हिंदी सिनेमा के एक ऐसे अभिनेता जिसका नाम पैरेलल सिनेमा या न्यू सिनेमा के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों से लिखा हुआ हैं. ये कोई और नहीं बल्कि मशहूर थिएटर और सिनेमा एक्टर नसीरुद्दीन शाह हैं. इन्होंने एनएसडी से थिएटर्स की पढ़ाई की और रंगमंच में प्रदर्शन करने के बाद ये फ़िल्म जगत में आये.
नसीरुद्दीन शाह को इनके अभिनय के लिए भारत सरकार ने पद्म श्री और पद्म भूषण सी सम्मानित किया.
जन्म, परिवार और शिक्षा
नसीरुद्दीन शाह का जन्म 20 जुलाई 1950 को उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में हुआ था. इनका परिवार मेरठ का रहने वाला था. इनकी पढ़ाई-लिखाई St. Anselm अजमेर और St Joseph's College नैनीताल में हुई. साल 1971 में इन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से अपना ग्रेजुएशन किया और दिल्ली में स्थित एनएसडी में दाखिला लिया. यहां इनकी मुलाक़ात ओम पुरी से हुई और दोनों बहुत अच्छे दोस्त बन गए.
एनएसडी के बाद इन्होंने फ़िल्म और टेलीविज़न इन्सिटिटूटे पुणे से भी पढ़ाई की.
फ़िल्मी करियर और लोकप्रियता
नसीरुद्दीन शाह ने पैरेलल सिनेमा सी अपनी शुरुआत की और इन्होंने छोटे छोटे रोल भी किये. जैसे फिल्म निशांत,आक्रोश,स्पर्श, मिर्च-मसाला,जूनून, अर्ध सत्य और जाने भी दो यारों.
इसके बाद नसीरुद्दीन शाह ने मेनस्ट्रीम सिनेमा की तरफ रुख़ किया और हम पांच, मासूम, कर्मा,त्रिदेव,ग़ुलामी और विश्वात्मा. हालाँकि ये सभी मल्टीस्टारर फ़िल्में थी लेकिन इनके अभिनय को लोगों ने खूब पसंद किया. फ़िल्म मोहरा में इन्होंने बतौर विलेन काम किया.
नसीरुद्दीन शाह ने इसके बाद सरफ़रोश, ए वेडनेसडे जैसी फ़िल्मों में भी बतौर विलेन नज़र आये.
नसीरुद्दीन शाह की फ़िल्में
इन्होंने अपने करियर में 100 से ज़्यादा फ़िल्मों में बतौर एक्टर काम किया हैं.
- Jaane Bhi Do Yaaro
- Katha
- Masoom
- Mandi
- Woh Saat Din
- Ardh Satya
- Paar
- Mohan Joshi Hazir Ho!
- Holi
- Khandhar
- Ghulami
- Trikaal
- Mirch Masala
- Khamosh
- Karma