सुपरस्टार जितेंद्र की कहानी

Superstar Jeetendra Biography

बॉलीवुड सिनेमा के सुपरस्टार जितेंद्र  कपूर एक ऐसे एक्टर हैं जिन्होंने सोलो लीड से लेकर मल्टीस्टारर फ़िल्मों में बतौर अभिनेता काम किया. हिंदी सिनेमा में इनकी पहचान एक ऐसे हीरो के रूप में हैं जसका डांस स्टाइल सबसे हटके था. जितेंद्र ने हिम्मतवाला, नागिन,संजोग और औलाद जैसी फ़िल्मों में काम किया. 

ये बालाजी टेलीफिल्म्स कंपनी के चेयरमैन भी हैं. 

Jeentendra Biography

जन्म, परिवार और एजुकेशन 

इनका जन्म 7 April 1942 को पंजाबी खत्री परिवार में हुआ था. इनके बच्चपन का नाम रवि कपूर था. जितेंद्र ने मुंबई के St. Sebastian's Goan High School से पढ़ाई की और वहीं पर इनकी मुलाक़ात बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना से हुई. ये दोनों कॉलेज टाइम से ही एक दूसरे के अच्छे दोस्त थे. 

फ़िल्मी  करियर और पर्सनल लाइफ 

साल 1964 में वी शांताराम की फ़िल्म बूँद जो बन गए मोती ने इन्होंने अपना एक्टिंग डेब्यू किया और फ़िल्म फ़र्ज़ करने के बाद इन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. इन्होंने  Majaal, Justice Chaudhury, Mawaali , और Tohfa जैसी फ़िल्मों बेहतरीन अभिनय किया. 

जितेंद्र ने शोभा कपूर से शादी की. इनके दो बच्चें हैं, बेटी एकता कपूर और बेटा तुषार कपूर.  दोनों फ़िल्म इंडस्ट्री में अच्छे ख़ासे मुक़ाम पर हैं. इनकी शुरुआती लिंकअप की ख़बरें हेमा मालिनी के साथ थी लेकिन दोनों की शादी नहीं हो पाई. 

Alamy Indian Bollywood film actor, Jeetendra

जितेन्द्र की की फ़िल्में और अवॉर्ड्स 

जितेंद्र को साल 2003 में Filmfare Lifetime Achievement Award और 2006 में  Screen Lifetime Achievement Award से नवाज़ा गया. इन्हें बेहतरीन एक्टिंग के लिए समय समय कई बार सम्मानित किया गया हैं. 

फिल्म्स 

  • Navrang
  • Geet Gaya Patharon Ne
  • Gunahon Ka Devta
  • Farz
  • Boond Jo Ban Gayee Moti
  • Parivaar
  • Suhaag Raat
  • Aulad
  • Mere Huzoor
  • Dharti Kahe Pukarke
  • Do Bhai
  • Remade in Tamil 
  • Jeene Ki Raah
  • Badi Didi
  • Jigri Dost
  • Anmol Moti
  • Vishwas
  • Waris
  • The Gold Medal
  • Khilona
  • Maa Aur Mamta
  • Himmat
  • Jawab
  • Humjoli
  • Mere Humsafar
  • Naya Raasta

अवॉर्ड्स 

  • In 1998  Guest of Honour Award at the 18th Ujala Cinema Express Awards
  • In 2000   Lifetime Achievement Award in film personalities
  • In 2002    Lifetime Achievement Award at the Zee Gold Bollywood Movie Awards in New York
  • In 2003    Filmfare Lifetime Achievement Award
  • In 2004   "Legend of Indian Cinema" Award at Atlantic City (United States)
  • In 2005    Screen Lifetime Achievement Award
  • In 2008    Sansui Television Lifetime Achievement Award
  • In 2012    Zee Cine Award for Lifetime Achievement
  • In 2012    Lions Gold Awards: Most Evergreen Romantic Hero