फरवरी को हर साल टेडी बियर डे मनाया जाता हैं.
इस दिन प्रेमी प्रेमिकायें एक दूसरे को क्यूट और सुन्दर सुन्दर टेड्डी देते हैं.
वैसे टेडी डे मानाने के पीछे एक बहुत पुरानी कहानी फेमस हैं.
कहा जाता हैं कि 1902 में दो दोस्त थियोडोर टेडी और मिसिसिपी एक बार कई सारे शिकारियों के साथ भालू का शिकार देखने गए थे. वहां पर शिकारियों ने एक बड़े भालू को पकड़ लिया और उसे जान से मारने वाले थे कि उन्हीं में से रुजवेल्ट नाम के एक इंसान ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया और उनसे लड़ाई करके उस भालू की जान बचाई थी. उसके बाद क्लिफोर्ड बेरीमैन नाम के एक कार्टूनिस्ट ने एक भालू के साथ रुजवेल्ट की तस्वीर बनाई थी. जिसके बाद सबको इस कहानी के बारे में पता चला और वो उसी दिन से टेडी डे मनाने लगे.
इस दिन मार्किट में कई तरह के रंग-बिरंगे, छोटे-मोटे बहुत सारे टेडी बियर्स बिकते हैं. जिन्हें कपल्स खरीद कर एक दूसरे को गिफ्ट करते हैं.
टेडी बियर्स गिफ्ट्स बहुत यूज़फुल होते हैं, ये आपके स्ट्रेस को कम करने का काम करते हैं. साथ ही साथ ये बोरियत भी दूर करते हैं.