नाना पाटेकर बायोग्राफी

Superstar Nana Patekar Biography

ये कहानी हैं वेलकम फ़िल्म के उदय शेट्टी की. जिन्हें बॉलीवुड इंडस्ट्री और पूरी दुनिया नाना पाटेकर के नाम से जानती है. नाना पाटेकर बॉलीवुड के उन एक्टर्स में से हैं जो हर किरदार को एक अलग ढंग से निभाते हैं. नाना पाटेकर इमोशनल, एक्शन, और कॉमेडी से भरे हर किरदार को को बखूबी निभाया हैं. नाना पाटेकर  एक बेहतरीन एक्टर होने के साथ साथ एक राइटर और फ़िल्म मेकर भी हैं. इन्होंने हिंदी के साथ साथ मराठी फ़िल्मों में भी काम किया हैं. 

Welcome Nana Patekar Uday Shetty Biography

जन्म, परिवार और एजुकेशन 

नाना पाटेकर का जन्म 1 जनवरी 1951 को महाराष्ट्र के रायगढ़ के मुरुद -जंजीरा में हुआ था. इनका नाम विश्वनाथ पाटेकर है, और इनके पिता दिनकर पाटेकर एक टेक्सटाइल प्रिंटिंग बिज़नेस मैन थे और इनकी माँ का नाम संजना बाई पाटेकर था.  नाना पाटेकर ने  Sir J.J. Institute of Applied Art मुंबई से अपनी पढ़ाई की. नाना पाटेकर एक बेहतरीन स्केच आर्टिस्ट भी हैं और पुलिस के कुछ अपराधियों के स्केच बना देते थे. 


फ़िल्मी करियर और सफलता 

नाना पाटेकर फ़िल्मों में आने से पहले एक एडवरटाइजिंग एजेंसी के लिए काम करते थे और ये फ़िल्मों में इस लिए आये क्योंकि मशहूर फ़िल्म अभिनेत्री स्मिता पाटिल इनकी दोस्त थी और इन्हें पुणे से जानती थी. इन्हीं के कहने पर ये फ़िल्मों में आये. नाना पाटेकर रंगमंच से भी जुड़े रहे और इन्होंने ड्रामा में भी काम किया. 

शुरुआती दौर में ये विलेन और छोटे मोटे किरदार में नज़र आते रहे लेकिन मीरा नैयर की फ़िल्म सालम बॉम्बे के बाद इनका सिक्का चल गया और ये मेनस्ट्रीम सिनेमा में एक उभरते हुए कलाकार बनकर उभरे. 

इन्होंने बतौर एक्टर और विलेन भी काम किया. इनकी फ़िल्म क्रांतिवीर ने इन्हें सबका चाहिता बना दिया. इसके बाद तिरंगा, ग़ुलाम ए मुस्तफ़ा ,वजूद, कोहराम,शक्ति और राजनीति जैसी फ़िल्मों में बतौर सपोर्टिंग एक्टर नज़र आये. 

Actor Nana Patekar

अवॉर्ड्स और फ़िल्में 

नाना पाटेकर को इनकी फ़िल्मों के लिए नेशनल और फ़िल्म फेयर दोनों से नवाज़ा गया. 

  • 1990National Film Award for Best Supporting ActorParinda
  • 1995National Film Award for Best Actor                     Krantiveer
  • 1997National Film Award for Best Supporting ActorAgni Sakshi

इनकी कुछ चुंनिंदा फ़िल्में

  • Raju Ban Gaya Gentleman
  • Angaar
  • Tirangaa
  • Krantiveer
  • Yeshwant
  • Yugpurush
  • Wajood
  • Kohram
  • Vadh
  • Shakti: The Power
  • Bhoot
  • Darna Mana Hai
  • Aanch
  • Ab Tak Chhappan
  • Apaharan
  • Bluffmaster!
  • Taxi No. 9211
  • Welcome
  • Paathshaala
  • Raajneeti
  • Kamaal Dhamaal Malamaal
  • The Attacks of 26/11
  • Hungame Pe Hungama
  • Ab Tak Chhappan 2
  • Welcome Back
  • The Jungle BookShere Khan (voice)Hindi dub
  • Wedding Anniversary
  • Golmaal Again