मिर्ज़ापुर वेब सीरीज के कालीन भैया को शायद ही आज कोई ऐसा इंसान हो जो नहीं जानता हो.
बॉलीवुड इंडस्ट्री के कालीन भैया यानी पंकज त्रिपाठी ने अपने फ़िल्मी करियर में अब तक 60 फ़िल्मों और 60 से ज़्यादा टेलीविज़न सीरियल में काम किया हैं. पंजक त्रिपाठी आज इंडस्ट्री के मोस्ट डिमांडिंग एक्टर्स में से एक हैं. ये एक ऐसे एक्टर हैं जिन्होंने अपनी बेबाक एक्टिंग स्किल्स के दम पर ये मुकाम हासिल किया हैं. इन्होंने मिर्ज़ापुर, सेक्रेड गेम्स,बरेली की बर्फ़ी, स्त्री जैसे फ़िल्मों में बतौर एक्टर काम किया हैं.
जन्म, परिवार और एजुकेशन
पंकज त्रिपाठी का जन्म 5 September 1976 को बिहार के गोपालगंज जिले के एक छोटे से गाँव बेलसंड में हुआ था. इनके पिता पंडित बनारस त्रिपाठी एक पुजारी और किसान किसान हैं और इनकी माँ का नाम हेमवती देवी हैं. पंकज की पढ़ाई लिखाई पटना में हुआ. इन्होंने हाजीपुर के Institute of Hotel Management में डिग्री ली.
फ़िल्मी डेब्यू और सालों का संघर्ष
साल 2004 में एनएसडी से एक्टिंग में ग्रेजुएशन करने के बाद मुंबई चले गए. इनकी पहली डेब्यू फ़िल्म रन से हुआ, जहाँ पर इन्हें महज़ 5 मिनट का रोल दिया गया. जिसमे इनका "कौवा बिरयानी" वाला डायलाग बहुत फेमस हुआ था. लेकिन इस पांच मिनट के सीन से कालीन भैया बनने में इन्हें 14 साल लग गया.
इस बीच इन्होंने कई सारी फ़िल्मों में छोटे मोटे रोल किये. फिर चाहे वो ओमकारा हो, लक्ष्य हो, रावण, आक्रोश...
लेकिन इनको बतौर एक्टर फेम साल 2012 में बनी फ़िल्म Gangs of Wasseypur से मिला. जिसमें इन्होंने एक कसाई Sultan Qureshi का रोल किया था.
इसके बाद पंजक त्रिपाठी को इनकी एक्टिंग स्किल्स के बल पर कई सारे फ़िल्मों में बतौर अभिनेता काम मिलना शुरू हुआ.
इन्होंने मृदुला से 15 जनवरी 2004 में शादी किया, इनकी एक बेटी हैं.
पंकज त्रिपाठी के अनसुने क़िस्से
- पंकज अपने घर के सबसे छोटे बेटे थे. इनके 5 भाई बहन थे.
- पंकज त्रिपाठी को रन फ़िल्म में सिर्फ 5 मिनट का बिना वो रोल मिला था. जिसका फ़िल्म में कोई नाम नहीं था और आपको जानकर हैरानी होगी कि इस फ़िल्म में आवाज़ इनकी नहीं थी वो डब किया गया था.
- पंकज त्रिपाठी अपने 11वीं क्लास तक खेती करते थे और उन्होंने ये नहीं पता था कि वो एक्टर बनेंगे.
- एनएसडी में ये नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के जूनियर थे और नवाज़ुद्दीन से इनकी अच्छी दोस्ती थी.
- पंकज त्रिपाठी पटना के छात्र राजनीती में भी बहुत ही सक्रिय रहे हैं. जिसके लिए इन्हें जेल भी जाना पड़ा था.
- पंकज त्रिपाठी ने अपने शुरुआती दौर में जूते बेचने का काम भी किया हैं.
- बचपन में पंकज अपने गाँव के नाटक में लड़की बनते थे.
- पंकज त्रिपाठी के पिता चाहते थे कि वो डॉक्टर बने लेकिन उन्होंने मेडिकल इंटर्न्स में फेल हो गए थे.
- एनएसडी में शुरुआत में इन्हें दो बार रिजेक्ट कर दिया गया था. लेकिन तीसरी बार इनका एडमिशन हो गया था.
- एनएसडी में एडमिशन मिलने के बाद इन्होंने अपने पिता जी से कहा था कि यहाँ से निकलने के बाद उन्हें कॉलेज में प्रोफेसर की नौकरी मिल जाएगी तब जाकर इनके पिता जी राज़ी हुए थे.
पंकज त्रिपाठी की फ़िल्में, टीवी सीरियल, वेब सीरीज और अवॉर्ड्स
पंकज त्रिपाठी ने अपने अबतक के करियर में खुल 60 से ज़्यादा फ़िल्मों में काम किया हैं. जिसके लिए इन्हें अवॉर्ड्स भी दिए गए.
फ़िल्म्स
2003
200420052006200720082009
- Shaurya
- Chintu Ji
- Barah Aana
2010
- Valmiki Ki Bandook
- Raavan
- Aakrosh
2011
2012
- Agneepath
- Gangs of Wasseypur – Part 1
- Gangs of Wasseypur – Part 2
- Dabangg 2
2013
- ABCD: Any Body Can Dance
- Rangrezz
- Fukrey
- Anwar Ka Ajab Kissa
- Maazii
- Janta v/s Janardan
- Doosukeltha
2014
2015
- Manjhi – The Mountain Man
- Masaan
- Dilwale
2016
- Nil Battey Sannata
- Global Baba
- Mango Dreams
2017
- Coffee with D
- Anaarkali of Aarah
- Newton
- Gurgaon
- Bareilly Ki Barfi
- Fukrey Returns
- Munna Michael
2018
- Kaalakaandi
- Kaala
- Angrezi Mein Kehte Hain
- Phamous
- Stree
- Harjeeta
- Bhaiaji Superhit
2019
- Luka Chuppi
- The Tashkent Files
- Super 30
- Kissebaaz
- Arjun Patiala
- Drive
2020
- Angrezi Medium
- Extraction
- Gunjan Saxena: The Kargil Girl
- Ludo
- Shakeela
2021
वेब सीरीज
- 2018–2019 Sacred Games
- 2018–present Mirzapur
- 2019Criminal Justice
- 2020Criminal Justice: Behind Closed Doors
- 2020Yours Truly
टीवी सीरियल
- 2005 Time Bomb 9/11
- 2010–11Zindagi Ka Har Rang...Gulaal
- 2010 Powder
- 2015–16Sarojini - Ek Nayi Pehal
अवॉर्ड्स
- Special Mention at the National Film Awards for Newton (Hindi)
- News18 REEL Movie Awards for Best Supporting Actor for Newton
- In 2019 Power Brands honored him with “Power Brand: Industry Trendsetter” at BFJA (Bollywood Film Journalist's Awards)
- iReel Awards for Best Actor - Drama for Mirzapur
- Screen Award for Best Supporting Actor (2018) - Stree
- Zee Cine Award for Best Dialogue (2019) - Stree