ये दास्ताँ हैं बॉलीवुड के कपूर ख़ानदान के चश्मों चिराग़, महान एक्टर, डायरेक्टर और प्रोडूसर राज कपूर के पोते और लेजेंड्री एक्टर ऋषि कपूर के बेटे रनबीर राजकपूर की. जिसे पूरा बॉलीवुड रनबीर कपूर के नाम से जानती हैं.
रनबीर कपूर आज बॉलीवुड के टॉप पेड एक्टर्स में से एक हैं. फ़िल्म संजू में संजय दत्त की भूमिका निभाने के बाद इन्हें ऑन स्क्रीन संजू के नाम से भी जाना जाता हैं. रनबीर कपूर एक बेहतरीन एक्टर हैं, जिनकी काबिलियत और एक्टिंग स्किल्स ने ये साबित कर दिया हैं कि ये आने वाले टाइम में अपने दादा और पापा से ज़्यादा फेमस होंगे और नाम कमायेंगे.
जन्म, परिवार और एजुकेशन
रनबीर कपूर का पूरा नाम रनबीर राज कपूर हैं जो की इनके दादा के असली नाम पर ही रखा गया. इनका जन्म 28 सितम्बर 1982 में मुंबई में बॉलीवुड के महान अभिनेता ऋषि कपूर और अभिनेत्री नीतू कपूर के घर हुआ था. इनके पैरेंट्स हिंदी सिनेमा के बेहतरीन एक्टर थे. ये कपूर ख़ानदान में पैदा हुए, इनके परदादा पृथ्वी राज कपूर एक महान एक्टर थे. जबकि इनके दादा राजकपूर इंडियन सिनेमा के ग्रेटेस्ट शोमैन थे, इनके दादा के भाई शशि और शम्मी कपूर दोनों ग्रेट एक्टर थे. साथ ही साथ इनकी माँ, इनके पापा, इनके चाचा रणधीर, और राजीव कपूर दोनों बेहतरीन एक्टर थे. इनकी एक बहन हैं ऋद्धिमा कपूर और बॉलीवुड की एक्ट्रेस करिश्म और करीना कपूर ख़ान दोनों इनकी कजिन सिस्टर हैं.
रनबीर कपूर की पढ़ाई- लिखाई मुंबई से शुरू हुई और इसके बाद इन्होंने न्यू यॉर्क के School of Visual Arts और Lee Strasberg Theatre and Film Institute से एक्टिंग की पढ़ाई की.
फ़िल्मी सफ़र और स्टारडम
रनबीर कपूर ने मशहूर बॉलीवुड डायरेक्टर संजय लीला बंसाली के साथ उनकी फ़िल्म ब्लैक में बतौर अस्सिटेंट डायरेक्टर काम किया. उन्होंने एक बार बताया था कि इसके पीछे का रीज़न ये था की संजय मुझे बॉलीवुड में बतौर एक्टर लॉन्च कर दे. रनबीर ने ये भी बताया की सेट पर सुबह 7 बजे से अगली सुबह 4 बजे तक सफाई करते थे जिसके लिए उन्हें मार और गलियां भी पड़ती थी.
इसके बाद साल 2007 में रनबीर को संजय लीला बंसाली ने अपनी फ़िल्म सावरिया में बतौर लीड एक्टर काम किया. इसमें इनके साथ सोनम कपूर ने भी फ़िल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया. फ़िल्म तो बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली लेकिन रनबीर को ब्रेक मिलना शुरू हो गया. इन्होंने इसके बाद वेक साइड, बचना ए हसीनो, अज़ाब प्रेम की गज़ब कहानी और राजनीती जैसी फ़िल्मों में बतौर लीड और सपोर्टिंग एक्टर काम किया.
रनबीर कपूर को ओवरनाइट फेम साल 2011 में आई बेहतरीन डायरेक्टर इम्तिआज़ अली की फ़िल्म रॉकस्टार में जनार्दन, जॉर्डन, जाखर का रोल करने के बाद मिली. ये फ़िल्मी बॉक्स ऑफिस पर हिट रही और रनबीर को बेस्ट एक्टर ऑफ़ द ईयर का अवॉर्ड दिया गया. इस फ़िल्म के लिए रनबीर ने दिल्ली के प्रीतमपुरा इलाके में एक जाट परिवार में कुछ वक़्त भी बिताया, साथ ही साथ इन्होंने ए आर रहमान से गिटार भी सीखी.
रनबीर कपूर ने साल 2012 में बर्फी फ़िल्म में काम कमर्सिअलि सक्सेसफुल रही. इसके बाद ये जवानी हैं दीवानी में इनके एक्टिंग को खूब पसंद किया गया और फ़िल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की.
लेकिन इसके बाद संजू से पहले रनबीर स्टारर फ़िल्में बॉक्सऑफिस पर चली नहीं ये बात और रही कि इनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया गया. फिर वो जग्गा जासूस हो, बॉम्बे वेलवेट, तमाशा, या बेशर्म.
साल 2018 में आई फ़िल्म संजू ने एक बार फिर से रनबीर को फेमस कर दिया. फ़िल्म में इनकी एक्टिंग इतनी जबरदस्त हैं कि ऐसा लगता हैं की सच में संजय दत्त हो.
रनबीर कपूर इस समय अपने आने वाले प्रोजेक्ट ब्रह्मास्त्र और शमशेरा की शूटिंग में बिजी हैं.
पर्सनल लाइफ और प्ले बॉय ऑफ़ बॉलीवुड
रनबीर का जन्म भले ही एक बहुत ही नामी ख़ानदान में हुआ था लेकिन इनका बचपन बहुत सारी मुसीबतों और तकलीफों से भरा रहा. रनबीर कपूर ने एक बार मीडिया में बताया था कि, ''बचपन में ये अपने मम्मी-पापा के झगड़ों से बहुत परेशान रहते थे. रात रात भर अपने सर को अपने घुटनों में छुपा कर सुबह तक उनके शांत होने का वेट करता था.'' 10th स्टैंडर्ड तक रनबीर और ऋषि कपूर के रिश्ते बहुत अच्छे नहीं थे, और ये मम्मी से ज़्यादा क्लोज़ थे.
इसके बाद 10th के बाद ये अपने पापा के साथ उनकी फ़िल्म आ अब लौट चले में उनकी हेल्प करने के लिए गए और वही पर इनके रिश्तों में थोड़ी सी नज़दीकियां बढ़ी. रनबीर कपूर को Nasal Septum Deviation Disease है जिसकी वजह से वो जल्दी जल्दी बोलते और खाना कहते हैं. साथ ही इस बीमारी की वजह से वो स्मेल या फ्रैगरेंस को पहचना नहीं पाते हैं. उनकी स्मेल्लिंग सेंस बहुत लो हैं.
रनबीर कपूर बॉलीवुड के सबसे हैंडसम प्ले बॉय हैं. जिनका तकरीबन उनकी हर को-एक्ट्रेस के साथ लिंक अप रहा हैं और यही नहीं उनका कई के साथ बहुत लम्बा रिलेशनशिप भी रहा. सबसे पहले फ़िल्म सावरिया के सेट पर इनकी कोस्टार रही सोनम कपूर से इनका रेशनशिप रहा उसके बाद दोनों अलग हो गये. इसके बाद बचना ए हसीनों के सेट पर इनकी मुलाकात दीपिका से हुई और दोनों का एक लम्बा रेलशनशिप चला लेकिन कुछ सालों बाद दोनों अलग हो गए. इसके बाद कटरीना कैफ़ और श्रुति हसन के साथ भी इनके लिंकअप की ख़बरें आई.
अभी ये बॉलीवुड की खूबसूरत और क्यूट एक्ट्रेस आलिआ भट्ट को डेट कर रहे हैं और मीडिया सूत्रों के मुताबिक दोनों शादी भी कर सकते हैं.