इस वैलेंटाइन डे को कैसे बनाये सबसे यादगार

How To Make Valentine Memorable (Tips For Love Birds)

अगर आप भी अपने पार्टनर के साथ वैलेंटाइन डे को अच्छे और याद गार तरीके से मनाना चाहते हैं तो आप ये आर्टिकल जरूर पढ़े. 

valentine day tips

  •  हमेशा साथ रहें 

अपने पार्टनर के साथ रहे. ज़्यादा से ज़्यादा पल उसके साथ बिताये. कही नाईट डिनर पर चले जाये या फिर लॉन्ग ड्राइव पर. 


  • लाल गुलाब

अपने पार्टनर को आप रेड रोज़ दे सकते हैं और साथ ही साथ उनके लिए कोई रोमांटिक सरप्राइज प्लान कर सकते हैं. इससे आपका वैलेंटाइन बहुत याद गार बन जायेगा. 

Valentine Day Gifts

  • फीलिंग्स शेयर करें

अपनी फीलिंग्स को एक दूसरे के साथ शेयर कर सकते हैं. आप दोनों एक दूसरे के साथ अच्छा समय बिता सकते हैं. मूवी देखने या कहीं घूमने जाइये. 


  • गिफ्ट्स

वैलेंटाइन डे पर यकीनन आप अपने पार्टनर को कोई ना कोई गिफ्ट देना ही चाहती होंगी। लेकिन वैलेंटाइन डे को यादगार बनाने के लिए आप एक ऐसा तोहफा चुनें. र्केट में कई तरह के ग्रीटिंग्स मिलते हैं। इसके अतिरिक्त आप चॉकलेट्स, हैंड वॉच या कोई भी क्रिएटिव गिफ्ट दे सकते हैं.अपनी और पार्टनर की फोटो फ्रेम बनवा कर भेंट में भी दे सकते हैं.

valentine romantic love proposal

  • मस्ती और फन जरूरी

अपने डेट और साथ को बोरिंग न होने दे इसके लिए जरुरी हैं आप एक दूसरे के साथ फ़्लर्ट भी करते रहिये. एक दूसरे को तंग भी कर सकते हैं. इससे आपके रिश्ते में ज़िंदादिली बनी रहती हैं. 


  • रोमांटिक प्रपोजल

आप अपने पार्टनर को रोमांटिक अंदाज़ मई प्रोपोज़ कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको छत से या पानी के टंकी से खुदने की कोई जरूरत नहीं हैं. आप बहुत ही आसानी से अपनी गर्लफ्रेंड को अच्छे ढंग से प्रोपोज़ कर सकते हैं जो उसके लिए मेमोरेबल बन जाये. 

valentine day dinner and Romantic tips

  • रोमांटिक डिनर

आप अपने गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड के साथ कैंडल नाईट डिनर प् जा सकती/सकते हैं. जरुरी नहीं की आप महंगे रेस्टुरेंट में जाए आप एक दूसरे के मनपसंद जगह भी जा सकते हैं. नाईट आउट या क्लब में भी जा सकते हैं.