रोमांस के किंग ख़ान Shahrukh Khan के एवरग्रीन Romantic डायलॉग्स
- Anurag Shukla |
- 22 Jan 2021
शाहरुख़ ख़ान को बॉलीवुड का रोमांस किंग कहा जाता हैं.
किंग ख़ान ने अपने यूनिक स्टाइल्स से सभी को अपना दीवाना बना रखा हैं. बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख़ ख़ान अपने ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री के लिए देश और विदेश में सबसे ज़्यादा पसंद किये जाने वाले एक्टर हैं. इन्होंने एक से बढ़कर एक दमदार और सुपर हिट रोमांटिक फ़िल्मों में अपने रोमांस का जादू चलाया हैं. जिसकी वजह से शाहरुख़ ख़ान बॉलीवुड इंडस्ट्री के एक ऐसेएक्टर बन गए हैं कि जिसकी सबसे ज़्यादा लड़कियां फैन हैं. लड़कियां किंग ख़ान की इतनी दीवानी हैं की एक बार तो एक फैन उनसे मिलने के लिए कई दिनों तक उनके मुंबई वाले बंगले के बाहर बैठी रही.
इस आर्टिकल में आज आप पढ़ेंगे बॉलीवुड के किंग ख़ान शाहरुख़ ख़ान के कुछ चुनिंदा फेमस रोमांटिक डायलाग के बारे में जो बॉलीवुड के एवरग्रीन डायलाग में शामिल हैं.
हम एक बार जीते हैं
एक बार मरते हैं
शादी भी एक बार होती है
और प्यार.. भी एक ही बार होता है
इतनी शिद्दत से मैंने तुम्हे पाने की कोशिश की है
हर जर्रे ने मुझे तुमसे मिलाने की साजिश की है..
तेरी आंखों की नमकीन मस्तियांतेरी हंसी की बेपरवाह गुस्ताखियां तेरी जुल्फों की लहराती अंगड़ाइयांनहीं भूलंगा मैं जब तक है जान... जब तक है जान - फिल्म- दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे
कोई भी
सिर्फ एक अंगूठी पहनाकर
तुमको मुझसे नहीं छीन सकता
तुम मेरी हो.. सिर्फ मेरी
दिल तो सबके पास होता है लेकिन
सब दिलवाले नहीं होते
मोहब्बत भी जिंदगी की तरह होती है
हर मोड़ आसान नहीं होता
हर मोड़ पर खुशी नहीं होती
पर जब हम जिंदगी का साथ नहीं छोड़ते
फिर मोहब्बत का साथ क्यों छोड़ें
अगर कहीं भी कभी भी
किसी दोस्त की जरूरत पड़े
तो बस इतना याद रखना
सरहद पार एक शख्स है
जो आपके लिए अपनी जान भी दे देगा
याद रखना कि दुनिया के किसी कोने में कोई खुश है
क्योंकि तुम खुश हो
प्यार का कारोबार तो बहुत बार किया है
मगर प्यार सिर्फ एक बार...