बॉलीवुड के किंग ख़ान shahrukh khan की कहानी
- Anurag Shukla |
- 19 Jan 2021
दिल्ली के चांदनी चौक में रहना वाला अब्दुल रहमान जिसे पूरी दुनिया बॉलीवुड में किंग ख़ान "शाहरुख़ ख़ान" (के नाम से जानती हैं) हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री के सबसे सक्सेसफुल स्टार में से एक हैं.
जिन्होंने अपने मेहनत के बल पर बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई हैं. बॉलीवुड के रोमांस किंग, बादशाह,किंग ख़ान और SRK तक का सफ़र शाहरुख़ ने बहुत संघर्षों के बाद तय किया हैं. आप सभी को जानकर हैरानी होगी कि एक ऐसा लड़का जिसके पूरे ख़ानदान में से कोई भी शख़्स फ़िल्म इंडस्ट्री में नहीं रहा आज वो पूरी इंडस्ट्री में अपनी बादशाहत क़ायम किये हुए हैं.
इन्होंने एक से बढ़कर एक रोमांटिक और एक्शन फ़िल्मों में काम किया. 'DDLJ', 'Kuch Kuch Hota Hain' और 'Darr' जैसी फ़िल्मों ने इन्हें बॉलीवुड का किंग ख़ान बना दिया.
जन्म, फैमिली और एजुकेशन
शाहरुख़ ख़ान का जन्म 2 November 1965 को नई दिल्ली में एक मुस्लिम परिवार में हुआ था. इनके बचपन का शुरुआती 5 साल Mangalore में बिता था. इनके पिता मीर ताज मोहम्मद खान दिल्ली के राजेंद्र नगर इलाके में एक रेस्टोरेंट चलते थे और इनकी माँ का नाम लतीफ फातिमा है. इनकी एक बहन भी हैं जिनका नाम शहनाज लालारूख और इनके पिता ने इसलिए इनका नाम अब्दुल रहमान से बदलकर शाहरुख़ ख़ान रख दिया क्योंकि वो चाहते थे की इनका नाम इनकी बहन से ही मिलता जुलता रहे.
साल 1981 में इनके पिता की कैंसर की वजह से निधन हो गया और इसके दस साल बाद यानी 1991 में इनकी अम्मी का भी इंतेक़ाल हो गया.
शाहरुख़ ने St. Columba's School से स्कूलिंग की जहाँ पर इनका ध्यान स्पोर्ट्स में भी बहुत ही अच्छा था.
इसके बाद ये दिल्ली यूनिवर्सिटी के हंसराज कॉलेज से इकोनॉमिक में अपना ग्रेजुएशन किया. इसके बाद वो जामिया मिलिया इस्लामिया से मास्टर इन मास कम्युनिकेशन के लिए अप्लाई किया.
लेकिन पढ़ाई बीच में ही छोड़ के एक्टिंग करना शुरू किया.
एक्टिंग करियर टीवी और फ़िल्म डेब्यू
शाहरुख़ ख़ान ने अपनी मास्टर डिग्री छोड़ कर एक्टिंग करना शुरू कर दिया था. ये अपने शुरूआती दौर में एनएसडी जाया करते थे. साल 1988 में लेख टंडन के टीवी सीरियल 'दिल दरिया' से अपना सफ़र शुरू किया लेकिन इस सीरियल का प्रोडक्शन लेट होने की वजह ये शो देर से प्रसारित हुई. वहीं दूसरी तरफ राज कुमार कपूर के निर्देशन में बने सीरियल 'फौज़ी' से इनका सफ़र शुरू हुआ जो कि 1989 को डीडी नेशनल पर प्रसारित हुआ. शाहरुख़ ख़ान ने इस सीरियल में आर्मी ऑफिसर Abhimanyu Rai का लीड रोल प्ले किया था. इसके बाद इन्होंने बतौर लीड एक्टर Aziz Mirza के सीरियल सर्कस में भी काम किया.
इन दिनों ये फ़िल्मों की जगह टीवी सेरिअल्स में ही काम करना ज़्यादा पसंद करते थे. लेकिन 1991 में इनकी वालिदा का इंतेक़ाल हो गया और ये दिल्ली से मुंबई शिफ्ट हो गए. यहाँ पर शाहरुख़ ख़ान ने फ़िल्म को अपना पेशा बना लिया.
बॉलीवुड में इन्हें जल्दी से चार फ़िल्मों में काम करने का मौका मिला. इनको सबसे पहले बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल रही हेमा मालिनी ने कॉल करके अपनी directorial debut फ़िल्म Dil Aashna Hai में रोल ऑफर किया था. इनका फ़िल्मी डेब्यू 1992 में आई फ़िल्म 'दीवाना' फ़िल्म से हुआ था जिसमें शाहरुख़ ने दिव्या भारती और ऋषि कपूर के साथ काम किया और ये फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही. इसके लिए इन्हें Filmfare Best Male Debut Award भी दिया गया. इसी साल ही इन्होंने बतौर लीड एक्टर फ़िल्मों में भी काम किया था जैसे Chamatkar, Dil Aashna Hai, और कॉमेडी ड्रामा Raju Ban Gaya Gentleman में.
इसके बाद साल 1993 में शाहरुख ने एंटी हीरो का किरदार निभाया. उन्होंने डर और बाज़ीगर जैसी फ़िल्मों में विलेन का रोल किया जिसे लोगों ने खूब पसंद किया.
डर के लिए इन्हें इनका पहला Filmfare Award for Best Actor दिया गया. साल 1995 में शाहरुख़ ने 7 फ़िल्में की. इसी बीच इन्होंने Karan Arjun, Dilwale Dulhania Le Jayenge, जैसी एक्शन और रोमांटिक फिल्मों में काम किया.
इसके बाद शाहरुख़ ख़ान ने एक से बढ़कर एक हिट फ़िल्मों में काम किया. जिसमें, मोहब्बतें,बादशाह, कल हो न हो, कभी ख़ुशी कभी ग़म, रा.वन,रईस, चेन्नई एक्सप्रेस....
पर्सनल लाइफ और आईपीएल टीम
शाहरुख़ ख़ान ने गौरी छिब्बर से शादी की थी. गौरी एक हिन्दू पंजाबी फैमिली से बिलोंग करती हैं. इन दोनों की जोड़ी बॉलीवुड के हिट जोड़ियों में से एक हैं.
इनके 3 बच्चे हैं. एक बेटी सुहाना और दो बेटे आर्यन और अबराम हैं. शाहरुख़ ख़ान आईपीएल में KKR टीम के मालिक है, साथ ही साथ इनकी वाइफ रेड चिल्ली एंटरटेनमेंट कंपनी की मालकिन हैं.
शाहरुख़ ख़ान की फ़िल्में
शाहरुख़ ख़ान एक बेहतरीन एक्टर होने के साथ साथ ये अच्छे इंसान भी हैं और इनके सोशल वर्क के लिए इन्हें कई सारे अवॉर्ड्स से सम्मानित भी किया गया हैं. भारत सरकार ने इन्हें पद्म श्री से सम्मनित किया हैं. तो वहीं फ्रांस की गवर्नमेंट ने इन्हें फ्रांस के हाईएस्ट सम्मान Ordre des Arts et des Lettres और the Legion of Honour से सम्मानित किया हैं.
शाहरुख़ की ज़िंदगी से जुड़े कुछ गहरे राज़
- शाहरुख़ ख़ान की पहली डेब्यू फ़िल्म दीवाना थी लेकिन बहुत कम लोग ये बात जानते हैं की उनकी पहली फ़िल्म In Which Annie Gives It Those Ones थी जिसमें वो एक बंगाली कॉलेज स्टूडेंट का रोल करते हैं.
- शाहरुख़ बचपन से बहुत ही शरारती थे, वो अपने स्कूल में लड़कियों को फ्लाइंग किश किया करते थे.
- 2003 में अपनी फिल्म शक्ति के शूटिंग के दौरान इन्हें spinal injury हो गई थी. इन्हें prolapsed disc नाम का tumor हो गया था जिसकी वजह से इनके बैक में बहुत पेन होता था और इन्होंने शूटिंग रोक के लंदन के Wellington Hospital में 'anterior cervical discectomy and fusion' की सर्जरी के लिए चले गए थे.
- बचपन में ये जब बाल कटाने जाते थे तब नाई से बोलते थे की आज धर्मेंद्र की तरह काट देना इस तरह ये धर्मेन्द्रे और अमिताभ बच्चन की तरह बाल कटाते थे.
- ये बचपन से ही स्पोर्ट मैन बनना चाहते थे.
- ये दुनिया के दूसरे सबसे अमीर एक्टर हैं.
- जब ये 14 साल के थे तभी इनके पिता की डेथ हो गयी थी. शाहरुख़ ने मीडिया में बताया था कि इनके पिता को ओरल कैंसर था जिसके वजह से वो बोल नहीं पते थे और वो उनसे इशारों में ही बातें करते थे.
- टीवी सीरियल सर्कस के लिए सबसे पहले एक्टर पवन मल्होत्रा को साइन किया गया था लेकिन उन्होंने एक फ़िल्म के ऑफर की वजह से ये शो नहीं किया और शाहरुख़ ख़ान को ये मौका मिला.
- अनिल कपूर स्टारर नायक मूवी के लिए सबसे पहले शाहरुख़ ख़ान को ही अप्प्रोच किया गया था लेकिन शाहरुख़ ने ये फ़िल्म करने से मना कर दिया था.
- शाहरुख़ ख़ान ने साल 2012 की फ़िल्म जब तक हैं जान में पहली बार अपने एक्टिंग करियर में अपनी कोस्टार कटरीना कैफ को ऑन स्क्रीन किश किया था इसके बाद साल 2016 की फ़िल्म जब हैरी मेट शेजल में उन्होंने अपनी कोस्टार अनुष्का शर्मा को किश किया था.
- फ़िल्म दीवान शाहरुख़ ख़ान को by luck मिली थी क्योंकि इस फ़िल्म को पहले अरमान कोहली कर रहे थे लेकिन उन्होंने किसी कारण से ये फ़िल्म छोड़ दी थी.
- फ़िल्म दीवान के लिए शाहरुख़ ख़ान को 5 लाख रुपए दिए जाने थे लेकिन इन्हें सिर्फ़ 4 लाख रुपए ही दिए गए थे और कहा गया था की अगर फ़िल्म चलती हैं तब बाकि का एक लाख मिलेगा. फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट लेकिन फिर भी इन्हें बाकी के पैसे नहीं मिले जिसके बारे में एक बार ने शाहरुख़ ख़ान ने बताया था कि एक बार इन्होंने जब फ़िल्म देखि तो प्रोडूसर के सामने फ़िल्म में कुछ गलतियां निकल दी और इससे नाराज़ होकर ही उन्हें बाकि के पैसे नहीं दिए.
- शाहरुख़ को स्मोकिंग का शौक हैं और उन्होंने बहुत कोशिश की लेकिन ये आदत नहीं गई.
- शाहरुख़ ख़ान का favorite नंबर 555 हैं इसलिए इनके कार से लेकर फ़ोन नंबर तक हर जगह ये ट्रिपल फाइव को पसंद करते हैं.
- साल 2012 में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम के सेक्युयरिटी ऑफिसियल से लड़ाई हो गयी थी और इन्हें वानखेड़े स्टेडियम में न जाने के लिए 5 साल का बैन लगा दिया गया था लेकिन ये बैन 3 साल के अंदर ही हटा लिया गया. शाहरुख़ ने बताया कि उनके बच्चों को उस रात ग़लत तरीके से ट्रीट किया था.
Films
- Deewana
- Chamatkar
- Raju Ban Gaya Gentleman
- Dil Aashna Hai
- Maya Memsaab
- Pehla Nasha
- King Uncle
- Baazigar
- Darr
- Kabhi Haan Kabhi Naa
- Anjaam
- Karan Arjun
- Zamaana Deewana
- Guddu
- Oh Darling! Yeh Hai India!
- Dilwale Dulhania Le Jayenge
- [Ram Jaane
- Trimurti
- English Babu Desi Mem
- Chaahat
- Army
- Dushman Duniya Ka
- Gudgudee
- Koyla
- Yes Boss
- Pardes
- Dil To Pagal HaiRahul
- Duplicate
- Dil Se..
- Kuch Kuch Hota Hai
- Baadshah
- [Phir Bhi Dil Hai Hindustani
- Hey Ram
- Josh
- Har Dil Jo Pyar Karega
- Mohabbatein
- Gaja Gamini
- One 2 Ka 4
- Aśoka
- Kabhi Khushi Kabhie Gham...
- Hum Tumhare Hain Sanam
- Devdas
- Shakti: The Power
- SaathiyaYeshwant Rao
- Chalte Chalte
- Kal Ho Naa Ho
- Yeh Lamhe Judaai Ke
- Main Hoon Na
- Veer-Zaara
- Swades
- Kuchh Meetha Ho Jaye
- Kaal
- Silsiilay
- Paheli
- Alag
- Kabhi Alvida Naa Kehna
- Don – The Chase Begins Again
- I See You
- Chak De! India
- Heyy Babyy
- Om Shanti Om
- Shaurya
- Krazzy 4Himself
- Bhoothnath
- Kismat Konnection
- Rab Ne Bana Di Jodi
- Luck by Chance
- Billu
- Dulha Mil Gaya
- My Name Is Khan
- Shahrukh Bola "Khoobsurat Hai Tu"
- Always Kabhi Kabhi
- Love Breakups Zindagi
- Ra.One
- Don 2
- Jab Tak Hai Jaan
- Bombay Talkies
- Chennai Express
- Bhoothnath Returns
- Happy New Year
- Dilwale
- Fan
- Tutak Tutak Tutiya
- Ae Dil Hai Mushkil
- Dear Zindagi
- Raees
- Tubelight
- Jab Harry Met Sejal
- Zero
- The Zoya Factor
- The Lion King