आज 9 फरवरी 2021 को बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर,डायरेक्टर राज कपूर साहब के छोटे बेटे राजीव कपूर का हार्ट अटैक पड़ने से निधन हो गया. पिछले साल 2020 मे ही इनके बड़े भाई ऋषि कपूर की मृत्यु हो गई थी.
राजीव कपूर हिंदी सिनेमा के एक बेहतरीन एक्टर और प्रोडूसर थे. उन्होंने साल 1983 में एक जान हैं हम फ़िल्म से अपना फ़िल्मी डेब्यू किया था. इनके दोनों बड़े भाई रणधीर कपूर और ऋषि कपूर बॉलीवुड के महान एक्टर रहे हैं. वेटरन एक्टर शम्मी कपूर और शशि कपूर इनके चाचा थे.
जन्म और पढ़ाई-लिखाई
इनका जन्म 25 अगस्त 1962 को मुंबई में हुआ था. इनके पिता का नाम राज कपूर और माँ का नाम कृष्णा कपूर था. इनकी पढ़ाई-लिखाई चेम्बूर में हुआ.
ये अपने घर में सबसे छोटे थे इनकी दो भाई थे.
फ़िल्मी करियर और डेथ
साल 1985 में अपने पिता और महान एक्टर डायरेक्टर राज कपूर के निर्देशन में बनी फ़िल्मी राम तेरी गंगा मैली में इन्होंने लीड रोल निभाया था, फ़िल्म हिट रही और इनका करियर चल पड़ा. इसके बाद इन्होंने बहुत सारी फ़िल्मों में बतौर एक्टर काम किया. साल 1990 में राजीव ने फ़िल्मों से सन्यास ले लिया और प्रोडूसर बन गए. अपने बड़े भाई ऋषि कपूर की फ़िल्मी हिना को इन्होंने ने प्रोडूस किया जबकि इस फ़िल्म को इनके दूसरे बड़े भाई रणधीर कपूर ने डायरेक्ट की थी.
साल 2001 में इन्होंने शादी कर ली और इनकी वाइफ एक आर्किटेक्चर हैं.
9 फरवरी को इनको हार्ट अटैक आया और हॉस्पिटल पहुँचते ही डॉक्टर ने इन्हें मृत करार दिया. इनके बड़े भाई रणधीर और ऋषि कपूर की पत्नी नीतू कपूर ने ट्वीट करके जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की.
राजीव कपूर की फ़िल्में
राजीव कपूर ने अपने करियर में बहुत कम और चुंनिंद फ़िल्मों में काम किया. इनका फ़िल्मी करियर इनके भाई और चाचा की तरह लम्बें समय तक नहीं चला.
इनकी कुछ फ़िल्में निम्न हैं...
- Zimmedaaar
- Naag Nagin
- Shukriyaa
- Hum To Chale Pardes
- Zalzala
- Preeti
- Angaarey
- Lover Boy
- Ram Teri Ganga Maili
- Zabardast
- Lava
- Mera Saathi
- Aasmaan
- Ek Jaan Hain Hum