आयुष्मान ख़ुराना की एक रेडियो जॉकी से एक्टर बनने की कहानी

हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री के सफ़ल अभिनेता आयुष्मान ख़ुराना आज युवाओं के बीच में सबसे ज़्यादा पंसद किये जाते हैं. आयुष्मान ख़ुराना ने बहुत ही परिश्रम और संघर्ष के बदौलत इस मुक़ाम को हासिल किया हैं. 


इन्होंने बरेली की बर्फी, विक्की डोनर और शुभमंगल सावधान जैसे सफल फ़िल्मों में बतौर लीड एक्टर काम किया हैं.  लेकिन इनकी सफलता के पीछे की कहानी बहुत काम लोग ही जानते यहीं कि कैसे एक रेडियो में काम करने वाला आरजे हिंदी सिनेमा का सबसे सफल अभिनेता बन गया. 

आयुष्मान ख़ुराना का जन्म 14 सितम्बर 1984 को चंडीगढ़ पंजाब में हुआ था. इनके पिता पी ख़ुराना एक ज्योतिषी हैं और माँ का नाम पूनम ख़ुराना हैं. इनका जन्म एक पंजाबी परिवार में होने के नाते इनकी आवाज़ में पंजाबी एक्सेंट शुरू से देखने को मिलता है. जिसकी वजह से इन्हें कई बार रिजेक्शन झेलना पड़ा. 

इनके बचपन का नाम निशांत ख़ुराना था लेकिन जब ये 3 साल के हुए तब इनके पैरेंट ने नाम बदलकर आयुष्मान रख दिया. इन्होंने स्कूल ऑफ़ कम्युनिकेशन स्टडीज़ पंजाब यूनिवर्सिटी से मास्टर इन जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन में डिग्री प्राप्त की हैं. आयुष्मान ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के ख़ालसा कॉलेज में भी पढाई की हैं. 

कॉलेज ख़त्म होने के बाद इन्होंने अपना करियर बिग एफएम पर एक आरजे यानी रेडियो जॉकी के तौर पर शुरू किया था. इनकी आवाज़ बहुत अच्छी थी इसलिए ये गाना भी गया करते थे. 

फ़िल्म और टेलीविज़न इंडस्ट्री में डेब्यू 

इनका बचपन से ही इंटरेस्ट फ़िल्मी दुनिया की तरफ था और साल 2004 में इन्होंने  MTV Roadies रियलिटी शो का सेकंड सीजन जीत था. इन्होंने रेडियो जॉकी रहते हुए कई सारे शो होस्ट किये थे जिनमें  बिग चाय!, मान ना मान मैं तेरा मेहमान आयुष्मान और साल 2007 में Young Achievers Award भी जीता था.  

इन्होंने MTV के कई सारे शोज में काम किया जैसे  Fully Faltoo Movies, Cheque De India और Jaadoo Ek Baar आदि. इन्होंने कलर टीवी के रियलिटी शो  India's Got Talentमें एक टेलीविज़न होस्ट के तौर पर भी काम किया. इसके साथ ही साथ आयुष्मान ने स्टारप्लस के म्यूजिक रियलिटी शो  Music Ka Maha Muqqabla में भी बतौर होस्ट काम किया. 

आयुष्मान ने साल 2012 में आई Shoojit Sircar की लव कॉमेडी मूवी विक्की डोनर से अपना पहला फ़िल्म डेब्यू किया. इस फ़िल्म को जॉन अब्रहम ने प्रोडूस किया था और इस फ़िल्म में यामी गौतम इनकी सीओ-स्टार थी. आयुष्मान ने इस फ़िल्म में एक स्पर्म डोनर की भूमिका निभाई थी. ये फ़िल्म सफल साबित हुई और इसके लिए इनको बेस्ट एक्टर डेब्यू का अवार्ड भी मिला था. 

विक्की डोनर  मूवी के में पानी दा रंग गाना गाने के लिए भी आयुष्मान को बेस्ट प्लेबैक सिंगर मेल का भी अवार्ड मिला था. 

इसके बाद से इन्होंने एक से बढ़कर एक हिट फ़िल्मों में लीड एक्टर के रूप में काम किया. 

साल 2019 में बनी क्राइम ड्रामा थ्रील फ़िल्म अंधाधुन्द के लिए इन्हें बेस्ट एक्टर का अवार्ड दिया गया. 

आयुष्मान ने कई सारे सोशल इश्यूज पर बेस्ड फ़िल्मों में बतौर मुख्य किरदार काम किया हैं. जिसमें से बधाई हो, शुभमंगल सावधान और शुभमंगल ज़्यादा सावधान जैसी फ़िल्मे बहुत पंसद की गई. 


पर्सनल लाइफ 

साल 2011 में आयुष्मान ने अपनी प्रेमिका ताहिरा खुराना के साथ शादी कर ली थी. ये दोनों बचपन से एक दूसरे को जानते थे. इनके दो बच्चे भी हैं.  

आयुष्मान ख़ुराना की फ़िल्में और टीवी शोज 

आयुष्मान ने कई सारी ब्लॉकबस्टर और हिट फ़िल्मों में काम किया है. 

2012

  • Vicky Donor

2013

  • Nautanki Saala!

2014

  • Bewakoofiyaan

2015

  • Hawaizaada
  • Dum Laga Ke Haisha

2017

  • Meri Pyaari Bindu
  • Bareilly Ki Barfi
  • Shubh Mangal Saavdhan
  • Tumhari Sulu

2018

  • Andhadhun
  • Badhaai Ho

2019

  • Article 15
  • Dream Girl
  • Bala

2020

  • Shubh Mangal Zyada Saavdhan
  • Gulabo Sitabo
  • Television shows 

2004

  • MTV Roadies (Season 2)

2007

  • Kayamath

2008

  • MTV Wassup,
  • MTV Fully Faltoo Movie 
  • Cheque De India
  • Spoof of Chak De! India
  • Jadoo Ekbar
  • Prince Jalebi
  • Spoof of Jodhaa Akbar
  • MTV Roadies Hell Down Under
  • Ek Thi Rajkumari

2009

  • India's Got Talent (Season 1)
  • Rock on with MTV (Season 1)
  • Stripped

2010

  • Taarak Mehta Ka Ooltah ChashmahGuest appearance (to promote IPL 3)
  • Extra Innings T20 for Indian Premier League (Season 3)PresenterCo-hosted
  • India's Got Talent (Season 2)AnchorCo-hosted the show with Nikhil Chinapa
  • Rock on with MTV (Season 2)Co-hosted the show with Lisa Haydon

2011

  • MTV Grind
  • Just Dance
  • 2014
  • 1st Star Box Office India Awards Ceremony

2018

  • 25th Star Screen Awards

आयुष्मान के गीत (Discography)

एक अच्छे होस्ट, अभिनेता होने के साथ साथ आयुष्मान एक बेहतरीन सिंगर भी हैं जिन्होंने कई सारे हिट्स सॉन्ग कंपोज़ किये हैं. 

2012

  • Pani Da Rang

2013

  • Saddi Gali
  • Tu Hi Tu
  • O Heeriye

2014

  • Khaamakhaan
  • Mitti Di Khusboo

2015

  • Dil-E-Naadan
  • Moh Moh Ke Dhage 
  • Yahin Hoon Main

2016

  • Ik Vaari

2017

  • Hareyaa 
  • Orrey Mon
  • Nazm Nazm
  • Kanha 

2018

  • Aap Se Milkar
  • Naina Da Kya Kasoor
  • Chan Kitthan
  • Nain Na Jodeen

2019

  • Intezaar 
  • Ik Mulakat 
  • Ab Teri Baari

2020

  • Mere Liye Tum Kaafi Ho
  • Arrey Pyaar Kar Le