ओवरएक्टिंग की दुकान से सीरियस एक्टर वरुण धवन बनने की कहानी.

ओवरएक्टिंग की दुकान से सीरियस एक्टर वरुण धवन  बनने की कहानी

वरुण धवन का नाम आज इंडिया के टॉप पेड एक्टर के नामों के लिस्ट में गिना जाता हैं. वरुण धवन बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे चाहिते यंग एक्टर्स में से एक हैं. जिन्होंने मैं तेरा हीरो, बद्रीनाथ की दुल्हनियां, अक्टूबर, कलंक जैसी फ़िल्मों में एज़ अ एक्टर काम किया हैं. 



Students Of The Year Varun Dhawan Biography

जन्म, फैमिली बैकग्राउंड और एजुकेशन 

वरुण धवन बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर डेविड धवन के बेटे हैं. जिनका जन्म 24 अप्रैल 1987 को एक पंजाबी फॅमिली में हुआ था. वरुण धवन के चाचा अनिल धवन बॉलीवुड में एक्टर है और इनका बड़ा भाई रोहित धवन एक डायरेक्टर हैं.

वरुण ने अपनी पढ़ाई  H.R. College of Commerce and Economics से की इसके बाद इनके पिता ने इन्हें बिज़नेस मैनेजमेंट की पढ़ाई करने के लिए  Nottingham Trent University, United Kingdom भेजा जहाँ पर इन्होंने बिज़नेस मैनेजमेंट की डिग्री प्राप्त की. 



Varun Dhawan Biography

पर्सनल लाइफ 

वरुण धवन शुरू से ही हॉलीवुड फ़िल्मों के शौकीन थे, Christian Bale के फ़िल्म से इंस्पायर होकर इन्होंने बिज़नेस मैनेजमेंट की डिग्री ली. ये एक कॉमेडियन बनना चाहते थे, हॉलीवुड कॉमेडी टॉक शो से ये बहुत ही प्रभावित हैं. हॉलीवुड के एक्टर द रॉक की मेमक्री ये बहुत ही अच्छी तरह करते हैं. ये रॉक के साथ किसी फ़िल्म में काम करना चाहते हैं. 

ये अपनी चाइल्डहुड फ्रेंड नताशा दलाल को काफी समय से डेट कर रहे हैं और दोनों बहुत ही जल्द शादी भी करने वाले हैं. 

Varun Dhawan Badlapur Biography

फ़िल्म डेब्यू और सक्सेस 

वरुण धवन को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था लेकिन इनके पिता नहीं चाहते थे की ये एक्टर बने बल्कि अपनी पढ़ाई पर ध्यान दे. वरुण धवन की पहली डेब्यू फ़िल्म कारन जौहर के प्रोडक्शन हाउस में साल 2012 में बनी फ़िल्म स्टूडेंट ऑफ़ थे ईयर थीं. इससे पहले साल 2010 में वो अस्सिटेंट डायरेक्टर के तौर पर कारन जौहर की फ़िल्म My Name Is Khan में काम किया था. जहाँ पर वरुण की मुलक़ात सिद्धार्थ मल्होत्रा से हुई जो इन्हीं की तरह अस्सिटेंट डायरेक्टर काम कर रहे थे.  इसके बाद इन दोनों को कारन ने स्टूडेंट ऑफ़ थे ईयर में कास्ट किया. 

फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही और यहाँ से वरुण का फ़िल्मी सफ़र शुरू हुआ और वरुण ने बैक टू बैक 11 हिट फ़िल्मों में काम किया. 

वरुण धवन अपने शुरूआती दौर से ही बहुत ही ओवरएक्टिंग करते हैं जिसकी  वहज से  क्रिट्क्स और लोगों को इनकी एक्टिंग पसंद नहीं आती. 

यहाँ तक की वरुण  धवन के एक्टिंग में सुपरस्टार गोविंदा और सलमान ख़ान की एक्टिंग की झलक दिखाई देती हैं. हर जगह ये इन दोनों की कॉपी करते नज़र आते हैं. 

वरुण ने कई सारे मेनस्ट्रीम रोमांटिक फ़िल्मों में काम किया इसके बाद इन्होंने बदलापुर और अक्टूबर में सीरियस रोल किये जिसे लोगों ने खूब पसंद किया. 

कई सारे लोगों ने इन्हें बदलापुर में काम करने से बहुत बार समझाया था की तुम ये रोल नहीं कर सकते, तुम इसके लिए बहुत यंग हो अभी औरर तुम्हारे सामने नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी हैं. तुम्हारी एक्टिंग छुप जाएगी. लेकिन इसके बावजूद भी इन्होंने  ये फ़िल्म की. इस फ़िल्म के रोल के समय ये बहुत बार डिपेरशन के शिकार भी हो गए थे. तब नवाज़ुद्दीन ने इनकी बहुत मदद की थी. 



Kalank Varun Dhawan

 फ़िल्म और अवॉर्ड 

2012

  • Student of the Year
2014
  • Main Tera Hero
  • Humpty Sharma Ki Dulhania
2015
  • Badlapur
  • ABCD 2
  • Dilwale
2016
  • Dishoom
2017
  • Badrinath Ki Dulhania
  • Judwaa 2
2018
  • October
  • Nawabzaade
  • Sui Dhaaga
2019
  • Kalank
2020
  • Street Dancer 
  • Coolie No. 1


Awards 
2013

  • Lions Gold Awards in Student of the Year for Favorite Debut (Male)
  • Stardust Awards in Student of the Year for Breakthrough Performance – Male
2015
  • Humpty Sharma Ki DulhaniaStardust AwardsBest Actor – Comedy/Romance
  • Star Guild AwardsBest Actor in a Comic Role
  • International Indian Film Academy AwardsBest Performance in a Comic Role
2016
  • Badlapur
  • BIG Star Entertainment Awards  Most Entertaining Actor in a Thriller Film – Male
  • Most Entertaining Actor in an Action Film – Male
2017
  • Dishoom
  • Star Screen AwardsStar Screen Award for Best Comedian
  • International Indian Film Academy AwardsBest Performance in a Comic Role
2018
  • Badrinath Ki DulhaniaStar Screen AwardsBest Actor in a Comic Role
  • Best Actor – Male (Popular)
  • Filmfare AwardsBest Actor
  • Lions Gold AwardsFavourite Best Actor
  • Zee Cine AwardsBest Actor (Jury's Choice) – Male
  • Jagran Film FestivalBest Actor - Male
2019
  • Lions Gold AwardsBest Actor Par Excellence (Male)