अजय देवगन हिंदी सिनेमा के उन चुंनिदा बेहतरीन एक्टर्स में से एक हैं जिन्होंने अपने एक्टिंग स्किल्स के बल पर इंडस्ट्री में अपना एक अलग मुकाम हासिल किया हैं. बॉलीवुड जगत में इन्होंने तकरीबन सौ से ज़्यादा फ़िल्मों में बतौर एक्टर काम किया हैं.
दर्शकों और क्रिट्क्स ने इन्हें खूब पसंद किया हैं. अजय रोमांटिक, कॉमेडी, और एक्शन हर तरह की फ़िल्मों में बतौर मुख्य अभिनेता काम किया हैं.
जन्म, फैमिली और एजुकेशन
अजय देवगन का जन्म 2 अप्रैल 1969 को पंजाब के अमृतसर में एक पंजाबी हिन्दू फैमिली में हुआ था. इनका असली नाम विशाल वीरू देवगन हैं जिन्हें फ़िल्म इंडस्ट्री में लोग अजय देवगन के नाम से जानते हैं. इनका जन्म हिंदी सिनेमा जगत के मशहूर Stunt Choreographer और action-film director वीरू देवगन के घर हुआ था. जहाँ एक तरफ पापा डायरेक्टर थे तो वहीं दूसरी तरफ माँ वीना देवगन बॉलीवुड में जानी मानी फ़िल्म प्रोडूसर थीं. फ़िल्मी दुनिया से सरोकार अजय देवगन को बचपन से ही हो गया था क्योंकि इनके पैरेंट का उस समय हिंदी सिनेमा में बहुत नाम था. अजय देवगन ने जुहू के Silver Beach High School से ग्रेजुएशन किया और इसके बाद इन्होंने Mithibai College मुंबई में भी पढ़ाई की.
फ़िल्म इंडस्ट्री में डेब्यू और नाम चेंज करने की कहानी
फ़िल्मी बैकग्राउंड से ताल्लुक होने के कारण इतना तो क्लियर ही हो गया था कि अजय आगे चलकर फ़िल्मों में ही अपना करियर बनाएंगे और फिर आया साल 1991 जब अजय देवगन ने पहली बार फ़िल्म इंडस्ट्री में कदम रखा. इन्होंने पहली बार बतौर मुख्य किरदार एज़ अ एक्टर अपने प्रोफ़ेशनल करियर की शुरुआत रोमांटिक एक्शन ड्रामा फ़िल्म 'फूल और काँटे' से की. इसके लिए इन्हें Filmfare Award for Best Actor Male Debut से नवाज़ा गया.
ये फ़िल्म करने से पहले ही अजय देवगन ने अपना नाम 'विशाल' से बदलकर अजय कर लिया था, इसके पीछे का कारण था की जिस साल इन्होंने फ़िल्मों में अपना सफ़र शुरू किया उसी समय विशाल नाम से कई सारे न्यू कमर्स ने इंडस्ट्री में एंट्री की थीं.
'फूल और काँटे' फ़िल्म में पहली बार अजय देवगन ने इसके ओपनिंग सीन में दो मोटर साइकिल पर खड़े होकर स्टंट किया था. इसके बाद इनकी अगली martial arts बेस्ड फिल्म 'जिगर' साल 1992 में दिवाली के समय रिलीज़ हुई जिसमें करिश्मा कपूर को इनकी को-स्टार की भूमिका दी गई. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस में काफी हिट रही और उस साल की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फ़िल्मों में इनसे स्थान सातवाँ स्थान था. इस फ़िल्म ने 7 करोड़ रूपए की कमाई की थी. इसी फिल्म के बाद करिश्मा कपूर और अजय देवगन का लव अफेयर शुरू हुआ और साल 1995 में दोनों का ब्रेकअप हो गया.
इसके बाद साल 1993 में इन्होंने कई सारे फ़िल्मों में बतौर एक्टर अभिनय किया. जैसे दिल हैं बेताब, दिव्य शक्ति, एक ही रास्ता, प्लेटफार्म, शक्तिमान. धनवान और संग्राम.
साल 1994 में इनकी एक और सुपर हिट फ़िल्म 'दिलवाले' रिलीज़ हुई. जिसमे लोगों ने इनके अभिनय को खूब पसंद किया.
साल 1998 में आयी फ़िल्म ज़ख़्म में इनकी एक्टिंग के लिए इन्हें पहली बार National Film Award for Best Actor का ख़िताब दिया गया.
इसके बाद अजय देवगन में उस समय के लगभग सभी बड़े एक्टर्स के साथ काम किया फिर चाहे वो अमिताभ बच्चन हो या मिथुन चक्रवर्ती या फिर कोई और.
साल 2002 में आई फ़िल्म 'दी लेजेंड्स ऑफ़ भगत सिंह' के लिए अजय को उनके जीवन का दूसरा National Film Award for Best Actor दिया गया.
साल 2000 से 2009 तक मैं अजय ने दर्जनों फ़िल्मों काम किया और यही वो दौर था जब अजय देवगन ने नेगटिव रोल भी करना शुरू किया था. जिसके लिए लोगों और क्रिट्क्स ने इनकी खूब तारीफ की.
साल 2006 में रोहित शेट्टी ने इन्हें एक बार फिर अपनी फ़िल्म गोलमाल के लिए कॉस्ट किया जो एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म थीं, इससे पहले दोनों ने एक साथ ज़मीन फ़िल्म में काम किया था. गोलमाल कभी हिट रही और इसके बाद अभी तक इसके 4 पार्ट आ चुके हैं.
इसके बाद साल 2011 में रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी फ़िल्म 'सिंघम' में इन्होंने एक ऑनेस्ट इंस्पेक्टर बाज़ीराव सिंघम का किरदार निभाया. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही इसके बाद रोहित शेट्टी ने इसके 3 पार्ट बना डाले और अभी चौथे पार्ट की तैयारी कर रहें हैं.
पर्सनल लाइफ
अजय देवगन एक बेहतरीन अभिनेता होने के साथ साथ एक बहुत नेक दिल इंसान भी हैं. इन्होंने साल 1999 में अपनी पुरानी कोस्टार काजोल मुखर्जी से शादी कर ली. इन दोनों की अंडरस्टैंडिंग की वहज से ये बॉलीवुड की बेस्ट जोड़ियों में से एक हैं.
अजय देवगन की फ़िल्में
पिछले कई दशकों में अजय ने 100 से ज़्यादा फ़िल्मों में काम किया हैं. जिसमें से कई सारे फ़िल्मों में कैमियो , नैरेटर की भूमिका में भी काम किया हैं.
साल 1991 से लेकर साल 2020 तक की इनके फ़िल्मों की लिस्ट ये रही.
1991
1992
1993
- Divya Shakti
- Platform
- Sangraam
- Shaktiman
- Dil Hai Betaab
- Ek Hi Raasta
- Bedardi
- Dhanwaan
1994
- Dilwale
- Kanoon
- Vijaypath
- Suhaag
- Madam X
1995
- Naajayaz
- Hulchul
- Gundaraj
- Haqeeqat
1996
1997
1998
- Major Saab
- Pyaar To Hona Hi Tha
- Sar Utha Ke Jiyo
- Zakhm
1999
- Hogi Pyaar Ki Jeet
- Hum Dil De Chuke Sanam
- Hindustan Ki Kasam]
- Gair
- Thakshak
- Kachche Dhaage
- Dil Kya Kare
2000
2001
- Yeh Raaste Hain Pyaar Ke
- Lajja
- Tera Mera Saath Rahen
2002
- Company
- Hum Kisise Kum Nahin
- The Legend of Bhagat Singh
- Deewangee
2003
- Bhoot
- Qayamat: City Under Threat
- Chori Chori
- Gangaajal
- Parwana
- Zameen
- LOC Kargil
2004
- Khakee
- Masti
- Yuva
- Raincoat
- Taarzan: The Wonder Car
2005
- Insan
- Blackmail
- Zameer:
- Tango Charlie
- Kaal
- Main Aisa Hi Hoon
- Apaharan
- Shikhar
2006
- Dharti Kahe Pukar Ke (Bhojpuri language film)
- Golmaal: Fun UnlimitedGopal
- The Awakening
- Omkara
2007
2008
- Halla Bol
- Sunday
- U Me Aur Hum
- Haal-e-Dil
- Mehbooba
- Golmaal Returns
2009
- All the Best: Fun Begins
- London Dreams
2010
- Teen Patti
- Atithi Tum Kab Jaoge?
- Raajneeti
- Once Upon a Time in Mumbaai
- Aakrosh
- Golmaal 3
- Toonpur Ka Super Hero
2011
- Yamla Pagla Deewana
- Dil Toh Baccha Hai Ji
- Ready
- Singham
- Rascals
2012
- Tezz
- Bol Bachchan
- Son of Sardaar
- MakkhiFather (voice; Hindi dubbed )
- Save The Girl Child
2013
- Himmatwala
- Satyagraha
- Mahabharat(voice; Animated film)
2014
- Singham Returns
- Action Jackson
- Vitti Dandu
2015
2016
2017
- Guest iin London
- Baadshaho
- Poster Boys
- Golmaal Again
2018
- Aapla Manus(Marathi film)
- Raid
- Helicopter Eela
- Simmba
2019
- Total Dhamaal
- De De Pyaar De
2020
2021
- Tribhanga
- The Big Bull
- Bhuj: The Pride of India