Supporting Role से बॉलीवुड के गॉडफ़ादर सलमान ख़ान बनने की कहानी
- Anurag Shukla |
- 13 Jan 2021
बॉलीवुड इंडस्ट्री के भाईजान सलमान ख़ान को शायद ही कोई व्यक्ति हो जो नहीं जानता हो. सलमान ख़ान इंडियन सिनेमा के एक सबसे सक्सेसफुल एक्टर, प्रोडूसर,सिंगर और सबसे पसंदीदा टेलीविज़न होस्ट हैं. हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री में न्यू कमर्स के गॉडफ़ादर, दबंग ख़ान, टाइगर, भाई जान, सल्लु और ना जाने कितने उपनामों से इनको नवाज़ा गया हैं
सलमान ख़ान तीनों ख़ान में से पहले ऐसे खान हैं जिनका पूरी इंडस्ट्री में राज हैं. कोई भी डायरेक्टर, एक्टर और यहाँ तक की सिंगर भी इनसे कोई खुस्ताख़ी नहीं करता क्योंकि सल्लु भाई कभी किसी को जल्दी माफ़ नहीं करते हैं. इन सबसे के बावजूद भी सलमान ख़ान सबसे पसंदीदी एक्टर हैं.
इन्होंने एक से बढ़कर एक दमदार फ़िल्मों में काम किया हैं. सलमान ख़ान ने कॉमेडी, रोमांटिक,एक्शन और थ्रिलर फ़िल्मों में काम किया हैं.
जन्म, एजुकेशन और फैमिली बैकग्राउंड
सलमान ख़ान का जन्म एक फ़िल्म जगत से संबंधित परिवार में 27 दिसंबर 1965 में इंदौर मध्य प्रदेश में हुआ था. इनका पूरा नाम अब्दुल रशीद सलीम सलमान ख़ान हैं. इनके पिता सलीम ख़ान हिंदी सिनेमा के जाने माने स्क्रीनप्ले, डायलॉग राइटर थे. बावज़ूद इसके सलमान ख़ान को अपने शुरुआती दौर में बहुत ही ज़्यादा स्ट्रगल करना पड़ा. सलमान ने St. Stanislaus High School Bandra, Mumbai से अपनी पढ़ाई शुरू की थी. इसके बाद उन्होंने मुंबई के St. Xavier's College में एडमिशन लिया लेकिन अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी और फ़िल्मों की ओर रुख़ किया. साल 1988 से ही सलमान ख़ान फ़िल्मों बतौर सपोर्टिंग रोल काम करना शुरू किया. इसी साल आई फ़िल्म 'बीवी हो तो ऐसी' से एक सपोर्टिंग रोल से अपना करियर शुरू किया. इसके बाद सलमान ख़ान ने सूरज बड़जात्या के निर्देशन में बनी फ़िल्म 'मैंने प्यार किया' में पहली बार मुख्य किरदार के रूप में बतौर एक्टर काम किया. सूरज बड़जात्या की ये पहली फ़िल्म थीं जो उन्होंने खुद डायरेक्ट की थी. ये एक रोमांटिक ड्रामा फ़िल्म थी जिसमे आलोक नाथ जैसे बड़े एक्टर के साथ सलमान खान ने पहली बार काम किया. इस फ़िल्म में इनकी को-स्टार थीं भाग्यश्री. फ़िल्म ने खूब सुर्ख़ियां बटोरी लेकिन इनके बाद भी सलमान खान को कई सालों तक कोई फ़िल्म नहीं मिला.
फ़िल्म इंडस्ट्री में शुरुआत से बॉलीवुड के भाईजान बनने का सफर
भले ही सलमान ख़ान की पहली फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई लेकिन इसके बाद भी उन्हें कई सालों तक कोई काम नहीं मिला. यहाँ तक वो निराश होकर इंडस्ट्री को छोड़ने वाले थें.
इसके बाद इनके जीवन में टर्निग पॉइंट साल 1995 में बनी फ़िल्म 'हम आपके हैं कौन!' से आया. ये भी सूरज बड़जात्या द्वारा निर्देशित एक रोमांटिक फैमिली ड्रामा फ़िल्म जिसने पूरे बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी. इस फ़िल्म को उसी साल तीन Filmfare Award दिया गया. साथ ही साथ इस फ़िल्म को नेशनल अवॉर्ड से भी नवाज़ा गया.
यह फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर 'बिग्गेस्ट ब्लॉकबस्टर एवर इन हिंदी सिनेमा' के ख़िताब से भी जाने जानी लगी. इस फ़िल्म ने तक़रीबन 1 अऱब की कमाई की थी.
इसके बाद सलमान ख़ान ने फ़िल्म इंडस्ट्री में कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट मूवीज में काम किया.
सलमान ख़ान से सबसे चाहिते होस्ट में से एक हैं. ये बिग्ग बॉस रियलिटी शो के सबसे ज़्यादा सालों से होस्ट करने वाले एक्टर बन गये हैं.
पर्सनल लाइफ और कंट्रोवर्सीज़
सलमान ख़ान की पर्सनल लाइफ कई सारे कन्ट्रोवर्सीज़ से घिरी रही. फिर चाहें वो विवके ओबेरॉय और ऐश्वर्या राय का मामला हो, रनबीर कपूर हो, अर्जित सिंह या फ़िर हिट एंड रन का केस हो.
सलमान ख़ान अपने तीनों भाइयों में सबसे बड़े हैं, इनके दो भाई अरबाज़ और सोहैल ख़ान. सलमान ख़ान की दो बहने भी हैं.
सलमान ख़ान अपने निज़ी ज़िंदगी में बहुत ही अच्छे इंसान है, और एक अच्छे अभिनेता होने के साथ साथ ये एक बहुत अच्छे सिंगर और पेंटर भी हैं.
प्रोडक्शन हॉउस एंड बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन
सलमान ख़ान ने साल 2011 में अपना खुदका प्रोडक्शन हॉउस सलमान ख़ान बीइंग ह्यूमन के नाम से लांच किया था. इस प्रोडक्शन बैनर की पहली फ़िल्म 'चिल्लर पार्टी' थीं. जो एक किड्स एंटरटेनर मूवी थी जिसने 3 नेशनल अवॉर्ड जीते थे.
इसके साथ साथ सलमान ख़ान बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन के नाम से NGO भी चलते हैं.
सलमान ख़ान की फ़िल्में
सलमान ख़ान ने अब तक बहुत सी फ़िल्मों काम किया हैं. जैसे- दबंग 1,2 ,3 , टाइगर पार्ट 1-2 , किक, वांटेड और भी बहुत सी फ़िल्मों में सलमान ख़ान ने दमदार काम किया हैं.
2020
2019
2018
- Zero
- Yamla Pagla Deewana Phir Se
- Race 3
- Welcome To New York
2017
- Tiger Zinda Hai
- Judwaa 2
- Tubelight
- Hanuman Da Damdaar
2016
2015
- Prem Ratan Dhan Payo
- Bajrangi Bhaijaan
2014
2013
- Phata Poster Nikhla Hero
- Ishkq In Paris
2012
- Dabangg 2
- Son Of Sardaar
- Ek Tha Tiger
2011
- Tell Me O Kkhuda
- Bodyguard
- Yeh Dooriyan
- Ready
- F.A.L.T.U
2010
- Dabangg
- Prem Kaa Game
- Veer
2009
- London Dreams
- Main Aurr Mrs Khanna
- Wanted
2008
- Yuvvraaj
- Heroes
- Hello
- God Tussi Great Ho
2007
- Saawariya
- Marigold
- Partner
- Salaam-E-Ishq
2006
- Baabul
- Jaan-E-Mann
- Shaadi Karke Phas Gaya Yaar
- Saaawan
2005
- Kyon Ki
- No Entry
- Lucky
- Maine Pyaar Kyun Kiya
2004
- Dil Ne Jise Apna Kahaa
- Phir Milenge
- Mujhse Shaadi Karogi
- Garv
2003
- Baghban
- Love At Times Square
- Tere Naam
2002
- Yeh Hai Jalwa
- Hum Tumhare Hain Sanam
- Tumko Na Bhool Paayenge
2001
- Chori Chori Chupke Chupke
2000
- Har Dil Jo Pyar Karega
- Chal Mere Bhai
- Dulhan Hum Le Jayenge
- Kahin Pyar Na Ho Jaye
1999
- Hum Saath Saath Hain
- Hello Brother
- Hum Dil De Chuke Sanam
- Sirf Tum
- Biwi No.1
- Jaanam Samjha Karo
1998
- Kuch Kuch Hota Hai
- Bandhan
- Sar Utha Ke Jiyo
- Jab Pyaar Kisise Hota Hai
- Pyaar Kiya To Darna Kya
1997
- Deewana Mastana
- Auzaar
- Judwaa
- Dus
1996
- Dushman Duniya Ka
- Jeet
- Khamoshi
- Majhdhaar
1995
1994
- Chaand Kaa Tukdaa
- Hum Aapke Hain Koun
- Andaz Apna Apna
- Sangdil Sanam
1993
- Chandra Mukhi
- Dil Tera Aashiq
1992
- Nishchaiy
- Jaagruti
- Ek Ladka Ek Ladki
- Suryavanshi
1991
- Love
- Saajan
- Kurbaan
- Patthar Ke Phool
- Sanam Bewafa
1990
1989
1988