सुनील कपूर से बॉलीवुड का विलेन शक्ति कपूर बनने की कहानी

Sunil Kapoor Se Bollywood Ka Villain Shakti Kapoor Banne Ki Kahani

बॉलीवुड जगत का एक ऐसा एक्टर जिसने विलेन से लेकर कॉमेडी हर तरह के रोल को बहुत ही बख़ूबी निभाया. 

Raja Babu Nandu look Shakti Kapoor

Bollywood actor Shakti Kapoor Biography

ये हिंदी सिनेमा के 90 के दशक के सबसे दमदार विलेन में से एक हैं. ये नाम हैं शक्ति कपूर. जिन्होंने अपने फ़िल्मी करियर में बतौर विलेन,कोमेडियन,और सहायक अभिनेता 700 से ज़्यादा फ़िल्मों में काम किया हैं. 


जन्म, परिवार और एजुकेशन 

शक्ति कपूर का जन्म 3 September 1952 को दिल्ली के करोल बाग़ इलाके में एक पंजाबी कपूर परिवार में हुआ था. इनके पिता सिकंदरलाल कपूर दिल्ली के Connaught Place में टेलर की दुकान चलते थे और वो चाहते थे कि शक्ति कपूर उनका बिज़नेस में सहयोग करे लेकिन शक्ति कपूर का मन इस काम में नहीं था. 

शक्ति कपूर ने दिल्ली के किरोड़ीमल कॉलेज से ग्रेजुएशन किया और Film and Television Institute of India से एक्टिंग की क्लास किया. 

Villain Shakti Kapoor Story

फ़िल्मी सफ़र और विलेन शक्ति कपूर बनने की कहानी 

FTII से पढ़ने के बाद शक्ति कपूर को फ़िरोज़ ख़ान साहब ने अपनी फ़िल्म क़ुरबानी में बतौर विलेन कास्ट किया. इसके पीछे की कहानी बहुत ही दिलचस्प हैं. 

"एक बार शक्ति कपूर अपनी गाडी से कहीं जा रहे थे कि अचानक इनकी एक Mercedes कार से इनकी टक्कर हो गई. वो कार थी बॉलीवुड सुपरस्टार फ़िरोज़ ख़ान की. टक्कर के बाद शक्ति कपूर अपने गाड़ी से बाहर आ गए और फ़िरोज़ ख़ान से नुक़सान का पैसा मांगने लगे. फ़िरोज़ ख़ान को बहुत हैरानी हुई और उसी के बाद उन्होंने सोचा कि इस नौजवान को अपनी फ़िल्म क़ुरबानी में बतौर विलेन कास्ट करना सही रहेगा और इस प्रकार इन्हें पहला ब्रेक मिला."


शक्ति कपूर को इसके बाद सुनील दत्त साहब ने अपने बेटे के फ़िल्म रॉकी में बतौर विलेन कास्ट किया लेकिन जब उन्होंने जाना कि शक्ति कपूर का असली नाम सुनील सिकंदरलाल कपूर हैं तो उन्होंने कहा, तुम्हारा नाम एक दमदार विलेन की पर्सनालिटी को सूट नहीं कर रहा है और तुम अपना नाम चेंज कर लो. तब से सुनील कपूर शक्ति कपूर के नाम से मशहूर हो गए. इसके बाद इन्होंने बतौर विलेन और कॉमेडियन लगभग 700 फ़िल्मों में काम किया. 




Shakti Kapoor Real Life Sotry

पर्सनल लाइफ 

शक्ति कपूर ने शिवांगी कोहलपुरी से शादी की थी. इनके दो बच्चे हैं, बेटी श्रद्धा और बेटा सिद्धार्थ कपूर.  शक्ति कपूर बचपन से बहुत ही शरारती थे और इनकी शरारतों की वजह से ही इन्हें बचपन में तीन स्कूलों से निकाल दिया गया था. ये क्रिकेट के बहुत अच्छे खिलाड़ी भी हैं इनका क्रिकेट की वजह से ही किरोड़ीमल कॉलेज में एडमिशन हुआ था. वहां पर टीम के कप्तान की गर्लफ्रेंड से इनकी नजदीकियां बढ़ी और फिर बवाल हो गया और इन्होंने क्रिकेट और लड़की दोनों छोड़ दी थी. 


शक्ति कपूर की फ़िल्में 

शक्ति कपूर ने अपने करियर में लगभग 700 से ज़्यादा फ़िल्मों में काम किया हैं. कुछ में पोस्टिव तो कुछ में नेगेटिव लेकिन दर्शकों ने इनके अभिनय को काफी पसंद किया हैं. 

इनकी चुंनिदा फ़िल्में इस प्रकार हैं. 

  • Hero
  • Himmatwala
  • Mahaan
  • Qayamat
  • Patthar Dil
  • Mera Saathi
  • Karishma Kudrat Ka
  • Masterji
  • Shola Aur Shabnam
  • Khiladi
  • Bol Radha Bol
  • Aankhen
  • Divya Shaktis