कहानी अमृता सिंह की

Story of Actress Amrita Singh

ये कहानी हैं इंडियन सिनेमा की ख़ूबसूरत और बेहतरीन अदाकारा, बॉलीवुड के नवाब सैफ़ अली ख़ान की पहली पत्नी अमृता सिंह की. अमृता सिंह ने 80 के दशक की सबसे बेहतरीन और फेमस एक्ट्रेस में से एक हैं. इन्होंने बेताब और मर्द जैसी फ़िल्मों में अच्छा अभिनय किया और इन्हीं फ़िल्मों से इन्हें लोकप्रियता भी मिली. 

Happy birthday Amrita Singh

जन्म,परिवार और एजुकेशन 

अमृता सिंह का जन्म 9 February 1958 को वेस्ट पाकिस्तान में हुआ था. इनकी माँ एक मुस्लिम थी और पिता एक पंजाबी सिख जाट थे. इनका पूरा नाम अमृता सिंह विक्र हैं. इनकी माँ रुख़्साना सुल्ताना पूर्व पी एम संजय गाँधी की पॉलिटिकल असोसिएट थीं और इनके पिता शिविंदर सिंह विक्र आर्मीऑफिसर थे. अमृता सिंह महान लेखक खुशवंत सिंह की भतीजी हैं. ये दिलीप कुमार साहब की दूर की रिश्तेदार लगती हैं. बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख ख़ान अमृता के बचपन के दोस्त हैं. इन दोनों की अम्मियाँ एक दूसरे को जानती थी. 

अमृता की पढ़ाई-लिखाई मॉर्डन स्कूल दिल्ली से हुई. 

फ़िल्मी करियर और ब्रेक 

साल 1983 में धमेंद्र के बेटे सुन्नी देओल के साथ अमृता ने फ़िल्म बेताब से अपना डेब्यू किया. ये फ़िल्म हिट रही और इन दोनों की जोड़ी को लोगों के खूब पसंद किया. इसके बाद 1984 में आई फ़िल्म मर्द में ये अमिताभ बच्चपन के साथ दिखाई दी ये फ़िल्मी सुपरहिट रही और इसके बाद इनका फ़िल्मी करियर चल पड़ा. अमृता ने एक के बाद एक बेहतरीन फ़िल्मों में काम किया. 

इन्होंने संजय दत्त, राज बब्बर, अनिल कपूर जैसे बड़े एक्टर्स के साथ भी काम किया. अमृता ने पॉजिटिव रोल के साथ साथ कॉमेडी और नेगेटिव रोल में भी दिखाई दी. फिर वो फ़िल्म आईना हो या राजू बन गया जेंटलमैन. 


Amrita Singh Saif Ali Khan

पर्सनल लाइफ 

इसी बीच उस समय के राइजिंग स्टार सैफ़ अली ख़ान से इनको इश्क़ हो गया और दोनों का प्यार इतना परवान चढ़ा की दोनों ने शादी कर ली. सैफ़ अली ख़ान अमृता से 12 साल छोटे थे. 

इसके बाद अमृता ने फ़िल्मों से ब्रेक ले लिया और इन दोनों की शादी 13 साल तक चली और इसके बाद दोनों का तलाक़ हो गया. इनके दो बच्चें हैं. बेटी सारा अली ख़ान जो हूबहू इनकी जैसी दिखती हैं और बेटा इब्राहिम अली सैफ़ की तरह दिखता हैं. बेटी भी फ़िल्मों में काम करती हैं और वो सुशांत सिंह राजपूत के साथ फ़िल्म केदारनाथ में नज़र आई थी. 

अमृता की फ़िल्में 

अमृता ने एक बार फिर फ़िल्मों में कमबैक किया और उन्होंने करैक्टर आर्टिस्ट की भूमिका में कई सारी फ़िल्में की. फिर वो 2 स्टेट हो, अ फ्लाइंग जेट, औरंगज़ेब, कलयुग और शूट आउट एट लोखंडवाला. 

  • Betaab
  • Sunny
  • Duniya
  • Saaheb
  • Mard
  • Mera Dharam
  • Chameli Ki Shaadi
  • Kala Dhanda Goray Log
  • Karamdaata
  • Naam
  • Naam O Nishan
  • Khudgarz
  • Thikana
  • Mulzim
  • Kabzaa
  • Tamacha
  • Shukriyaa
  • Waaris
  • Charnon Ki Saugandh
  • Agnee
  • Sachai Ki Taqat
  • Hathyar
  • Galiyon Ka Badshah
  • Ilaaka
  • Batwara
  • Toofan
  • Jaadugar
  • Veeru dada
  • Karishma Kali Kaa
  • Maut Ke Farishtey
  • Aag Ka Dariya
  • Kroadh
  • CID
  • Sadhu Sant
  • Paap Ki Aandhi
  • Dharam Sankat
  • Akayla
  • Rupaye Dus Karod
  • Pyaar Ka Saaya
  • Raju Ban Gaya Gentleman
  • Suryavanshi
  • Kal Ki Awaz
  • Dil Aashna Hai
  • Aaina
  • Rang
  • 23rd March 1931: Shaheed
  • Kalyug
  • Shootout at Lokhandwala
  • Dus Kahaniyaan
  • Kajraare
  • Aurangzeb
  • 2 States
  • A Flying Jatt
  • Hindi Medium
  • Badla