बॉलीवुड का एक ऐसा एक्टर जिसकी शुरुआत बचपन में रामलीला के में नन्हेंवानर से हुई और आगे चल कर वो बॉलीवुड इंडस्ट्री का मशहूर एक्टर और ख़तरनाक विलेन बना. जिसे पूरा बॉलीवुड ''बैड मैन'' के नाम से जानती हैं. ये कोई और नहीं बल्कि गुलशन ग्रोवर हैं. गुलशन ग्रोवर को बॉलीवुड इंडस्ट्री में हमने अलग अलग अंदाज़ और किरदारों में सिल्वर स्क्रीन पर देखा. ये एक ऐसे एक्टर रहे हैं जिन्होंने पॉजिटिव,कॉमिक, इमोशनल और नेगेटिव हर तरह की भूमिका में अपना जलवा क़ायम रखा. बॉलीवुड में कई विलेन आये और गए लेकिन गुलशन ग्रोवर की जगह नहीं ले पाए.
जन्म, परिवार और एजुकेशन
गुलशन ग्रोवर का जन्म 21 सितम्बर 1955 में दिल्ली में हुआ. इनकी शुरुआती पढ़ाई लिखाई यहीं से गवर्नमेंट स्कूल में हुई. इनके पिता दिल्ली के रामलीला में राइटर थे और साथ ही साथ अभिनय भी करते थे.
फ़िल्मी करियर और Bad Man बनने का सफ़र
एक्टिंग की दुनिया में इनकी शुरुआत बचपन में ही रामलीला में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट ही शुरू हो गया था. इसके बाद ये अपने कॉलेज में थिएटर्स और प्लेज़ में हिस्सा लेते थे. 12th की पढ़ाई करने के बाद ये दिल्ली यूनिवर्सिटी के श्री राम कॉलेज ऑफ़ आर्ट्स एंड कॉमर्स में बी कॉम की पढ़ाई करने के लिए एडमिशन लिया और फिर ड्रामा में एक्टिंग शुरू की.
इसके बाद इन्होंने मुंबई शहर का रुख़ किया और यहाँ से FTII के फेमस प्रोफेसर रोशन तनेजा ने अपना खुदका एक्टिंग इन्सिटिटूटे खोला और उन्हीं के साथ इन्होंने एक्टिंग भी सीखी एयर बतौर अस्सिटेंट टीचर कई सारे एक्टर्स किड्स को पढ़ाया भी फिर वो संजय दत्त हो, कुमार गौरव या फिर गोविंदा जैसे एक्टर्स को ट्रेनिंग दी. इसके बाद अनिल कपूर के पिता और फेमस डायरेक्टर सुरेंद्र कपूर ने इन्हें देखा और इनकी मेहनत को देखते हुए इन्हें हम पांच फ़िल्मी में एक छोटा सा रोल ऑफर किया. इसके बाद ये फ़िल्मों में काम करने लगे.
धीरे धीरे ये फ़िल्मों अपने समय के बेहतरीन विलेन के साथ भी स्क्रीन साझा किया जैसे, प्राण साहब, अमरीश पुरी और रज़ा मुराद.
फ़िल्में और बायोग्राफी
इन्होंने तकरीबन 400 से ज़्यादा फ़िल्मों बतौर एक्टर काम किया. इसके साथ साथ ये कुछ हॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया. गुलशन ग्रोवर ने अपनी ऑटोबायोग्राफी ''Bad Man'' के नाम से ही लिखी हैं.
- Hum Paanch
- Bulundi
- Rocky
- Sadma
- Avtaar
- MashaalMunna
- Andar Baahar
- Insaaf Kaun Karega
- Sohni Mahiwal
- Saamri
- Aag Ke Sholay
- Veerana
- Khatron Ke Khiladi
- Ram Lakhan
- Love Love Love
- Doodh Ka Karz
- Izzat
- Saudagar