अगर आप भी अपने पार्टनर के साथ वैलेंटाइन डे को अच्छे और याद गार तरीके से मनाना चाहते हैं तो आप ये आर्टिकल जरूर पढ़े.
अपने पार्टनर के साथ रहे. ज़्यादा से ज़्यादा पल उसके साथ बिताये. कही नाईट डिनर पर चले जाये या फिर लॉन्ग ड्राइव पर.
अपने पार्टनर को आप रेड रोज़ दे सकते हैं और साथ ही साथ उनके लिए कोई रोमांटिक सरप्राइज प्लान कर सकते हैं. इससे आपका वैलेंटाइन बहुत याद गार बन जायेगा.
अपनी फीलिंग्स को एक दूसरे के साथ शेयर कर सकते हैं. आप दोनों एक दूसरे के साथ अच्छा समय बिता सकते हैं. मूवी देखने या कहीं घूमने जाइये.
वैलेंटाइन डे पर यकीनन आप अपने पार्टनर को कोई ना कोई गिफ्ट देना ही चाहती होंगी। लेकिन वैलेंटाइन डे को यादगार बनाने के लिए आप एक ऐसा तोहफा चुनें. र्केट में कई तरह के ग्रीटिंग्स मिलते हैं। इसके अतिरिक्त आप चॉकलेट्स, हैंड वॉच या कोई भी क्रिएटिव गिफ्ट दे सकते हैं.अपनी और पार्टनर की फोटो फ्रेम बनवा कर भेंट में भी दे सकते हैं.
अपने डेट और साथ को बोरिंग न होने दे इसके लिए जरुरी हैं आप एक दूसरे के साथ फ़्लर्ट भी करते रहिये. एक दूसरे को तंग भी कर सकते हैं. इससे आपके रिश्ते में ज़िंदादिली बनी रहती हैं.
आप अपने पार्टनर को रोमांटिक अंदाज़ मई प्रोपोज़ कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको छत से या पानी के टंकी से खुदने की कोई जरूरत नहीं हैं. आप बहुत ही आसानी से अपनी गर्लफ्रेंड को अच्छे ढंग से प्रोपोज़ कर सकते हैं जो उसके लिए मेमोरेबल बन जाये.
आप अपने गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड के साथ कैंडल नाईट डिनर प् जा सकती/सकते हैं. जरुरी नहीं की आप महंगे रेस्टुरेंट में जाए आप एक दूसरे के मनपसंद जगह भी जा सकते हैं. नाईट आउट या क्लब में भी जा सकते हैं.