ये दास्ताँ हैं हिंदी सिनेमा के बेहतरीन लेजेंड्री एक्टर और मशहूर कॉमेडियन जॉनी वॉकर साहब की. इन्होंने बॉलीवुड में कॉमेडी को एक नया आयाम दिया. इनके लिए वेटरन एक्टर गुरूदत्त साहब अपनी स्क्रिप्ट चेंज कर देते थे. मोहम्मद रफ़ी साहब ने इनके लिए बेहतरीन गीत गए. जॉनी वॉकर साहब ने 300 से ज़्यादा हिंदी फ़िल्मों में बतौर एक्टर काम किया. इनका असली नाम बदरुद्दीन जमालुद्दीन काज़ी था. जॉनी वॉकर का जन्म 11 नवम्बर 1926 को इंदौर में हुआ था. इनके पिता एक मिल में काम करते थे लेकिन मिल बंद हो जाने की वजह पूरा परिवार मुंबई चला आया.
शुरुआती जीवन और फ़िल्मी सफर
जॉनी वॉकर घर की परिस्थिति को देखते हुए कई सारे छोटे मोटे काम किये, जैसे आइस क्राइम बेचना, कैंडी बेचना, फल और सब्ज़ी बेचना और स्टेशनरी चलना.
इसके बाद इनको नौकरी मिली बस कंडक्टर की. इस काम में ये बहुत ही बेहतरीन तरीके से टिकट बेचते और साथ ही लोगों का मनोरंजन भी करते. एक बार इस बस में इनकी मुलाक़ात मशहूर एक्टर बलराज साहनी से हुई, उन्होंने जॉनी को देखा और उनसे कहा , तुम गुरूदत्त से जाकर मिलो उसे तुम जैसे एक्टर की ही तलाश हैं. इसके बाद ये गुरूदत्त के ऑफिस पहुँच गए उनसे मिलने और गुरूदत्त ने इन्हें एक शराबी की एक्टिंग करने के लिए कहा. इनकी एक्टिंग को देखकर गुरूदत्त साहब ने इनका नाम बदरुद्दीन जमालुद्दीन काज़ी से बदलकर अपनी पसंदीदा विष्की का ही नाम जॉनी वाकर रख दिया.
इसके बाद इन्होंने एक के बाद एक बेहतरीन फ़िल्मों में ये बतौर कॉमेडियन नज़र आये. एक ऐसे कॉमेडियन थे जिनके लिए महान म्यूजिक डायरेक्टर ओपी नय्यर ने गाने कम्पोज़ किये और बेहतरीन सिंगर मोहम्मद रफ़ी ने उनको अपनी आवाज़ दी.
जॉनी वॉकर बेहतरीन कॉमेडियन नूर मोहम्मद यानी चार्ली से बहुत प्रेरित थे और उनकी स्टाइल को और आगे बढ़ाते हुए उन्होंने अपनी फ़िल्मी करियर की शुरुआत उन्हीं की कॉपी करके किया.
29 जुलाई 2003 को जॉनी वॉकर साहब इस दुनिया से रुख़्सत हो गए. लेकिन बॉलीवुड में अपने एक्टिंग स्किल्स और कॉमेडी के लिए हमेशा याद किये जायेंगे.
इनकी कुछ बेहतरीन फ़िल्में..................
- Baazi
- Jaal
- Aandhiyan
- Baaz
- Aag Ka Dariya
- Humsafar
- Thokar
- Lal Pari
- Barati
- Shaheed-e-Azam
- Munna
- Aar Paar
- Taxi Driver
- Bahu
- Chhora Chhori
- Marine Drive
- Char Paise
- Albeli
- Devdas
- Jashan
- Jawab
- Joru ka Bhai
- Mr. & Mrs. '55
- Milap
- Mast Qalandar
- Miss Coca Cola
- Musafirkhana
- Shahi Mehmaan
- Railway Platform
- Shahzada