बॉलीवुड के सुपरस्टार फ़िरोज़ ख़ान का जन्म 25 सितम्बर 1939 में बंगलौर में हुआ था. इनके पिता Sadiq Ali Khan Tanoli अफ़ग़ानिस्तान के पठान थे, और इनका माँ ईरान से थी. इनकी पढ़ाई-लिखाई Bishop Cotton Boys' School और St. Germain High School, Bangalore में हुआ. कॉलेज करने के बाद ये 1960 में मुंबई में आ गए और इनकी पहली फिल्म दीदी रही. जिसमें ये दूसरे लीड एक्टर थे.
साल 1960-70 के दशक में इन्होंने कई सारे फ़िल्मों में छोटे छोटे रोल में काम किया साथ ही साथ इन्होंने कई सारी फ़िल्में भी डायरेक्ट किया.
फ़िरोज़ ख़ान ने अपराध, और धर्मात्मा जैसी हिट फ़िल्मों को डायरेक्ट किया. धर्मात्मा हिंदी सिनेमा की पहली ऐसी फ़िल्म थी जिसकी शूटिंग अफ़ग़ानिस्तान में हुई.
धर्मात्मा फ़िल्म हॉलीवुड के द गॉडफ़ादर फ़िल्म से प्रभावित फ़िल्म थी.
इन्होंने कई सारी हिट फ़िल्मों बतौर एक्टर डायरेक्टर काम किया. क़ुर्बानी इनकी सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर हिट फ़िल्मों में से एक हैं.
फ़िरोज़ ख़ान ने Janbaaz, Dayavan, जैसी हिट फ़िल्मों में बेहतरीन काम किया.
इसके बाद ये फ़िल्मों से 11 साल तक ब्रेक ले लिया. इसके बाद इन्होंने अपने बेटे फ़रदीन ख़ान को फ़िल्मों लॉन्च किया और फ़िल्म बनाई प्रेम अगन जिसने एक बार फिर साबित कर दिया कि फ़िरोज़ ख़ान वापस आ गए हैं. साल 2003 में Janasheen फ़िल्म का सफ़ल निर्देशन किया.
साल 2007 में आई कॉमेडी ड्रामा फ़िल्म वेलकम इनकी लास्ट फ़िल्म थी.
27 April 2009 को फ़िरोज़ ख़ान इस दुनिया से चले गए.
अवॉर्ड्स और फ़िल्में
फ़िरोज़ ख़ान एक सफल एक्टर,डायरेक्टर और प्रोडूसर थे. उन्होंने कई सारी हिट फ़िल्मों में बतौर एक्टर, डायरेक्टर काम किया.
जिसके लिए इन्हें कई सारे अवॉर्ड्स से सम्मानित किया गया.
अवॉर्ड्स
- Filmfare AwardsAadmi Aur InsaanBest Supporting Actor
- BFJAAadmi Aur InsaanBest Supporting Actor
- Filmfare Lifetime AchievementFilmfare Lifetime Achievement Award (2001)
- IIFA AwardsJanasheenBest Performance in Negative Role
- Zee AwardLifetime AchievementZee Cine Award for Lifetime Achievement (2008)
- Stardust AwardsPride Of IndustryPride Of Industry (2009)
फ़िल्म्स
1972 Apradh
1975Dharmatma
1980Qurbani
1986Janbaaz
1988Dayavan
1992Yalgaar
1998Prem Aggan
2003Janasheen