Kiss Day पर जानिए अलग अलग Kisses के बारें में.
- Anurag Shukla |
- 01 Feb 2021
वैलेंटाइन डे से एक दिन पहले यानी 13 फरवरी को पूरे विश्व में किश डे मनाया जाता हैं.
किश डे आपके प्रेम को और मज़बूत बनाने का काम करता हैं.डॉक्टर्स की माने तो एक रोमांटिक किश आपकी सारे तनाव को दूर कर सकती हैं और आप खुद भी बहुत रिलैक्स फील करते हैं.इस दिन दुनिया भर में लोग अपने पार्टनर को अलग अलग तरीके से किश करके अपने लव का इज़हार करते हैं.
जानिए तरह तरह के क़िस्सेस के बारे में और साथ ही साथ इन्हें कैसे करते हैं.
इसमें आप अपनी नाक से अपने बिलवेड पार्टनर की नाक को बहुत ही जेंटली टच करते हैं और शरारत के साथ एक दूसरे को अपने करीब खींचते हैं.
ये भी इंटिमेट रिलेशनशिप किश हैं जिमसें आप एक दूसरे को वैम्पायर की तरह वाइल्ड तरीके से किश करते हैं, इसमें आपके शरीर [पर मार्क भी पड़ जाते हैं.
ये भी एक प्रकार की खूब ज़्यादा रोमांटिक किश होती हैं. इसमें आपका सर आपके पार्टनर के ऊपर उल्टे डायरेक्शन से होता हैं और दोनों एक दूसरे के लोअर लिप को चूमते हैं.
ये एक वाइल्ड किश हैं जिसमें आप किश करते समय अपने पार्टनर के लिप को कांट भी सकते हैं लेकिन ध्यान रहे आप धीरे से कांटे नहीं तो पता चले की चले थे किश करने और लिप ही खा लिया.
ये भी बहुत वाइल्ड किश हैं. इसमें आप अपने पार्टनर के गले को चूम सकते हैं. ये किश ज़्यादा तर इंटिमेट रिलेशन शिप के दौरान करते हैं.
ये किश सिर्फ़ लिप्स के किसी एक हिस्से का उसे करके किया जाता हैं. चाहे ऊपर का लिप या नीचे का लिप.
ये एक प्रकार की वाइल्ड किश हैं, इसमें आप अपने पार्टनर के साथ Passionate तरीके से किश करते हैं. इसमें दोनों लिप्स के साथ साथ जीभ का भी भरपूर योगदान होता हैं. इसमें आप अपने जीभ को अपने पार्टनर के मुहं में Strokes करते हुए किश करते हैं.
ये भी एक वाइल्ड किश हैं साथ ही साथ ये जेंटल किश भी हैं. इसमें कान के पोरशन को किश करते हैं.
इसमें आप एक दूसरे के jawline को किश करते हैं.
ये एक नार्मल किश फॉर्मेट हैं जो बहुत ओल्ड डेटेड स्टाइल हैं. इसमें आप एक दूसरे को माथे पर चूमते हैं.