ये कहानी हैं मुंबई के एक छोटे से इलाके में रहने वाले गुंडे की जो बना गया हिंदी सिनेमा का सुपरस्टार. जिसे पूरी इंडस्ट्री जग्गू दादा के नाम से जानती हैं. इनका नाम जैकी श्रॉफ जिन्होंने बॉलीवुड में 40 साल तक अपने अनोखे अंदाज़ से राज किया. इन्होंने इन 40 सालों 13 भाषों में 220 से ज्यादा फ़िल्मों में बतौर एक्टर और सपोर्टिंग एक्टर काम किया. जग्गू दादा ने अपने करियर में कमर्सिअल फ़िल्मों के साथ साथ पपैरलल सिनेमा में भी काम किया.
जन्म, परिवार और एजुकेशन
इनका जन्म 1 फरवरी 1957 में बॉम्बे में एक गुजराती परिवार में हुआ. इनका असली नाम जय किशन काकूभाई श्रॉफ हैं. इनके पिता काकूभाई हरिभाई श्रॉफ एक ज्योतिषी थे और इनकी माँ टर्की कज़ाकिस्तान की थी. जब ये 11 साल के थे तभी इन्होंने पढ़ाई छोड़ दी क्योंकि इनके परिवार के पास पैसे नहीं थे और इन्होंने एक ट्रेवेल कंपनी में काम करना शुरू किया.
फ़िल्मी करियर और स्टारडम
जैकी श्रॉफ के फ़िल्मों में आने के पीछे एक अलग कहानी हैं, एक बार एवरग्रीन एक्टर देव आनंद अपनी फ़िल्म की शूटिंग कर रहे थे तब उनहोंने देखा की एक लोकल गुंडा वहां पर बहुत ही रौब में खड़ा हैं और इसके बाद उन्होंने जाकी को अपनी फ़िल्म स्वामी दादा में छोटी सी भूमिका में कॉस्ट किया. ये क़िस्सा ये भी हैं कि एक बार ये बस स्टैंड पर खड़े थे तभी एक आदमी ने इन्हें मॉडलिंग करने की सलाह दी और इन्हें एक मॉडलिंग एजेंसी के पास ले गया और यहीं से इनका फ़िल्मी करियर शुरू हुआ.
इसके बाद 1983 में सुभाष घई ने इन्हें बतौर लीड एक्टर फ़िल्म हीरो में मीनाक्षी शेषधारी के साथ कॉस्ट किया और ये फ़िल्म हिट साबित हुई. इसके बाद इन्होंने सुभाष घई के साथ कई और फ़िल्मों में काम किया जैसे, अंदर बाहर, जानू और युद्ध. इसके बाद इन्होंने बतौर सपोर्टिंग रोल कई सारी हिट फ़िल्मों में काम किया जैसे कर्मा, राम लखन, दहलीज़,अंगार, सौदागर, सपने सजन के, गर्दिश, ख़लनायक, रंगीला, बॉर्डर और शपथ. जैकी श्रॉफ और अनिल कपूर की जोड़ी लोगों को खूब पसंद आई.
पर्सनल लाइफ और फ़िल्में
जैकी श्रॉफ ने फेमस मॉडल और स्कूल टाइम की गर्लफ्रेंड आयशा दत्त से शादी की. इन्होंने आयशा के बर्थडे पर यानी 5 जून 1987 को एक दूसरे से शादी की. इनके दो बच्चें हैं, बेटा टाइगर श्रॉफ जो की बॉलीवुड में एक्टर हैं और बेटी कृष्णा श्रॉफ.
जैकी श्रॉफ की कुछ फ़िल्में......
- Roop Ki Rani Choron Ka Raja
- Gardish
- Shatranj
- 1942: A Love Story
- Trimurti
- Milan
- Dushmani: A Violent Love Story
- God and Gun
- Rangeela
- Jeene Do
- Baap Numbri Beta Dus Numbri
- Doodh Ka Karz
- Tridevn