प्रभास का नाम इंडियन सिनेमा के वन ऑफ़ द हाईएस्ट पेड एक्टर्स के लिस्ट में आता हैं. प्रभास को सबसे ज़्यादा लोकप्रियता S. S. Rajamouli की फ़िल्म बाहुबली पार्ट 1-2 से मिली.
प्रभास की लोकप्रियता की वजह से ये साउथ इंडियन फ़िल्म के पहले ऐसे एक्टर हैं जिनका लंदन के Madame Tussaud's wax museum में वैक्स स्टेचू हैं.
जन्म और एजुकेशन
बहुत काम लोग जानते हैं की प्रभास का असली नाम उप्पालापाटि वेंकट सूर्यनरायण प्रभा राजु हैं. इन्होंने भी तमाम एक्टर्स की तरह ही अपना स्टेज नाम सिर्फ़ प्रभास रखा हैं. प्रभास का जन्म फ़िल्म प्रोडूसर उप्पालापाटि सूर्यनरायण राजु के घर 23 अक्टूबर 1979 को हुआ था. प्रभास के एक भाई और एक बहन भी हैं. वो अपने घर में सबसे छोटे हैं. प्रभास तेलुगु एक्टर उप्पालापाटि वेंकट कृष्णनम राजू के भतीजे हैं. प्रभास ने भीमावरम से अपनी स्कूलिंग की और इसके बाद हैदराबाद के Sri Chaitanya College से बी.टेक की डिग्री प्राप्त की.
फ़िल्मी सफ़र और अमरेंद्र बाहुबली बनने की कहानी
प्रभास ने अपना फ़िल्मी सफ़र साल 2002 में आई फ़िल्म Eeswar से शुरू की जो की एक तेलुगु लैंग्वेज एक्शन ड्रामा फ़िल्म थी. साल 2003 में आई फ़िल्म Raghavendra में इन्होंने लीड एक्टर की भूमिका निभाई थी और ये भी एक एक्शन ड्रामा फ़िल्म थी.
साल 2005 में पहली बार इन्होंने S. S. Rajamouli के निर्देशन में बनी एक्शन फ़िल्म Chatrapathi में बतौर एक्टर काम किया था.
इसके बाद प्रभास ने कई सारी एक्शन फ़िल्मों में काम किया.
फिर आया साल 2015 जब S. S. Rajamouli ने अपनी एपिक एक्शन फ़िल्म Baahubali: The Beginning मेन लीड किरदार अमरेंद्र बाहुबली के लिए कास्ट किया. इस फ़िल्म ने बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले और इंडियन सिनेमा में अब तक की चौथी सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फ़िल्म बन गई.
प्रभास ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने Baahubali: The Beginning और Baahubali 2: The Conclusion के लिए पूरे 6 साल तक और कोई प्रोजेक्ट साइन नहीं किया था. उन्होंने अपनी सारी डेट्स S. S. Rajamouli को दे दी थी. तब जा के बाहुबली में एक बेहतरीन रोल अमरेंद्र बाहुबली का निभा पाया.
Baahubali 2: The Conclusion इंडिया की दूसरी सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फ़िल्म बन गई. महज़ 10 दिनों में इसने वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ रुपए की कमाई की. लोगों में Baahubali 2 के लिए इतने बेशब्री से इंतज़ार किया था की इसकी टिकट के लिए लोगों ने कई दिनों तक थिएटर्स के बाहर लाइन में लगे रहे. आपको जानकर बहुत हैरानी होगी कि बाहुबली करने के बाद प्रभास के लिए तक़रीबन 5000 लड़कियों के रिश्ते आये थे. साथ ही साथ ये भी सबसे इंटेरसेटिंग बात हैं कि प्रभास को बाहुबली के 25 करोड़ रुपए में साइन किया गया था. फ़िल्म के निर्देशक SS Rajamouli ने उन्हें 1.5 करोड़ के जिम इक्विपमेंट्स गिफ्ट किये थे.
प्रभास की फ़िल्में और अवॉर्ड
प्रभास ने बतौर अभिनेता कई सारे तेलुगु फ़िल्मों अपनी दमदार एक्टिंग स्किल्स का प्रदर्शन किया हैं. जिसके लिए उन्हें कई सारे अवॉर्ड से नवाज़ा भी गया.
प्रभास की फ़िल्मों और उन्हें मिलने वाले अवॉर्ड्स के लिस्ट इस प्रकार हैं.
2002
20032004200520062007200820092010201120122013201420152017- Baahubali 2: The Conclusion
2019Awards 2004- Varsham Santosham Film Award for Best Young PerformerWon
2010- DarlingCineMaa award for Critic's Choice ActorWon
2013- MirchiNandi Award for Best ActorWon
2015- Baahubali: The BeginningSantosham Best Actor AwardWon
2017- Baahubali 2: The ConclusionSIIMA Award for Best Actor (Telugu)Won
2019- SaahoETC Bollywood Business Awards – Highest Grossing Debut ActorWon