प्यार का पंचनामा फ़िल्म से शौहरत की बुलंदियों पर तेज़ी से चढ़ने वाले कार्तिक आर्यन को आज कौन नहीं जानता हैं. कार्तिक आर्यन हिंदी सिनेमा के वन ऑफ़ द फिनेस्ट एक्टर्स में से एक हैं जिनकी एक्टिंग स्किल्स लोगों को खूब पसंद आती हैं. हर उम्र के लोग उनकी एक्टिंग से बहुत ही प्रभावित हैं खासकर युवा वर्ग.
कार्तिक आर्यन ने भी इस इंडस्ट्री में काफी स्ट्रगल के बाद इस मुक़ाम को हासिल किया हैं. इन्होंने प्यार का पंचनामा पार्ट 1 और 2, सोनू के टीटू की स्वीटी, पति पत्नी और वो और लुक्का छुपी जैसी सुपरहिट फ़िल्मों में बतौर एक्टर काम किया हैं.
कार्तिक आर्यन का जन्म 12 नवम्बर 1990 को मध्य प्रदेश ग्वालियर में हुआ था. कार्तिक आर्यन का असली नाम कार्तिक तिवारी है. कार्तिक के मम्मी और पापा दोनों डॉक्टर है. कार्तिक जब कॉलेज से बायोटेक्नोलॉजी में इंजीनिरिंग में ग्रेजुएशन कर रहे थे तभी से इन्होंने फ़िल्मों के लिए ऑडिशन देना शुरू कर दिया था.
कार्तिक अपनी क्लासेज बंक करके 2 घंटे ट्रेवल करके ऑडिशंस देने के लिए जाया करते थे. अपनी मम्मी के कहने पर इन्होंने अपनी इंजीनिरिंग की डिग्री कम्पलीट की.
फ़िल्म और मॉडलिंग कॅरिअर
कॉलेज से ही इन्होंने मॉडलिंग शुरू की और फ़िल्म इंडस्ट्री में अपना करियर शुरू किया. मुंबई जैसे महानगर में तकरीबन 3 सालों तक लगातार स्ट्रगल करने के बाद साल 2011 में डायरेक्टर लव रंजन ने कार्तिक को अपनी फ़िल्म प्यार का पंचनामा में बतौर एक्टर पहली बार कास्ट किया. ये एक रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फ़िल्म थी जिसमें एक्टर्स नुसरत भरूचा को कार्तिक के साथ कास्ट किया गया था. फ़िल्म में कार्तिक की एक्टिंग सबको बहुत पसंद आई खासकर उनका वो 12 मिनट का मोनोलॉग जिसमे कार्तिक फ़िल्म के एक सीन में अपने दोस्तों को गर्लफ्रेंड और प्यार के बारे में समझा रहे होते हैं.
कार्तिक ने एक इंटरव्यू में बताया की इसके बाद उन्हें लव कॉमेडी मूवीज के खूब ऑफर आने लगे. साल 2011 में कार्तिक को आकाशवाणी और कांची : द अनब्रेकेबल में लीड एक्टर कास्ट किया गया लेकिन ये दोनों फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही.
साल 2015 में कार्तिक ने लव रंजन और नुसरत भरूचा के साथ दो फ़िल्मों में काम करने को तैयार हो गए. जिसमें से एक फ़िल्म इनकी पहली डेब्यू फ़िल्म प्यार का पंचनामा का सेक्वीक्ल थी और दूसरी भी एक लव रोमांटिक बडी ड्रामा सोनू के टीटू की स्वीटी थी जो की साल 2018 में रिलीज़ हुई. दर्शकों ने इस फ़िल्म को खूब पसंद किया और एक बार फिर से कार्तिक का करियर तेज़ी से चल पड़ा.
इसके बाद उन्होंने लुक्का छुपी, पति पत्नी और वो में मुख्य किरदार में नज़र आये.
कार्तिक आर्यन की फ़िल्में
कार्तिक आर्यन ने अबतक कई सारे फ़िल्मों में बतौर मुख्य एक्टर काम किया हैं जिनमें से कुछ फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही तो कुछ ने कार्तिक आर्यन को ख़ूब चर्चित बना दिया.
2011
2013
2014
2015
2016
2017
2018
2019
2019
2020
Awards and nominations
कार्तिक आर्यन को अपनी दमदार एक्टिंग के लिए कई सारे अवॉर्ड भी मिले हैं तो कई बार उनको अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट भी किया गया.
- साल 2019 में इन्हें सोनू के टीटू की स्वीटी के लिए ज़ी सिने अवॉर्ड ऑफ़ बेस्ट एक्टर इन ए कॉमिक रोल से नवाज़ा गया.
- साल 2012 में Pyaar Ka Punchnama के लिए इन्हें Producers Guild Film AwardsBest Male Debutके लिए Nominated किया गया था.
- साल 2016 में Pyaar Ka Punchnama 2 के लिए इन्हें Stardust Awards Best Actor In A Comic Role दिया गया था.
- इसी साल Big Star Entertainment AwardsMost Entertaining Ensemble Cast के अवॉर्ड से भी इन्हें नवाज़ा गया.