वैलेंटाइन डे वीक का दूसरा दिन यानी प्रोपोज़ डे जो कि 8 फरवरी को मनाया जाता हैं.
इस दिन आपको अपने पार्टनर को रोमांटिक स्टाइल में प्रोपोज़ करना होता हैं.
वेल, किसी को प्रोपोज़ करना, अपने दिल की बात बताना एक कला हैं और इससे जितने बेहतरीन अंदाज़ में किया जाये उतना ही अच्छा हैं.
तो अगर आप प्रोपोज़ डे के दिन अपने पार्टनर को प्रोपोज़ करना चाहते है तो आप इन टिप्स को ध्यान में रखें.
- सबसे पहले आपको इस बात की जानकारी हो कि आपकी/आपका पार्टनर की मिज़ाज़ का/की हैं. उसे फ़िल्मीं स्टाइल ज़्यादा पसंद हैं या सिंपल?
- बहुत लोग अपने पार्टनर को प्रोपोज़ करने में ज़्यादा जल्दी कर देते हैं, जिससे उनका ठीक से इम्प्रैशन नहीं पड़ता हैं और लड़की भाव नहीं देती. इसलिए इस बात का ध्यान रखना कि अपने पार्टनर को प्रोपोज़ करने से पहले उसे एक अच्छे से कैफ़े में लेकर जाएँ.
- पार्क में किसी को भी प्रोपोज़ न करें. ये अच्छा तरीका नहीं होता हैं और इससे आपके पार्टनर को एम्ब्रॉसिंग फील होगा. इसलिए आप अपने पार्टनर को किसी कैफ़े या रिसोर्ट में प्रोपोज़ करे.
- कई हम बहुत ज़्यादा फ़िल्मी हो जाते हैं जिसकी वजसे से भी कई बार आपका प्रपोजल ठीक से इम्प्रेस नहीं कर पाते हैं.
इसलिए आप अपने पार्टनर को प्रोपोज़ करने से पहले इन सभी बातों को ध्यान में रखें.