आज फ़िल्मी इंडस्ट्री के जाने माने अभिनेता राजकुमार राव को हर कोई जानता हैं. राजकुमार ने अपने स्टार्टिंग करियर में एक से बढ़कर एक बेहतरीन रोले प्ले किये हैं.
राजकुमार राव बहुत ही कॉमन से दिखने वाले एक्टर हैं जिसकी वजह से लोग इनकी दमदार एक्टिंग से खुद को कनेक्ट कर पाते हैं लेकिन बहुत काम लोग ही जानते हैं की राजकुमार राव को अपने शुरआती दौर में बहुत सारी दिक्कतों का सामना करने के बाद ये सफलता हासिल हुई हैं.
जन्म और एजुकेशन
राजकुमार राव का जन्म 31 अगस्त 1984 में गुड़गावं (वर्तमान गुरुग्राम) में एक मिडिल क्लास फॅमिली में हुआ था. इनके पिता सत्यपाल यादव सरकरी जॉब में थे जबकि इनकी माँ एक हाउस वाइफ थी. इनके घर का माहौल ऐसा था कि इनके परिवार के सभी लोग वीसीआर लगाकर फिल्मे एक साथ बैठकर देखते थे.
बचपन से ही इनको फ़िल्म में एक्टिंग करने का चस्का लग गया और 10वीं क्लास में आने तक इन्होंने फिल्म में ही करियर बनाये के बारे में सोच लिया था.
पहली बार इन्होंने 10वीं क्लास में अपने स्कूल के थिएटर्स में अभिनय करना शुरू किया.
इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज से अपना ग्रेजुएशन कम्पलीट किया और उसके बाद दिल्ली में ही कई सारे थिएटर्स में काम किया.
इसके बाद इन्होंने FTII यानी फ़िल्म एंड टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यटू ऑफ़ इंडिया (पुणे) से एक्टिंग सीखी.
साल 2017 में इनके माता पिता दोनों का देहांत हो गया.
साल 2008 में FTII से पढ़ाई ख़त्म करने के बाद उन्होंने स्टूडियोमें ऑडिशन देना शुरू किया.
फ़िल्म डेब्यू और फ़िल्मी करियर
राजकुमार राव का सभी नई कमर्स की तरह ही बहुत ज़्यादा स्ट्रगल्स करना पड़ा. शुरुआती दौर में कई सारे डायरेक्टर और प्रोडूसर्स इन्हें इनके लुक और फिजिकल बॉडी को देखकर रिजेक्ट कर देते थे. वो कहते थे कि तुम किसी भी लीड हीरो की तरह नहीं लगते.
साल 2010 में राम गोपाल वर्मा के फ़िल्म Rann में एक न्यूज़ रीडर के रूप में दिखे थे. इसी साल इनकी पहली फ़िल्म दिबाकर बनर्जी के निर्देशन में आई. उस समय दिबाकर बनर्जी अपने फ़िल्म LSD यानी लव सेक्स और धोखा के लिए एक न्यू कमर्स को ढूंढ रहे थे और इस मूवी के लिए इनका सिलेक्शन हो गया. इसके बाद में इनको छोटे रोल के लिए कई फिल्मों में कास्ट किया गया.
पहली डेब्यू फ़िल्म की सक्सेस के बाद एकता कपूर ने इन्हें अपने हॉर्रर फ़िल्म रागिनी एमएसएस के लिए एज लीड एक्टर कास्ट किया.
लव सेक्स और धोखा में अनुराग कश्यप को इनकी एक्टिंग बहुत अच्छी लगी और उन्होंने इन्हें अपने गैंगवॉर थीम बेस्ड गैंग ऑफ़ वासेपुर में एक छोटा सा रोले शमशाद आलम के रूप में ओफिर किया और राजकुमार ने ऑफर को एक्सेप्ट कर लिया.
इसके बाद इनकी फ़िल्म Kai Po Che! जो कि 2013 में आई थी से भी बहुत वाह वाही मिली थी.
इसके बाद से इन्होंने एक से बढ़कर एक हिट फ़िल्म किये. साल 2013 में इन्हें फिल्म शाहिद के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता चुना गया और राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से नवाज़ा गया.
राजकुमार राव की फ़िल्मे
राज कुमार ने कई सारे फ़िल्मों काम किया हैं. राजकुमार राव की कुछ बेहतरीन फ़िल्में
2010
2011
2012
- Gangs of Wasseypur – Part 2
- Chittagong
- TalaashDevrath
2013
- Kai Po Che!
- Boyss Toh Boyss Hain
- D-Day
- Shahid
- A New Love Ishtory
2014
- Queen
- CityLights
- Bombay Mirror
2015
- Dolly Ki Doli
- Hamari Adhuri Kahani
- Aligarh
2016
2017
- Raabta
- Behen Hogi Teri
- Bareilly Ki Barfi
- Newton
- Shaadi Mein Zaroor Aana
2018
- Omerta
- Fanney Khan
- Stree
- Love Sonia
- 5 Weddings
2019
- Ek Ladki Ko Dekha Toh Aisa Laga
- Judgementall
- Made in China
2020
- Shimla Mirchi
- Ludo
- Uss Din
- Chhalaang
Television
अवॉर्ड एंड सम्मान
फिल्म फेयर अवार्ड्स
- बेस्ट ऐक्टर इन अ लीडिंग रोल (क्रिटिक्स) - शाहिद (2014)
- बेस्ट ऐक्टर इन अ लीडिंग रोल (क्रिटिक्स) - ट्रैप्ड (2018)
- बेस्ट ऐक्टर इन अ सपोर्टिंग रोल - बरेली की बर्फी (2018)
- राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार - शाहिद (2013)