चाइल्ड आर्टिस्ट बॉबी देओल से बाबा निराला(आश्रम वेब सीरीज़) बनने की कहानी.

बॉलीवुड इंडस्ट्री में बॉबी देओल के नाम से फेमस बॉबी, देओल फैमिली के छोटे बेटे हैं. जिन्होंने हिंदी सिनेमा मैं काफी नाम कमाया हैं. 

हाल ही मैं MX प्लेयर पर रिलीज़ हुई वेब सीरीज़ 'आश्रम' में बॉबी देओल ने बेहतरीन एक्टर की हैं. जिसे लोगों ने खूब पसंद किया हैं.  इस वेब सीरीज़ के डायलाग 'जपनाम' सबसे ज़्यादा फेमस हैं. 



Aashram web series Actor bobby deol Biography

Bobby Deol Biography

जन्म,फैमिली 

बॉबी देओल का असली नाम विजय सिंह देओल हैं जिसे पूरी दुनिया बॉबी देओल के नाम से जानती हैं. इनका जन्म देओल परिवार में 27 जनवरी 1969 को मुंबई में हुआ था. इनके बड़े भाई सनी देओल और पिता धर्मेंद्र हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार है. 


फ़िल्मी करियर और कमबैक 

बॉबी की पहली फ़िल्म बरसात थी जिसमें ये बतौर एक्टर कास्ट किये गए थे. जिसे राजकुमार संतोषी ने डायरेक्ट किया था. लेकिन बहुत काम लोग ये बात जानते हैं की इन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने पिता के फ़िल्म धर्मवीर में अपने पिता के बचपन का रोल निभाया था. इसके पीछे की कहानी ये थी कि धर्मवीर के डायरेक्टर उस समय धर्मेंद्र जी के चाइल्ड एक्टर के लिए एक तंदुरुस्त और धर्म जी की तरह दिखने वाले बच्चे की तलाश कर रहे थे और बाद में इन्हें कास्ट किया जाता हैं. 

 पहली डेब्यू फ़िल्म बरसात में इनकी एक्टिंग के लिए इन्हें filmfare बेस्ट डेब्यू एक्टर के अवॉर्ड से नवाज़ा गया था. इसके बाद इन्होंने अब तक अपने 20 साल के करियर में तकरीबन 40 फ़िल्मों में काम किया हैं. 

लेकिन फिर एक समय ऐसा आया की लगा अब इनका फ़िल्मी करियर ख़त्म हो गया. इसके बाद सलमान ख़ान ने इन्हें रेस 3 में कास्ट किया और लोगों को इनकी एक्टिंग पसंद आई. इसके बाद हाउसफुल 4 में भी इन्हें कास्ट किया गया. 


इन्होंने अपना कमबैक MX प्लेयर की वेब सीरीज़ आश्रम से किया जो की सबसे ज़्यादा पसंद की गयी. अब तक इनके दो सीजन आ गए हैं और दूसरे सीजन का पार्ट 2 जल्द ही आने वाला हैं. 

आश्रम प्रकाश झा के निर्देशन में बनी एक बेहतरीन वेब सीरीज़ हैं जिसमें बॉबी देओल 'काशीपुर वाला बाबा निराला' का किरदार निभा रहे हैं. इस वेब सीरीज़ की कहानी इंडियन पॉलिटिक्स और ढ़ोंगी बाबाओं पर बेस्ड हैं जो पोलिटिकल सपोर्ट से अपने आश्रम में ग़ैरक़ानूनी काम करता हैं और वहां पर रह रही लड़कियों का यौनशोषण करता हैं. इस वेब सीरीज़ की कहानी बहुत ही दमदार और सस्पेंस से भरा हुआ हैं. ये आपको  MX प्लेयर पर देखने को मिल जायेगी. 



Aashram biography bobby deol

बॉबी देओल की फ़िल्में 

बॉबी देओल में अब तक बहुत सारी फ़िल्मों में काम किया हैं जिनमें से कई फ़िल्में बॉक्सऑफिस पर हिट रही हैं. 

1977

  • Dharam Veer(Young Dharam)

1995

  • Barsaat

1997

  • Gupt: The Hidden Truth
  • Aur Pyaar Ho Gaya

1998

  • Kareeb
  • Soldier

1999

  • Dillagi

2000

  • Badal
  • Hum To Mohabbat Karega
  • Bichhoo

2001

  • Aashiq
  • Ajnabee

2002

  • Kranti
  • 23rd March 1931: Shaheed
  • Humraaz
  • Chor Machaaye Shor

2004

  • Kismat
  • Bardaasht
  • Ab Tumhare Hawale Watan Saathiyo

2005

  • Jurm
  • Tango Charlie
  • Barsaat
  • Dosti: Friends Forever
  • Nalaik 

2006

  • Humko Tumse Pyaar Hai
  • Alag

2007

  • Shakalaka Boom Boom
  • Jhoom Barabar Jhoom
  • Apne
  • Naqaab
  • Om Shanti Om
  • Nanhe Jaisalmer

2008

  • Chamku
  • Heroes
  • Dostana

2009

  • Ek: The Power of One
  • Vaada Raha

2010

  • Help

2011

  • Yamla Pagla Deewana
  • Thank You

2012

  • Players

2013

  • Yamla Pagla Deewana 2

2017

  • Poster Boys

2018

  • Race 3
  • Yamla Pagla Deewana: Phir Se

2019

  • Housefull 4

2020

  • Class of '83
  • Aashram