिन पर एक उम्दा शायरी लिखी जा सकती हैं.
शिक्षा - इनकी प्रारम्भिक शिक्षा मौलवी मुहम्मद इब्राहिम मीर सियालकोटी के देख रेख में हुई. जहाँ पर इन्होने धार्मिक शिक्षा प्राप्त की.
मैट्रिक स्कॉच मिशन स्कूल और ग्रेजुएशन मुरे कॉलेज सियालकोट से पूरा हुआ.
फैज़ साहब ब्रिटिश आर्मी में भी थे जहाँ पर उन्हें 1944 में लेफ़्टिनेंट कर्नल का पद दिया गया. 1947 में उन्होंने सेना से इस्तीफ दे दिया और पाकिस्तान टाइम्स के पहले प्रधान सम्पादक भी रहे. 1964 में लंदन से वापस आने के बाद कराची में अब्दुलाह हारून कॉलेज के प्रिंसिपल नियुक्त किये गए.
प्रमुख रचनाएँ - नक़्शे-फ़रियादी (1941), दस्ते सबा (1953), सारे सुख़न हमारे आदि.
पुरस्कार - लेनिन पीस प्राइज, द पीस प्राइज, निगार अवार्ड, द एविसेना अवार्ड आदि.
मृत्यु - 20 नवंबर, 1984, लाहौर