वरुण धवन का नाम आज इंडिया के टॉप पेड एक्टर के नामों के लिस्ट में गिना जाता हैं. वरुण धवन बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे चाहिते यंग एक्टर्स में से एक हैं. जिन्होंने मैं तेरा हीरो, बद्रीनाथ की दुल्हनियां, अक्टूबर, कलंक जैसी फ़िल्मों में एज़ अ एक्टर काम किया हैं.
जन्म, फैमिली बैकग्राउंड और एजुकेशन
वरुण धवन बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर डेविड धवन के बेटे हैं. जिनका जन्म 24 अप्रैल 1987 को एक पंजाबी फॅमिली में हुआ था. वरुण धवन के चाचा अनिल धवन बॉलीवुड में एक्टर है और इनका बड़ा भाई रोहित धवन एक डायरेक्टर हैं.
वरुण ने अपनी पढ़ाई H.R. College of Commerce and Economics से की इसके बाद इनके पिता ने इन्हें बिज़नेस मैनेजमेंट की पढ़ाई करने के लिए Nottingham Trent University, United Kingdom भेजा जहाँ पर इन्होंने बिज़नेस मैनेजमेंट की डिग्री प्राप्त की.
पर्सनल लाइफ
वरुण धवन शुरू से ही हॉलीवुड फ़िल्मों के शौकीन थे, Christian Bale के फ़िल्म से इंस्पायर होकर इन्होंने बिज़नेस मैनेजमेंट की डिग्री ली. ये एक कॉमेडियन बनना चाहते थे, हॉलीवुड कॉमेडी टॉक शो से ये बहुत ही प्रभावित हैं. हॉलीवुड के एक्टर द रॉक की मेमक्री ये बहुत ही अच्छी तरह करते हैं. ये रॉक के साथ किसी फ़िल्म में काम करना चाहते हैं.
ये अपनी चाइल्डहुड फ्रेंड नताशा दलाल को काफी समय से डेट कर रहे हैं और दोनों बहुत ही जल्द शादी भी करने वाले हैं.
फ़िल्म डेब्यू और सक्सेस
वरुण धवन को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था लेकिन इनके पिता नहीं चाहते थे की ये एक्टर बने बल्कि अपनी पढ़ाई पर ध्यान दे. वरुण धवन की पहली डेब्यू फ़िल्म कारन जौहर के प्रोडक्शन हाउस में साल 2012 में बनी फ़िल्म स्टूडेंट ऑफ़ थे ईयर थीं. इससे पहले साल 2010 में वो अस्सिटेंट डायरेक्टर के तौर पर कारन जौहर की फ़िल्म My Name Is Khan में काम किया था. जहाँ पर वरुण की मुलक़ात सिद्धार्थ मल्होत्रा से हुई जो इन्हीं की तरह अस्सिटेंट डायरेक्टर काम कर रहे थे. इसके बाद इन दोनों को कारन ने स्टूडेंट ऑफ़ थे ईयर में कास्ट किया.
फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही और यहाँ से वरुण का फ़िल्मी सफ़र शुरू हुआ और वरुण ने बैक टू बैक 11 हिट फ़िल्मों में काम किया.
वरुण धवन अपने शुरूआती दौर से ही बहुत ही ओवरएक्टिंग करते हैं जिसकी वहज से क्रिट्क्स और लोगों को इनकी एक्टिंग पसंद नहीं आती.
यहाँ तक की वरुण धवन के एक्टिंग में सुपरस्टार गोविंदा और सलमान ख़ान की एक्टिंग की झलक दिखाई देती हैं. हर जगह ये इन दोनों की कॉपी करते नज़र आते हैं.
वरुण ने कई सारे मेनस्ट्रीम रोमांटिक फ़िल्मों में काम किया इसके बाद इन्होंने बदलापुर और अक्टूबर में सीरियस रोल किये जिसे लोगों ने खूब पसंद किया.
कई सारे लोगों ने इन्हें बदलापुर में काम करने से बहुत बार समझाया था की तुम ये रोल नहीं कर सकते, तुम इसके लिए बहुत यंग हो अभी औरर तुम्हारे सामने नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी हैं. तुम्हारी एक्टिंग छुप जाएगी. लेकिन इसके बावजूद भी इन्होंने ये फ़िल्म की. इस फ़िल्म के रोल के समय ये बहुत बार डिपेरशन के शिकार भी हो गए थे. तब नवाज़ुद्दीन ने इनकी बहुत मदद की थी.