हिंदी सिनेमा जगत के एक ऐसे सितारे जिसकी ख़ूबसूरती ने उसे सभी का चहीता बना दिया था,तो वहीं दूसरी तरह बॉलीवुड के महान अभिनेता दिलीप कुमार हमेशा यही कहा करते थे कि, 'मुझे ऊपर वाले से यही शिकायत हैं की उसने मुझे धर्मेंद्र की तरह ख़ूबसूरत नहीं बनाया.'
इस एक्टर को बॉलीवुड इंडस्ट्री में 'ही-मैन' के नाम से जाना जाता हैं.
धर्मेंद्र फ़िल्मी जगत के एक ऐसे हीरो हैं जिन्होंने हर तरह की फ़िल्मों में शानदार अभिनय किया हैं. इन्होंने अपने समय की हर एक एक्ट्रेस के साथ कई सारी हिट फ़िल्मों में काम किया हैं.
जन्म, फैमिली और एजुकेशन
धर्मेंद्र का पूरा नाम धर्मेंद्र सिंह देओल हैं जिन्हें सारी दुनिया धर्मेंद्र के नाम से जानती हैं. इनका जन्म 8 दिसंबर 1935 में लुधियान के नसराली गाँव में हुआ था. इनके पिता केवल किशन सिंह देओल गाँव के स्कूल में एक हेडमास्टर थे,और इनकी माँ का नाम सतवंत कौर हैं.
धर्मेंद्र का बचपन से ही पढ़ाई कोई दिलचस्पी नहीं थीं और ये हमेशा अपने माँ से कहते थे की माँ मुझे स्कूल नहीं जाना और मैं हीरो बनना चाहता हूँ और इसीलिए इन्होंने केवल 10वीं तक ही पढ़ाई की थी.
फ़िल्मी सफ़र, संघर्ष और सफलता
धर्मेंद्र को हीरो बनने का शौक बचपन से ही था, फ़िल्मी दुनिया के प्रति इनका लगाव इतना था की ये स्कूल जाने कइ बजाये सिनेमा हाल पहुँच जाते थे.
साल 1949 में आई फ़िल्म 'दिलगी' को इन्होंने तकरीबन 40 बार देखीं थी.
एक बार इन्होंने अपनी माँ से कहा, माँ मुझे हीरो बनना है. तब इनकी माँ ने कहा, बेटा तू एक काम क्यों नहीं करता एक अर्जी क्यों नहीं लिख देता फ़िल्म वालों के नाम? धर्म पाजी को ये बात जम गई और उन्होंने तुरंत एक एप्लीकेशन लिख दी.
कुछ दिनों बाद धर्म पाजी ने देखा की पेपर में filmfare वालों का ऐड निकला हैं की वो नए युवा कलाकारों को ढून्ढ रहे हैं. फिर क्या था धर्मेंद्र जी ने तुरंत मालेरकोटला चले गए और वहां पर जान मोहम्मद नाम के एक फोटोग्राफर से अपनी फोटो खिचाई और उसे इस टैलेंट हंट के लिए उस अप्लीकेशन के साथ भेज दिया. धर्मेंद्र जी की तस्वीर देखकर ही विमल राय और गुरुदत्त साहब ने ही इन्हें सेल्क्टकर लिया. इसके बाद धर्मेंद्र जी ने मुंबई की तरफ रुख़ किया और अपने गाँव से मुंबई चले आये. लेकिन यहाँ आने के बाद भी इन्हें कई सालों तक कोई काम नहीं मिला. इसके बाद साल 1960 में अर्जुन हिंगोरानी ने अपनी फ़िल्म 'दिल भी तेरा हम भी तेरे' में धर्मेंद्र जी को बतौर एक्टर कास्ट किया, दरअसल filmfare टैलेंट हंट कॉम्पिटिशन के समय ही धर्मेंद्र जी अर्जुन हिंगोरानी को पसंद आ गए थे और फिर उन्होंने अपनी फ़िल्म में धर्मेंद्र को रोल दिया. इसके बाद धर्म पाजी को एक के बाद एक फ़िल्में मिलती चली गई और उन्होंने साल 1960 से 67 के बीच कई सारी रोमांटिक फ़िल्मों में काम किया. इन्होंने नूतन, माला सिन्हा,नंदा, सायरा बानो जैसी एक्टर्स के साथ काम किया. इसके बाद उस समय की फेमस एक्ट्रेस मीना कुमारी के साथ इन्होंने लगतार 7 फ़िल्में की जो की बॉक्स ऑफीस पर हिट रही. इनकी पहली एक्शन फ़िल्म साल 1966 में आई फ़िल्म 'फूल और पत्थर' थी जिसने इन्हें एक्शन हीरो, गर्म धर्म धर्मेंद्र बना दिया. ये फ़िल्म उस साल की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फ़िल्मों में से एक थी.
इसके बाद इन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. वैसे तो धर्मेंद्र जी की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री सबके साथ अच्छी ही रही हैं लेकिन इनकी सबसे अच्छी बॉन्डिंग उस समय की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी के साथ रही और बाद में दोनों ने शादी कर ली थी. शोले फ़िल्म में बसंती और वीरू की जोड़ी को शायद ही कोई भूल सकता हैं.
धर्मेंद्र जी ने सभी एक्टर्स के साथ काम किया है, यहाँ तक की कपूर फैमिली के सभी सदस्यों के साथ काम किया हैं सिवाय पृथ्वी राज कपूर और करीना कपूर को छोड़ कर.
धर्मेंद्र की ज़िंदगी से जुड़े कुछ बेहतरीन राज जिन्हें आप नहीं जानते होंगे
- धर्मेंद्र ने कई सारी एक्शन और हिट फ़िल्मों मुख्य रोल में काम किया हैं लेकिन ये बहुत दुर्भाग्य की बात है की उन्हें कभी भी बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड नहीं मिला.
- धर्मेंद्र की पहली फ़िल्म 'दिल भी तेरा हम भी तेरे' के लिए इन्हें महज़ 51 रुपए मिले थे.
- धर्मेंद्र ने अपनी शुरुआती दिनों में चने खा के गुज़ारा किया था और वो मीलों पैदल चलकर डायरेक्टर से मिलने जाते थे.
- कहा जाता हैं की उस समय की अदाकार मीना कुमारी जी से इनका अफेयर था और मीना कुमारी ने इंडस्ट्री में सफल बनने में बहुत मदद किया था.
- धर्मेंद्र को कई सारे डायरेक्टर यह कहकर रिजेक्ट कर देते थे कि, पहलवान तुम अपने घर जाओ ये दुनिया तुम जैसे लोगों के लिए नहीं हैं. लेकिन धर्मेंद जी अपने दमदार बॉडी की तरह ही मज़बूत इरादे वाले व्यक्ति थे.
- धर्मेंद्र ने पॉलिटिक्स में भी हाथ आजमाया था और 15वीं लोक सभा इलेक्शन में ये राजस्थान के बीकनेर से जीत कर मेंबर ऑफ़ पार्लियामेंट बनकर आये थे.
- इन्होंने अपनी दूसरी शादी हेमा मालिनी से की थी लेकिन बहुत कम लोग ये बात जानते है की इन्होंने अपनी पहली पत्नी प्रकाश कौर को तलाक नहीं दिया था और उनसे इनके दो बेटे और दो बेटियां हैं जबकि हेमा मालिनी से इनकी एक बेटी ईशा देओल हैं.
- इन्होंने अपनी ख़ुद की प्रोडक्शन कंपनी विजेता नाम से शुरू की जिसमें इन्होंने अपने दोनों बेटों और भतीजे अभय देओल को बतौर एक्टर लॉन्च किया था.
- इन्होंने अपनी बेटी ईशा को भी खूब सपोर्ट किया था और उनकी पहली फ़िल्म में उनके साथ काम भी किया था.
- जिस समय ये हिंदी सिनेमा के बेहतरीन एक्टर्स में से एक बन चुके थे उसी समय इनके बड़े बेटे सनी देओल को भी लॉन्च किया गया और हैरानी की बात ये थी की दोनों बाप बेटों ने एक ही एक्टर्स के साथ ऑनस्क्रीन रोमांस किया था. जैसे अगर डिम्पल कपाडिया धर्म पाजी की फ़िल्म की हीरोइन होती थीं तो वही सनी के किसी मूवी में भी उनकी ऑनस्क्रीन हीरोइन होती थीं.
- धर्म जी का पहला विवाह 19 साल की उम्र में ही हो गया था और ये बात बहुत काम लोग जानते हैं की धर्म जी ने रेलवे में एक क्लर्क के तौर पर भी काम किया हैं और उस समय इन्हें 115 रुपए वेतन मिलता था.
- धर्म जी को भले ही बेस्ट एक्टर के ख़िताब से न नवाज़ा गया हो लेकिन भारत सरकार ने इन्हें पद्म भूषण से सम्मानित किया हैं.
- धर्म पाजी सत्तर के दशक में वर्ल्ड के टॉप 10 हैंडसम व्यक्तिओं में से एक थे.
- धर्मेंद्र जी को वर्ल्ड आयरन मन के अवार्ड से भी सम्मानित किया गया हैं.
- इन्हें "Living Legend Award" से the Federation of Indian Chamber of Commerce and Industry ने नवाज़ा हैं.
- साल 2003 में इन्हें Lifetime Achievement Award से सम्मानित किया गया था.
- साल 2004 में Best Contribution to Indian Cinema का भी ख़िताब इन्हीं को दिया गया हैं.