बॉलीवुड सिनेमा के हीरो से लेकर कुली नंबर वन, बॉलीवुड इंडस्ट्री के राजा बाबू , कॉमेडियन,डांसर,एक्टर,और पूर्व पोलिटिसियन गोविंदा को कौन नहीं जानता. वो अपने टाइम के सबसे ज़्यादा सफल एक्टर्स में से एक हैं. गोविंदा ने अपने एक्टिंग करियर में 165 से ज़्यादा हिंदी फ़िल्मों में बतौर एक्टर काम किया, साल 1999 बीबीसी के एक रिपोर्ट के मुताबिक ये वर्ल्ड के सबसे महान एक्टर्स में ये दशवें स्थान पर थे.
जन्म, परिवार और एजुकेशन
गोविंदा का पूरा नाम गोविंदा अरूण आहूजा. इनका जन्म बॉलीवुड एक्टर अरूण आहूजा के घर हुआ था. इनके पिता 1940 के दौर के एक्टर थे.
इनकी पढ़ाई लिखाई मुंबई में ही हुई.
फ़िल्मी करियर
गोविंदा की पहली फ़िल्म Ilzaam साल 1986 में आई थी. मिथुन चक्रवर्ती की फ़िल्म डिस्को डांसर का इन पर काफी प्रभाव पड़ा था. जिसके बाद से इन्होंने फ़िल्मों काम शुरू किया.
गोविंदा ने अपने फ़िल्मी सफर में कई सारी हिट फ़िल्मों में बतौर एक्टर काम किया हैं. गोविंदा ने अपने समय के सभी बड़े एक्टर्स के साथ काम किया हैं. फिर वो राजेश खन्ना हो, अमिताभ बच्चन,या फिर धर्मेंद्र.
गोविंदा ने कॉमेडी फ़िल्मों के साथ साथ सीरियस और इमोशनल फ़िल्मों में भी अपना जलवा बिखेरा. फिर वो स्वर्ग हो, हम हो, राजा बाबू, या परदेशी बाबू.
गोविंदा और संजय दत्त की कॉमेडी जोड़ी एक टाइम की हिट जोड़ी रही. इन दोनों ने एक साथ एक और एक ग्यारह, जोड़ी नंबर वन, हसीना मान जाएगी जैसी फ़िल्मों में काम किया.
गोविंदा और डेविड धवन की जोड़ी एक समय की सबसे फेमस जोड़ियों में से एक रही हैं. गोविंदा और कादर ख़ान साहब की जोड़ी सबसे हिट रही. दोनों ने के साथ आँखें, आंखियों से गोली मारे,कुंवारा जैसी कई बड़ी फ़िल्मों में काम किया.